08/08/2012 वेब सिटी के लेआउट को मिली हरी झंडी
नोएडा। सेक्टर-25ए एवं 32 में वेब सिटी के लेआउट को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। भवन प्रकोष्ठ के प्रभारी वी ए देव पुजारी की ओर से कल कंपनी को पत्र भेज कर इसकी सूचना दी गई है। वेब के लेआउट को पास करने के साथ ही कुछ शर्ते भी लगाई गई हैं।
जिसमें सीवेज को प्राधिकरण की सीवेज के साथ इंटीग्रेटेड करने केे लिए जल, सीवर, ड्रेनेज और विद्युत संबंधी विभागों से सहमति प्राप्त करनी होगी। इसके अलावा मुख्य परियोजना अभियंता की सहमति भी अनिवार्य है। यहां बनी जल निकासी, नाला विद्युत लाइन को बिना प्राधिकरण की अनुमति के स्थानांतरित नहीं किया जाएगा। मानचित्र में दिखाए गए ब्लॉक्स को श्रेणीवार उपयोग के अनुसार ही विकसित किया जाए। यदि इसमें कुछ संशोधन होता है तो प्राधिकरण में नया लेआउट जाम करा कर अनुमति लेनी होगी। पर्यावरण के नियमानुसार निर्माण कार्य करना होगा। मेट्रो के लिए भी 2500 कार के लिए पार्किंग स्थल का प्रावधान करना होगा। ऐसी ही कुछ और अन्य शर्तें है जिनको पूरा करने पर वेब सिटी की आलिशान इमारत बन कर तैयार होगी।
|