14/09/2012 कोल ब्लॉक आवंटन पर केंद्र को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस
नई दिल्ली।। कोल ब्लॉक आवंटन में कथित गड़बड़ी का मसला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। एक जनहित याचिक पर देश की सर्वोच्च अदालत ने केंद्र सरकार से 8 हफ्ते में जवाब तलब किया है। ज्यादातर खदानें नेताओं के परिवारवालों और परिचितों को मिलने की शिकायत पर अदालत ने अपने नोटिस में पूछा कि क्या कोयला ब्लॉक अलॉट किए जाते वक्त प्रक्रिया का पालन किया गया था। कोर्ट ने हालांकि साफ किया कि इस मामले में सीएजी की रिपोर्ट आ चुकी है और सीबीआई भी जांच कर रही है। पहले से चल रही जांच चलती रहेगी।
|