10/09/2012 केंद्र की लापरवाही से परीक्षा से वंचित रह गई छात्रा
रूपनगर ( पियूष ) कंपार्टमेंट की परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्र पर गई एक छात्रा परीक्षा कर्मचारी की उदासीनता व लापरवाही के चलते दसवीं की कंपार्टमेंट की परीक्षा देने से वंचित रह गई।
इस संबंध में सीनियर सेकेंडरी स्कूल गर्ल्स की दसवीं की छात्रा
राधा कुमारी के अनुसार शनिवार को वह अंग्रेजी के कंपार्टमेंट की परीक्षा देने के लिए
केंद्र पर पहुंची तो उसके पास परीक्षा केंद्र का एक कर्मचारी आया और उससे कहा कि तुम्हारी
परीक्षा दूसरी पारी में है। राधा के अनुसार वह कमरे से बाहर निकल आई। लेकिन जब वह दोबारा
एक बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंची तो उसे पता चला की उसकी परीक्षा तो पहली पारी में
ही हो गई है। इसकी शिकायत उसके पिता कैलाश कपूर ने थाना रूपनगर व पंजाब एजूकेशन बोर्ड
को फैक्स द्वारा कर दी है।
इस संबंध में परीक्षा केंद्र अधीक्षक अमरिंदर सिंह ने व परीक्षा
नियंत्रक ने राधा कुमारी के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि वह परीक्षा नियंत्रक के
पास गए ही नहीं थे और न ही बोर्ड द्वारा जारी परीक्षा परिचय पत्र ही दिखाया। परीक्षा
केंद्र के सुपरिटेंडेंट अमरिंदर सिंह का कहना है कि लड़की समय पर परीक्षा देने नहीं
पहुंची थी और न ही उनसे मिली थी। राधा कुमारी व उसके पिता कैलाश कपूर ने सेंटर सुपरिटेंडेंट
से मिलने की बात कही है। वहीं दूसरे परीक्षा नियंत्रक अशेश्वर सिंह इस मामले में कोई
पुष्ट जबाव नहीं दे सके।
--
PIYUSH TANEJA
|