14/09/2012 माल ढुलाई और सैर सपाटा होगा महंगा
नोएडा : सेक्टर-11 में ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालक अनिल कुमार ने बताया कि इस बढ़ोत्तरी से आम आदमी की कमर टूटेगी। इससे गाडि़यों के भाड़े में लोकल लेवल पर 500 रुपये और कानपुर जैसे शहर तक जाने में 2 हजार रुपये अतिरिक्त खर्च होंगे। अमूमन डीजल की छोटी गाड़ी कानपुर तक ढुलाई का 7500 रुपये लेती है। अब कानपुर तक जाना लगभग 1500 रुपये और महंगा हो जाएगा। नोएडा से मुंबई ट्रक ले जाने वाले ईश्वर ने बताया कि मुंबई की दूरी 1500 किलोमीटर है। वहां तक पहुंचने के लिए डीजल के अलावा टोल टैक्स भी देना पड़ता है। आने वाले दिनों में बाजार में पहुंचने वाली जरूरी चीजें और महंगी होंगी। सेक्टर-18 में टूर एंड टै्रवल एजेंसी के अरविंद ने बताया कि डीजल की गाड़ी चलाना अब फायदे का सौदा नहीं रहा।
|