17/09/2012 अब मनोरोगी भी बन पाएंगे सांसद
लंदन। अब मनोरोगी सांसद, जूरी और कंपनी के निदेशक बन सकते हैं। ब्रिटेन में हाउस ऑफ कॉमंस ने अनोखा कदम उठाते हुए सरकारी विधेयक में से गंभीर मानसिक बीमारी से ग्रस्त रहे लोगों को जूरी या कंपनी निदेशक पद पर काम करने से प्रतिबंधित किए जाने की व्यवस्था समाप्त कर दी है।
। ध्वनि मत से समर्थन जिन सांसदों को मानसिक कारणों से छह महीने से अधिक समय के लिए भर्ती कराया जा चुका हो, उन्हें संसद से बाहर नहीं किया जा सकता। उप प्रधानमंत्री निक क्लेग और लेबर पार्टी के नेता एड मिलिबैंड विधेयक को समर्थन देने वालों में शामिल रहे। विधेयक को कंजरवेटिव नेता गेविन बेरवेल ने हाउस ऑफ कॉमंस में पेश किया। मानसिक स्वास्थ्य (भेदभाव) विधेयक बगैर मतदान के पारित हो गया।
मीडिया के मुताबिक, गैर सरकारी विधेयक सामान्यतौर पर समर्थन नहीं हासिल कर पाते और जब वे कॉमंस में पहुंचते हैं तो उनकी प्रासंगिकता समाप्त हो चुकी होती है। क्लेग ने कहा कि इस समय और इस युग में यह कहना हास्यास्पद है कि मानसिक रोग से ग्रस्त रहा कोई व्यक्ति सार्वजनिक जीवन में योगदान नहीं कर सकता।
|