23/03/2013 अनिश्चितकालीन अनशन पर अरविंद केजरीवाल दिल्ली में आज से आम आदमी पार्टी का आंदोलन शुरू हो रहा है. बिजली और पानी पर अरविंद केजरीवाल आज से अनिश्चितकालीन अनशन करने वाले हैं. दिल्ली के सुंदर नगरी में केजरीवाल का अनशन होगा. दिल्ली में बिजली की दरों में कमी की मांग कर रहे हैं केजरीवाल लेकिन इस अनशन में उन्हें अन्ना हजारे का साथ नहीं मिलेगा. वहीं दूसरी ओर चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी को मान्यता दे दी है. दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी आम आदमी पार्टी ने आम आदमी की परेशानी को सरकार के खिलाफ हथियार बनाने का फैसला किया है, लोगों के गुस्से को धार देते हुए पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल बिजली-पानी के बढ़े हुए बिलों के खिलाफ अनिश्तिकालीन उपवास शुरू कर रहे हैं.
|
23/03/2013 सड़क हादसों में 6 की दर्दनाक मौत जयपुर, 23 मार्च। राजधानी में देर रात हुए सड़क हादसों में दो महिलाओं सहित सात जनों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि देर रात विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र में रोड नं. 17 पर चन्द्रवती (45) पत्नी रामसिंह निवासी उदयपुरिया मोड़ सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई। हादसे में महिला का सिर फट गया और मौके पर ही मौत हो गई। सांगानेर थानान्तर्गत नामदेव चौक के सामने सड़क पार करते समय (55) को ट्रोला कुचल कर फरार हो गया। इस दर्दनाक हादसे में उसकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित कर शव अपने कब्जे में लिया। सायपुरा जयपुर रोड पर राजू मोटरसाइकिल से रामगढ़ जाते समय अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से गंभीर रूप से चोटग्रस्त हो गया।
|
23/03/2013 'फिदायीन' पर बढ़ा बवाल, उमर अब्दुल्ला ने भी किया गिरफ्तारी का विरोध नई दिल्ली।। हिजबुल मुजाहिदीन के संदिग्ध आतंकी लियाकत अली शाह की गिरफ्तारी पर बवाल बढ़ता जा रहा है। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी इसके विरोध में खुलकर सामने आ गए हैं। इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे से बात करने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं। गौरतलब है कि लियाकत की गिरफ्तारी को जम्मू कश्मीर पुलिस गलत बता रही है। दिल्ली पुलिस लियाकत को फिदायीन बताकर गिरफ्तार करने के बाद बड़ी साजिश को बेनकाब करने का दावा कर रही है। मगर, कश्मीर पुलिस और लियाकत के परिवार वालों का कहना है कि वह राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के तहत कश्मीर में बसने के लिए पीओके से नेपाल के रास्ते लौट रहा था।
|
23/03/2013 काले हिरण के शिकार के मामले में सैफ, सोनाली, तब्बू और नीलम के खिलाफ आरोप तय जोधपुर।। काले हिरण के शिकार के मामले में जोधपुर की अदालत ने सलमान खान को छोड़कर बाकी चारों आरोपियों के खिलाफ आरोप तय हो गए हैं। इन लोगों पर शिकार करने और शिकार के लिए उकसाने के आरोप तय किए गए हैं। सितारों ने अदालत में आरोप को नकारा है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 27 अप्रैल को होगी। सलमान खान कोर्ट में पेश नहीं हुए, इसलिए उनके खिलाफ आरोप तय नहीं हुआ।
|
23/03/2013 महिलाओं की सुरक्षा के लिए 500 स्थानों पर प्रारम्भ किया क्रान्तिकारी आन्दोलन - डा0 षोभा विजेन्द्र, संस्थापिका सम्पूर्णा सम्पूर्णा द्वारा डिप्टी कान्सटिट्यूषन क्लब में 22 मार्च 2013 को एक प्रेस कान्फ्रेन्स में सम्पूर्णा की संस्थापिका अध्यक्षा डा. षोभा विजेन्द्र एवं आन्दोलन की ध्वजवाहिका श्रीमती किरण अग्रवाल एवं श्रीमती नीलम प्रताप रूडी ने सम्पूर्णा द्वारा महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे 6 माह के अभियान को मीडिया के सम्मुख रखा।
|
22/03/2013 लोकसभा होगी अब डिजिटल नई दिल्ली संसद में वोटिंग के वक्त आए दिन होने वाली गड़बडि़यां जल्द ही दूर होने जा रही हैं। न सिर्फ वोटिंग बल्कि साउंड सिस्टम भी आधुनिक करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए बाकायदा मौजूदा एनालॉग सिस्टम को डिजिटल करने की तैयारी है। इस तरह से अब सांसदों को वोट देने के लिए अपनी सीट पर बेहतरीन बटन मिलेंगे बल्कि उनके माइक भी स्मार्ट होंगे। नए सिस्टम के चयन के लिए प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जैसे ही संसद का सत्र खत्म होने के बाद संसद का सचिवालय ग्रीन सिग्नल देगा, तभी लोकसभा के मौजूदा सिस्टम को हटाकर नया सिस्टम लगा दिया जाएगा। राज्यसभा में बाद में नया सिस्टम लगेगा।
|
22/03/2013 राम सिंह की मौत से खुश हैं उसके साथी! नई दिल्ली।। दिल्ली गैंग रेप के मुख्य आरोपी राम सिंह की मौत का तिहाड़ जेल में बंद उसके चार साथियों को कोई गम नहीं है। वे इस बात को सोचकर खुश हैं कि उसके मरने से उन्हें इसका फायदा ही मिलेगा। उन्हें लगता है कि उस 'काली रात' की मीडिया में जितनी भी कवरेज हुई, उसमें आरोपियों में दो ही नाम सबसे अधिक उछले। उनमें एक राम सिंह का और दूसरा नाबालिग का। अब जबकि राम सिंह इस दुनिया में नहीं रहा तो उन्हें कोर्ट से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।
|
22/03/2013 पाकिस्तानी हिंदुओं को शरणार्थी दर्जा देने से इनकार वॉशिंगटन। पाकिस्तान में धार्मिक उत्पीड़न का शिकार होने वाले हिंदुओं को भारत द्वारा शरणार्थी का दर्जा देने से इनकार किए जाने पर अमेरिका स्थित हिंदू अमेरिकी संस्था (एचएएफ) ने गुरुवार को निराशा जाहिर की। पाकिस्तान से आए हिंदुओं को शरणार्थी न मानने की यह घोषणा लोकसभा में गृह राज्यमंत्री मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने पिछले शुक्रवार को की थी।
|
22/03/2013 मस्जिद पर बम हमला, 42 की मौत मध्य दमिश्क स्थित मस्जिद पर गुरुवार को हुए आत्मघाती बम हमले में 42 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में सरकार समर्थक दिग्गज सुन्नी मौलवी और उनका पोता भी शामिल है। सीरिया के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इस हमले में 84 अन्य घायल हुए थे। एक सरकारी टेलीविजन ने मंत्रालय का हवाला देते हुए कहा कि इमाम मस्जिद में हुए इस आतंकी आत्मघाती हमले में शहीदों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है जबकि 84 अन्य घायल हुए हैं।
|
22/03/2013 संजय दत्त की जेल से बॉलीवुड को लगेगा 100 करोड़ का चूना साल1993 में मुंबई में हुए बम विस्फोटों में दोषी पाए गए फिल्म स्टार संजय दत्त पर बॉलीवुड के लगभग 100 करोड़ रुपये दांव पर लगे हुए हैं। सर्वोच्च न्यायालय ने गुरुवार को निचली अदालत का फैसला बरकरार रखते हुए संजय को पांच वर्ष कारावास की सजा सुनाई है। 53 वर्षीय संजय दत्त पर गैरकानूनी तरीके से हथियार रखने का आरोप है और उन्हें वर्ष 2007 में छह साल की सजा सुनाई गई थी जिसे सर्वोच्च न्यायालय ने कम करके पांच साल कर दी। संजय 18 महीने जेल की सजा काट चुके हैं और उन्हें आत्मसमर्पण के लिए चार सप्ताह का वक्त दिया गया है।
|
22/03/2013 आमिर खान- मिस्टर परफैक्ट बनेगें मिसेज परफैक्ट! आमिर खान अपनी परफैक्ट एक्टिंग और फिल्मों में अपने परफैक्शन को लेकर काफी फेमस रहे हैं। कुछ समय पहले आमिर खान ने फिल्म बाजी के लिए एक खूबसूरत महिला का रुप धरा था और अब खबर है कि एक बार फिर से आमिर खान औरत का रुप धरने वाले हैं। खबर के अनुसार आमिर खान अपने ऐड कैंपेन के अंतरगत महिला का रुप धरेंगे। आमिर खान वैसे भी अपने हर एक रुप में अपने परफैक्शन को लेकर काफी सजग रहते हैं। इस बार भी आमिर अपने मिसेज के रुप में परफैक्शन लाने के लिए वो सबकुछ करेंगे जो कि उन्हें बिल्कुल एक औरत जैसा दिखाने में मदद करेगी। आमिर खान का ये एड जल्द ही आपको टीवी पर नज़र आएगा।
|
22/03/2013 आईपीएल 6 में खेलेंगे गंभीर गुडग़ांव: सभी अफवाहों पर पूर्णविराम लगाते हुए भारत के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग के छठे संस्करण में खेलने की पुष्टि की है। पिछले संस्करण में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गंभीर इस समय हल्के पीलिया से ग्रस्त हैं।
|
22/03/2013 3 हजार कांस्टेबलों की भर्ती करेगी सीआरपीएफ नई दिल्ली/नक्सल प्रभावित राज्यों में सुरक्षा इंतजामों को बेहतर बनाने के उद्देश्य से केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) स्थानीय स्तर पर करीब 3000 पुरुष एवं महिला कांस्टेबलों की भर्ती करने की योजना बना रही है। केंद्रीय सुरक्षा बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्यों में यह रैली भर्ती अप्रैल माह के मध्य में शुरू होगी और मई के अंत तक चलेगी। गौरतलब है कि सीआरपीएफ में राज्य स्तर पर की जाने वाली कांस्टेबल भर्ती योजना को केंद्र सरकार ने अमली जामा पहनाया है। सरकार की योजना है कि सीआरपीएफ में की जानी वाली कुल भर्तियों में से 30 फीसदी रिक्तियों को राज्य के स्थानीय लोगों से भरा जाए। ये भर्ती रैलियां छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, ओडिशा, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में आयोजित की जाएंगी।
|
22/03/2013 देश में मध्यावधि चुनाव हो जाएं तो अच्छा है: नीतीश पटनाः डीएमके के केंद्र की यूपीए-2 सरकार से समर्थन वापसी के बाद पैदा हुए हालत पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कहना है कि जो परिस्थितियां अभी बन रही हैं, उसमें लोकसभा के मध्यावधि चुनाव हो जाए तो अच्छा है. डीएमके के केंद्र सरकार से समर्थन वापसी के बाद उत्पन्न राजनीतिक हालात के बारे में विधानसभा के बाहर नीतीश कुमार ने संवाददाताओं से कहा, �वैसे तो कांग्रेस के लोग समर्थन जुगाड़ करने में सक्षम हैं. लेकिन जैसी परिस्थिति उत्पन्न हुई है, उसमें यदि मध्यावधि चुनाव हो जाए तो वही बेहतर है.� नीतीश ने सरकार बचाने के लिए समर्थन जुटाने में कांग्रेस के हथकंडों की आलोचना भी की.
|
22/03/2013 जी एल बजाज में प्लेसमेंट का आयोजन ग्रेटर नोएडा: नालेज पार्क 3 स्थित जी एल बजाज संस्थान में गुरूवार का दिन नौकरियों की सौगात ले कर आया. गुरूवार को संस्थान में देश की तीन जानी मानी कम्पिनियों ने कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया. जिसके तहत प्रोटीविटी ने सीएस/आई टी के 150 छात्र छात्राओं के लिए कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया. 150 छात्र छात्राओं में से संस्थान के बीस छात्रों ने पहले राउंड में लिखित परीक्षा पास कर ली. वहीँ साक्षत्कार जारी थे. ज्ञात हो की चयनित छात्र छात्राओं ने को 3 .5 लाख के पैकज के साथ उनको एस पी जैन संस्थान से एम बी ए भी कराया जायेगा. जिसकी लागत लगभग सात लाख रुपये है.
|
22/03/2013 शोभा यात्रा के साथ आर्य समाज का वार्षिकोत्सव का हुआ आगाज़ ग्रेटर नोएडाआर्य समाज सूरजपुर में 51 वां वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है। आर्य समाज लगातार 51 वर्षों से लगातार सामाजिक कुरीतियों तथा पाखंड, अंधविश्वास, जातिगत जैसी बुराईयों को दूर करने के लिए निरंतर प्रचार-प्रसार भारत के मूरधन्य विद्वानों को बुलाकर करता आ रहा है
|
22/03/2013 जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने मस्जिद के अंदर टीनेजर को गोली मारी श्रीनगर।। उत्तरी कश्मीर के सोपोर में संदिग्ध आतंकियों ने एक मस्जिद के अंदर 18 साल के लड़के की गोली मारकर हत्या कर दी। मरने वाले टीनेजर की पहचान सुहैल अहमद सोफी के तौर पर हुई है। सुहैल का कुसूर बस इतना सा था कि वह आर्मी यूनिट के साथ मिलकर क्रिकेट मैचों का आयोजन कराता था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आतंकियों ने सुहैल का पीछा किया और बचने के लिए उसने मस्जिद में शरण ली। सुहैल भागता हुआ कांद्र मोहल्ला दोआबगाह की मस्जिद पहुंचा और वहां पर छिपने की कोशिश की। जिस वक्त आतंकियों ने इस वारदात जो अंजाम दिया, महाराष्ट्र से आए कुछ धार्मिक नेता भी मस्जिद में मौजूद थे।
|
22/03/2013 जामा मस्जिद इलाके से हथियार और विस्फोटक बरामद नई दिल्ली।। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने देश की राजधानी में बड़ी आतंकी वारदात की साजिश को नाकाम कर दिया है। गुरुवार देर रात स्पेशल सेल की टीम ने पुरानी दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में एक गेस्ट हाउस पर छापा मारकर हथियार, विस्फोटकों से भरे पांच बैग व आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किया। गेस्ट हाउस के दो कर्मचारियों को भी हिरासत में लिया गया था, लेकिन पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।
|
20/03/2013 शीला के निशाने पर फिर दिल्ली पुलिस नई दिल्ली।। मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने एक बार फिर दिल्ली पुलिस पर उंगली उठाई है। कांग्रेसी विधायक अनिल भारद्वाज के कार्यालय पर हुए हमले को लेकर विधानसभा में चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर दिल्ली में विधायक सुरक्षित नहीं हैं तो आम लोगों की सुरक्षा का क्या होगा। उन्होंने कहा कि पूरे सदन की भावना को वह होम मिनिस्टर के सामने रखेंगी। विधायकों को पर्याप्त सुरक्षा देने की जरूरत है। यह बातें उन्होंने पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार की मौजूदगी में कहीं।
|
20/03/2013 स्कूल लौटने को तैयार हैं मलाला लंदन: तालिबान के हमले में घायल होने वाली 15 साल की पाकिस्तानी लड़की मलाला यूसुफजई फिर से स्कूल जाने की तैयारी कर रही हैं। हमले में घायल होने के बाद उन्हें बेहतर उपचार के मकसद बर्मिंघम के क्वीन एलिजाबेथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फरवरी महीने में उनके दिमाग का दो बार सफल ऑपरेशन किया गया था।
|
20/03/2013 बैकहम अभी भी सबसे महंगे फुटबॉलर पेरिस इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉल कैप्टन डेविड बैकहम अभी भी वर्ल्ड फुटबॉल के सबसे महंगे खिलाड़ी बने हुए हैं। जनवरी में पेरिस सेंट जर्मेन से जुड़े बैकहम अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं, लेकिन वह अभी भी मौजूदा दौर के सबसे बड़े दो स्टार बार्सीलोना के लियोनल मैसी और रियाल मैड्रिड के क्रिस्टियानो रॉनाल्डो से आगे हैं
|
20/03/2013 परमिन्दर सिंह ढींडसा ने पेश किया पंजाब का बजट जलंधर: पंजाब के वित्त मंत्री परमिन्दर सिंह ढींडसा ने बुद्धवार को पंजाब का 2013 -14 का बजट पेश किया। अपने बजट भाषण दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि साल 2014 -15 तक माल आमदन संतुलन प्राप्त करना बहुत ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि पंजाब को केंद्र सरकार की तरफ से उचित सहायता नहीं मिली है। साल 2013 -14 का कुल बजट 69,051,78 करोड़ रुपए का है।
|
18/03/2013 17 ट्रेनों में 20 से बढ़ाए जाएंगे डिब्बे गुड़गांव : अगर आप होली अपने परिवार वालों के साथ मनाना चाहते हैं और ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं मिल पा रहा है तो मायूस होने की जरूरत नहीं है। नॉर्थ-वेस्ट रेलवे ने उम्मीद की एक किरण जगाई है। रेलवे 17 ट्रेनों में डिब्बे बढ़ा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को यात्रा करवाई जा सके। इनमें से कई ट्रेन एनसीआर में आती हैं। गुड़गांव से गुजरने वाली भी कुछ ट्रेनों में डिब्बे बढ़ाए जा रहे हैं। एक डिब्बे बढ़ने से 72 और यात्रियों को सुविधा मिलती है। यदि आपको हरिद्वार, जयपुर, बीकानेर, बांद्रा, दादर, अजमेर, न्यू जल पाईगुड़ी, जैसलमेर जाना है तो आपके लिए यह किसी खुशखबरी से कम नहीं। अधिकतर ट्रेन में थर्ड एसी का कोच बढ़ाया जा रहा है क्योंकि इस समय होली पर सबसे अधिक वेटिंग लिस्ट भी थर्ड एसी की ही है। सीपीआरओ तरुण जैन का कहना है जिन रूटों पर काफी अधिक डिमांड भी उन ट्रेनों में बोगियां बढ़ाई गई हैं। व्यवस्था एक महीने के लिए की जा रही है ताकि लोग होली मनाकर आराम से वापस भी लौट सकें। 20 मार्च से ट्रेनों में डिब्बे लगने शुरू हो जाएंगे।
|
16/03/2013 भारत को रूस से 10 विमान इंजनों की आपूर्ति मार्च अंत तक मास्को: रूस की उफा स्थित इंजन निर्माता कम्पनी एसयू-30एमकेआई फ्लैकर-एच लड़ाकू विमानों के लिए मार्च अंत तक भारत को 920 एएल-31एफपी इंजनों में से 10 इंजनों की आपूर्ति कर देगी। समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार, भारत के साथ यह करार अक्टूबर 2012 में हुआ था, और इन इंजनों की आपूर्ति 2022 तक पूरी होनी है।
|
16/03/2013 यूपी में महिला उत्पीड़न के खिलाफ भाजपा का जुलूस आज लखनऊ: उत्तर प्रदेश में महिलाओं के बढ़ते उत्पीड़ऩ को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महिला मोर्चा शनिवार को दीपक जुलूस निकालकर अपना विरोध दर्ज कराएगी। भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा की ओर से शाम पांच बजे सुषमा स्वराज के नेतृत्व में जुलूस निकाला जाएगा, जिसमें हजारों महिलाएं शामिल होंगी।
|
16/03/2013 एक्यूरेट इन्सटीट्यूट ने आयोजित किया ��कौन बनेगा एक्यूरेटियन 2013�� का फाइनल राउण्ड इस अद्वितीय क्विज़ प्रतिस्पर्धा का आयोजन 15 मार्च 2013 को किया गया ग्रेटर नोएडा ��एशिया का सर्वश्रेष्ठ बी स्कूल�� एक्यूरेट ग्रुप आॅफ इन्सटीट्यूशन्स, जो विभिन्न क्षेत्रों में पाठ्यक्रमों की विस्तृत रेंज पेश करता है, ने एक इन्टर काॅलेज क्विज़ प्रतियोगिता कौन बनेगा एक्यूरेटियन -2013 का आयोजन किया। इस प्रतिस्पर्धा के माध्यम से संस्थान के उन उभरते हुए मैनेजरों को अपने ज्ञान एवं कौशल के प्रदर्शन का मौका दिया गया, जिन्होंने दो साल के इस प्रोग्राम के दौरान इस शिक्षा को हासिल किया है।
|
|
16/03/2013 आई आई एम टी में �टेक कृति � 2013′ का आयोजन,ग्रेटर नॉएडा के कई कॉलेजेस के स्टूडेंट्स ने लिया भाग । ग्रेटर नॉएडा के आई आई एम टी ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस में �टेक कृति � 2013′ दो दिवसीय प्रोग्राम का आयोजन किया । दो दिन तक चलने वाले इस टेक फेस्ट का शुभारम्भ बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया,आई आई एम टी के डायरेक्टर जनरल श्री एस पी ओझा ,प्लानिंग एंड डेवलपमेंट डायरेक्टर श्री एस एन सिंह, और आई टी ब्रांच के एच ओ डी डॉ श्री प्रभात विश्वकर्मा, ने फीता काटकर और माँ सरस्वती की प्रतिमा आगे दीप प्रज्वलित कर किया । साथ ही विभाग के सभी शिक्षक गणों ने माँ सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पित किये,इसके बाद इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स ने सरस्वती वंदना प्रस्तुति दी । इस फेस्ट में आई आई एम टी के अलावा ग्रेटर नॉएडा के कई कॉलेजेस के तक़रीबन 300 स्टूडेंट्स ने भी विभिन्न इवेंट्स में भाग लिया । फेस्ट के पहले दिन लेन गेमिंग,वेब पेज डिजाइनिंग,सी � ब्रेनर,बोड ओ बिल्डर,हाई फाई आइडियाज अभिव्यक्ति (पी पी टी),पोस्टर प्रेजेंटेशन,रंगोली,टेक्निकल क्विज,लाइव मेटल कास्टिंग,मैट्रिक्स मेनिया आदि इवेंट्स हुए । इन इवेंट्स के अंतर्गत स्टूडेंट्स ने इंजीनियरिंग से जुडी टेक्निकल और ऑनलाइन प्रतिस्पर्धाओ में भाग लिया ।
|
15/03/2013 और महंगा होगा रेल का सफर! नयी दिल्ली : रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने आज कारपोरेट-सामाजिक जिम्मेदारी के तहत रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं को विकसित करने के लिए कंपनियों को आंमत्रित किया और साथ ही रेल बजट में किसी राज्य के साथ भेदभाव के आरोपों को खारिज किया. वहीं दूसरी ओर उन्होंने टिकट बुक कराने और कैंसिल कराने पर लग रहे सरचार्ज में बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों वाले रेलवे के संतुलित विकास के लिए ऎसा किया जाना जरूरी है. अगर ऐसा होता है तो रेल में सफर करना और महंगा हो जाएगा. बंसल ने लोकसभा में वर्ष 2013-14 के रेल बजट पर हुई चर्चा का उत्तर देते हुए यह बातें कहीं. रेल मंत्री के भाषण के दौरान भाजपा, जदयू, शिवसेना, बीजद अन्ना द्रमुक, तृणमूल कांग्रेस वामदलों के सदस्यों ने रेल बजट में उनके क्षेत्रों की अनदेखी किए जाने का आरोप लगाते हुए सदन से वाकआउट किया. रेल मंत्री के उत्तर के बाद सदन ने वर्ष 2013-14 के लिए रेलवे की अनुदान मांगे और 2012-13 एवं 2010-11 के लिए अनुदानों की अतिरिक्त मांगों तथा इससे जुडे विनियोग विधेयकों को अपनी मंजूरी दे दी.
|
15/03/2013 अप्रैल में फिर महंगी होंगी कारें नई दिल्ली। कार निर्माताओं ने एक बार फिर कीमतें बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है। होंडा कार इंडिया लिमिटेड (एचसीआइएल) ने एक अप्रैल से कार की कीमतों में दो फीसद इजाफा करने की घोषणा की है। एक अप्रैल से नई कीमतें प्रभावी होंगी। लागत में इजाफा, अनुपालन मानकों में बदलाव और माल भाड़े में वृद्धि के चलते कीमतें बढ़ानी पड़ रही हैं। देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी हुंडई मोटर्स ने भी जल्दी ही दामों में वृद्धि करने की बात कही है। ज्यादातर कंपनियों ने जनवरी में ही दाम बढ़ाए थे। होंडा के एक अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में ब्योरा बाद में दिया जाएगा। देश की दिग्गज कार कंपनी मारुति सुजुकी के एक अधिकारी ने बताया कि अनुपालन मानकों में किए गए बदलावों के असर का अध्ययन किया जाएगा। उन्होंने कीमतों में इजाफे के बारे में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।
|
14/03/2013 गूगल पर 38 करोड़ रुपये का जुर्माना एजेंसी ॥ न्यू यॉर्क : गूगल की विवादित स्ट्रीट व्यू सर्विस के लिए अमेरिका में उस पर 70 लाख डॉलर (38 करोड़ रुपये से ज्यादा) का जुर्माना लगाया गया है। कंपनी भी जुर्माना देने पर राजी हो गई है। गूगल पर आरोप है कि उसने चोरी-छिपे और लोगों की प्राइवेसी का ख्याल किए बिना कई तरह की जानकारियां जुटाईं। गूगल स्ट्रीट व्यू सर्विस के तहत कैमरे और कई तरह की मशीनों से लैस कंपनी की कारें सड़कों पर दौड़ती हैं और इलाके की मैपिंग, जगहों की स्थिति आदि के बारे में जानकारियां जुटाती हैं। इसे लेकर कई देशों ने आपत्ति जताई थी। गूगल ने जुर्माना देने के साथ-साथ डेटा प्राइवेसी के मुद्दे पर अपने कर्मचारियों को और ज्यादा ट्रेनिंग देने की बात कही है।
|