23/03/2013 महिलाओं की सुरक्षा के लिए 500 स्थानों पर प्रारम्भ किया क्रान्तिकारी आन्दोलन - डा0 षोभा विजेन्द्र, संस्थापिका सम्पूर्णा
सम्पूर्णा द्वारा डिप्टी कान्सटिट्यूषन क्लब में 22 मार्च 2013 को एक प्रेस कान्फ्रेन्स में सम्पूर्णा की संस्थापिका अध्यक्षा डा. षोभा विजेन्द्र एवं आन्दोलन की ध्वजवाहिका श्रीमती किरण अग्रवाल एवं श्रीमती नीलम प्रताप रूडी ने सम्पूर्णा द्वारा महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे 6 माह के अभियान को मीडिया के सम्मुख रखा।
डा. षोभा विजेन्द्र ने कहा कि गत 9 मार्च 2013 को सम्पूर्णा के सैकड़ों सदस्यों के साथ महिला सुरक्षा आन्दोलन की षुरूआत की गई थी। 16 दिसंबर 2012 की घटना के आंदोलनों के बाद भी महिलाओं को छेड़ने और बलात्कार के नये नये मामले सामने आ रहे हैं और इन घटनाओं के प्रति सरकार का रवैया असंवेदनषील ही रहा है। इससे यह स्पश्ट है कि स्वैच्छिक सामाजिक संस्थाओं को आगे आना होगा। संस्था ने 9 मार्च से यह अभियान पूरी दिल्ली में छेड़ा है। दिल्ली में लगभग 500 स्थान जैसे सेवा बस्तियों, पुनर्वास बस्तियों, षहरीकृत गांवों, धर्मषाला, सामुदायिक केन्द्र, विकास केन्द्र व ऐसे स्थान जो जन सुविधा के लिए प्रयोग में आते हैं, पर बोर्ड लगाये जायेंगे और इन 500 केन्द्रों के माध्यम से 3 महीने तक लगातार विचार गोश्ठी व बच्चों के ड्राइंग कम्पटीषन का आयोजन, पुलिस थानों के एस.एच.ओ. के साथ नजदीकी मेल मिलाप, सार्थक चर्चाएं, स्वरक्षा के प्रषिक्षण कार्यक्रमों को आयोजित किया जायेगा। 4 महीने पष्चात हर बालिका के साथ जन संपर्क स्थापित किया जायेगा व उनमें आत्मविष्वास लाने हेतु 21 दिन तक लगातार पदयात्रायें की जायेंगी। डा. षोभा ने सभी सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं से इस मुहिम में आगे आने की प्रार्थना की।
संस्था की संस्थापक अध्यक्षा, डा0 षोभा विजेन्द्र ने कहा कि भू्रण हत्या से लेकर वृद्ध महिला की सामाजिक सुरक्षा तक सभी मुद्दे इन तीन महीनों में उठाये जायेंगे। गली-मुहल्लो की सभी बहनों-बेटियों को इससे जोड़ा जायेगा। हर बच्ची को आत्म-रक्षा प्रषिक्षण से निर्भीक और साहसी बनाने का कार्य भी किया जायेगा। हर वो मां जो अपनी बालिकाओं को सामाजिक कार्य के लिए प्रेरित करेगी उन माताओं को भी सम्मानित किया जायेगा। ऐसी सास जिन्होंने अपनी बहुओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और उनके भविश्य को संवारने के लिए अपना भरपूर सहयोग दिया, ऐसी सासों को भी पुरस्कृत किया जायेगा। सम्पूर्णा समाज के सम्पन्न और बुद्धिजीवियों वर्ग को भी आगे आने की अपील करती है। हम मीडिया कर्मियों से भी आह्वाहन करते हैं कि वे इस मुहिम में सक्रिय सहयोगी बनकर सामाजिक बुराइयों के खिलाफ सार्थक भूमिका निभांयें।
श्रीमती नीलम प्रताप रूडी ने कहा कि सम्पूर्णा के इस आन्दोलन में अपना पूर्ण सहयोग देंगी। स्कूल और अस्पतालों के प्रबंधकों से भी उन्होने अनुरोध किया कि वे इन संस्थाओं को सुरक्षित रखने के लिए अपने कर्मचारियों को महिलाओं के प्रति संवेदनषील बनाने का प्रषिक्षण दें। अपने युवा भाइयों से अपील करते हुए कहा कि इस आन्दोलन में युवा वर्ग महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
|