19/09/2024 वेद भौतिक और आध्यात्मिक ज्ञान की निधि व अखिल ब्रह्माण्ड के मूल हैं: डॉ. मोहन राव भागवत नई दिल्ली-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने कहा कि वेद भौतिक और आध्यात्मिक ज्ञान की निधि व अखिल ब्रह्माण्ड के मूल हैं। वे सारी दुनिया को जोडने का काम करते हैं। अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर में श्रीपाद दामोदर सातवलेकर कृत वेदों के हिंदी भाष्य के तृतीय संस्करण का लोकार्पण करते हुए उन्होंने कहा कि वेद और भारत दोनों एक ही हैं। वे सनातन धर्म का आधार है। वेदों में ज्ञान, विज्ञान, गणित, धर्म, चिकित्सा और संगीत की भी प्रचुरता है।
उन्होंने कहा कि वेदों के मंत्रों में अंक गणित, घन और घनमूल के सिद्धांतों का भी स्पष्ट उल्लेख हैं। वेदों में समस्त विश्व के कल्याण की बात निहित हैं। वेद विश्व की समस्त मानवता को एकाकार होने का मार्ग दिखाते है। सनातन संस्कृति में जीवन जीने के लिए स्पर्धा नहीं करनी पड़ती, यह हमें वेदों ने ही सिखाया है।
|
11/09/2024 पुरातत्व विभाग में हो रहा श्रम कानूनों का उल्लघंन - बी एम एस भारतीय मजदूर संघ की यूनियन ने केंद्रीय श्रम आयुक्त भारत सरकार से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग में वर्षो से कार्य कर रहे सभी अस्थाई कर्मचारियों को स्थाई करने, चिकत्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने तथा सामाजिक सुरक्षा के नाते पेंशन देने की मांग रखी, साथ यूनियन ने बताया कि पुरातत्व विभाग में वर्षो काम करने के बाद भी अस्थाई कर्मचारियों को ग्रेच्युटी का पैसा नहीं दिया जाता है जबकि 5 साल से अधिक नौकरी करने वाले सभी कर्मचारियों को ग्रेच्युटी एक्ट 1972 के अनुसार ग्रेच्युटी का पैसा पाने का अधिकार है,
|
01/09/2024 2 सितंबर से भाजपा का सदस्यता ग्रहण अभियान आरंभ 2 सितंबर से भाजपा का सदस्यता ग्रहण अभिमान शुरु हो रहा है... बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण मंत्री भारत सरकार नितिन गडकरी ने अपने एक्स पर लिखते हुये कहा हे कि 2 सितंबर को प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी और उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नेतागण भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे। मुझे इस बात का अभिमान है कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है।
|
29/08/2024 डीटीसी के हजारो कर्मचारियों का डीटीसी मुख्यालय पर प्रर्दशन डीटीसी के हजारो कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में डीटीसी मुख्यालय पर प्रात 11 बजे धरना प्रर्दशन किया कर्मकारियों की विशेष रूप से मांग थी कि डीटीसी के बेड़े में नई बसें खरीदी जाये ..अनुबन्धित चालको संवाहको को स्थाई किया जाये तथा इन्हें स्थाई चालको संवाहको का मूल वेतन के बराबर वेतन दिया जाये
|
17/08/2024 स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के मौके पर आइडीएचसी सोसायटी ने किया वृक्षारोपण स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के मौके पर आइडीएचसी सोसायटी ने किया वृक्षारोपण
पूर्वी दिल्ली के शकरपुर में डीडीए पार्क में आईडीएचसी सोसायटी ने एक दर्जन पौधे लगाकर पार्क को और सुन्दर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। यूं तो ये संस्था पिछले कई सालों से यहां पेड़ पौधे लगाती आ रहीं हैं लेकिन पिछले तीन सालों से डी डी ए के साथ मिलकर पेड़ लगा रही है। संस्था के अध्यक्ष अरूण निशाना ने बताया कि पहले उनकी संस्था अकेले ही वृक्षारोपण करती थी लेकिन पार्क में जब कभी कोई निर्माण कार्य होता था तो उनके द्वारा लगाए गए पौधों को या तो वहां से हटा दिया जाता था या फिर देखरेख न होने की वजह से अधिकतर पौधे बर्बाद हो जाते थे लेकिन अब खुद डी डी ए के अधिकारी मिलकर पेड़ लगाने में उनकी पूरी मदद करते हैं।
|
18/08/2024 कौन है वो बाबा जो 7 पीढियों का भी बता देते हैं नई दिल्ली पिछले कुछ सालों से धीरेंद्र शास्त्री बाबा बागेश्वरधाम ने जिस प्रकार पर्ची खोलकर लोगो के दिलों में जगह बनाई है ठीक उसी प्रकार अब एक और महात्मा जी सामने आए हैं उनका दावा है की वो सिर्फ आपकी पर्ची खोलकर आपके बारे में बताते हैं बल्कि आपकी 7 पीढ़ियों के बारे में बता सकते हैं । रविवार को झिलमिल के एक बैंक्वेट में पहुंचे श्री रामलला सरकार ने यहां आकर ये साबित कर दिया की उनकी ये विद्या न सिर्फ कारगर है बल्कि पिछले एक हजार साल से भी ज्यादा समय होने पर आज भी इसका इस्तेमाल सदुपयोग के लिया किया जाता है।
|
13/08/2024 विहिप अध्यक्ष ने इस्कॉन प्रमुख से मिल बांग्लादेश में हुए हमलों के प्रति संवेदना व्यक्त की बंग्लादेश में इस्कॉन मंदिरों पर हुए हमलों पर अपनी चिंता, संवेदना व हिन्दू समाज की एकजुटता व्यक्त करने हेतु विहिप अध्यक्ष श्री आलोक कुमार आज इस्कॉन के प्रमुख पूज्य श्री मोहनरूप दास प्रभु से मिले। दक्षिणी दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित इस्कॉन मंदिर में मंगलवार प्रात:काल हुई भेंट में विहिप अध्यक्ष ने बंग्लादेश में मंदिरों तथा भक्तों पर हुए नृशंस हमलों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह पहली वार नहीं है जब इस्कॉन व उसके भक्तों ने जिहादियों के हमलों को सहा है अपितु, पहले भी 2021 में इस सेवभावी संस्था पर हमले हुए हैं। हम सभी भक्तों व ब्रह्मचारियों के धर्म के प्रति द्रणता व समर्पण को नमन् करते हैं।
|
11/08/2024 सवेरा फाउंडेशन ट्रस्ट और ईसीजीसी लिमिटेड के सहयोग से सर्वाइकल कैंसर शिविर का आयोजन सवेरा फाउंडेशन ट्रस्ट ने ईसीजीसी लिमिटेड ( भारत सरकार का उद्यम ) के सहयोग से महिलाओं में तेजी से फैलती सर्वाइकल कैंसर की समस्या के लिए एक जागरूकता कैंप का आयोजन नॉएडा सेक्टर 73 के गावं सरफराबाद में आयोजित किया . महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर स्तन कैंसर के बाद दूसरा सबसे ज्यादा होने वाला कैंसर है. हर 8 मिनट में एक महिला की इससे मृत्यु हो जाती है. भारत में हर साल 74 हज़ार महिलाओं की इस कैंसर से मृत्यु हो जाती हैं.
सर्वाइकल मतलब गर्भाशय ग्रीवा कैंसर गर्भाशय ग्रीवा की परत में असामान्य कोशिकाओं की वृद्धि है। सर्वाइकल कैंसर से होने वाला दर्द बीमारी के शुरुआती चरणों में ज़्यादा महसूस नहीं होता है, अगर आपको कुछ भी महसूस होता है। जैसे-जैसे कैंसर बढ़ता है और आस-पास के ऊतकों और अंगों में फैलता है, आपको अपने श्रोणि में दर्द का अनुभव हो सकता है या पेशाब करने में समस्या हो सकती है। एचपीवी शरीर में प्रवेश करके गर्भाशय के अंदरूनी हिस्से को नुकसान पहुंचाता है और धीरे-धीरे कैंसर का रूप ले लेता है.
|
|
31/07/2024 धर्मान्तरणरोधी कानून को कठोर बनाने हेतु योगी सरकार को साधुवाद-मिलिंद परांडे विश्व हिंदू परिषद ने आज कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा धर्मांतरण के विरुद्ध 2019 में बनाए गए कानून को और कठोर बनाया जाना एक स्वागत योग्य कदम है। विहिप के केन्द्रीय संगठन महामंत्री श्री मिलिंद परांडे ने एक वक्तव्य के माध्यम से कहा है कि कानून बनने के बाद भी लव जिहाद व अवैध धर्मान्तरण की घटनाएं, सख्त शासन के बाबजूद रुकने का नाम नहीं ले रही थीं। ऐसे में पूज्य योगी आदित्यनाथ जी की सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म समपरिवर्तन प्रतिषेध (संशोधन) विधेयक 2024 के विधानसभा में पारित होते ही अब आशा की जा सकती है कि जो संगठित अपराधी हैं न सिर्फ वे, अपितु, शेष जिहादी व मिशनरी भी अपने कुकृत्यों से डरेंगे।
उन्होंने कहा कि विधेयक में शिकायत कर्ताओं का दायरा, आजीवन कारावास की सजा, दंड की राशि को बढ़ाया जाना तथा अवयस्क और दिव्यांगों के अधिकारों की रक्षार्थ विशेष व्यवस्था सराहनीय हैं। ऐसे कठोर प्रावधान, निसंदेह, उन अपराधी वृत्ति के लोगों के मन में डर पैदा करके भगवान श्री राम, योगेश्वर श्रीकृष्ण व भोले बाबा की इस पुण्य धरा को धर्मांतरण द्वारा राष्ट्रांतरण के दिवास्वप्न देखने वालों के चंगुल से मुक्ति दिलाने में एक मील का पत्थर साबित होंगे। यूपी सरकार ने ना सिर्फ 2019 में यह कानून बनाया अपितु गत 5 वर्षों में उसका कठोरता से पालन भी सुनिश्चित करवाया। इसके लिए योगी सरकार को साधुवाद।
|
20/07/2024 लक्ष्मी नगर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन लक्ष्मी नगर ने हाल ही में एक सफल मेगा हेल्थ कैंप चेक-अप की मेजबानी की, जिसका आयोजन वैभव श्रीवास्तव ने सामुदायिक परिसर, अंसार नगर, रमेश पार्क, पुलिस स्टेशन के सामने किया।
|
21/04/2024 शिक्षक रामत्व का प्रकाश दुनिया के कोने-कोने में पहुँचाना होगा – बी. आर . शंकरानन्द भारत का जीवन आध्यात्मिकता से प्रेरित है - डॉ० मनमोहन वैद्य
शिक्षक रामत्व का प्रकाश दुनिया के कोने-कोने में पहुँचाना होगा – बी. आर . शंकरानन्द
भारतीय शिक्षण मंडल के ५५ वें स्थापना दिवस के अवसर पर एआईसीटीई के प्रज्ञान सभागार में आयोजित ‘शिक्षा में रामत्व एवं अमृत काल में विकसित भारत’ विषयक कार्यक्रम के दौरान मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ० मनमोहन वैद्य ने कहा कि शिक्षक विषय नहीं पढ़ाता, वह अपने छात्रों को पढ़ाता है |
|
21/02/2024 आईीडीएचसी सोसायटी ने ट्रैफिक नियमो को लेकर चलाया जागरुकता अभियान पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मीनगर मैट्रो स्टेशन रेड लाइट पर इंडियन डेवलपमेंट फॉर ह्यूमन केयर सोसायटी ने लोगो को ट्रैफिक नियमो को लेकर जागरुकता अभियान चलाया. इस अभियान को पूर्वी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की मदद से चलाया गया जिसमे संस्था के वालंटियर के अलावा विकास मार्ग कार बाजार एसोशियोसन के सदस्यों ने भी बढ चढकर हिस्सा लिया. रेड लाईट पर आईडीएचसी संस्था ने रेड लाईट ऑन- गाड़ी ऑफ और कार चालको को सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य, शराब पीकर गाड़ी न चलाना, वाहन को निर्धारित गति पर ही चलाना, दोपहिया चालकों को हैल्मेट पहनने, रेड लाईट सिग्नल पर रोड़ पार करने और पैदल चलने वाले लोगो को भी ट्रैफिक नियमो को लेकर जागरुक किया
|
27/12/2023 सवेरा फाउंडेशन द्वारा भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के सहयोग से गांव पर्थला सेक्टर 122 में कैंसर जांच शिविर का आयोजन भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में कैंसर के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कैंसर के बढ़ते यह मामले सभी के लिए चिंता का विषय है। महिलाओं में सबसे अधिक होने वाले कैंसर में ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल और अंडाणु बनाने वाले अंगों ओवेरियन (अंडाशय) या फैलोपियन ट्यूब का कैंसर है। ओवेरियन कैंसर महिलाओं में होने वाला एक खतरनाक कैंसर है। यह बीमारी शरीर में तब विकसित होती है जब ओवरी और फैलोपियन ट्यूब के आसपास असामान्य कोशिकाएं यानी सेल्स बढ़ने लगते हैं और धीरे-धीरे फैलने लगते हैं। यह प्रक्रिया एक कैंसर वाला ट्यूमर बनाती है, जो खतरनाक होने पर शरीर के बाकी अंगों में भी फैल सकता है।
|
03/12/2023 प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता ही पर्यावरण संरक्षण की बुनियाद - भारत भूषण प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता ही पर्यावरण संरक्षण की बुनियाद - भारत भूषण
मूल्य आधारित लक्ष्य ही शाश्वत सफलता का आधार है- बी. आर. शंकरानंद
भारतीय शिक्षण मण्डल, दिल्ली प्रान्त
भारतीय शिक्षण मण्डल के दिल्ली प्रान्त द्वारा समालखा, पानीपत, हरियाणा में आयोजित त्रिदिवसीय अभ्यास वर्ग के दौरान बोलते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दिल्ली प्रान्त कार्यवाह भारत भूषण अरोड़ा ने कहा कि प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता ही पर्यावरण संरक्षण की बुनियाद है | हमें उपलब्ध प्राकृतिक संसाधनों का उचित एवं त्यागपूर्वक उपयोग करना होगा, जिससे भविष्य में आने वाले पर्यावरण संकट से बचा जा सके | पानी बचाकर, पेड़ लगाकर, एवं प्लास्टिक का उपयोग न करके आम भारतीय नागरिक भी पर्यावरण संरक्षण के कार्य में सहभागी बन सकता है |
|
06/11/2023 ए एफ स्टार टीएमटी सरिया की हुई ज़ोरदार लॉन्चिंग,2027 तक 1.2 ए एम पी टी ए का लक्ष्य दिल्ली- एम एस अग्रवाल फाऊंड्रीज के द्वारा दिल्ली के एक निजी होटल में टीएमटी सरिया बार के लांचिंग के अवसर पर ए एफ स्टार के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे साथ ही संस्था के प्रमुख एम एस अग्रवाल भी मौजूद रहे। दूर दराज से आए हुए डीलर्स और संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रमोद अग्रवाल ने संस्था के बारे में बताते हुए कहा कि आज AFSTAR के इस साइनर्जी मीट में आए हुए सभी गणमान्य लोगों का स्वागत करता हूं। आज बहुत सौभाग्य की बात है कि हैदराबाद स्थित स्टील प्रमुख एम एस अग्रवाल फाऊंड्रीज बड़े पैमाने पर क्षमता विस्तार करने जा रही है और AFSTAR ब्रांड के तहत स्टेनलेस स्टील टीएमटी रिबर्स में प्रवेश कर रही है जैसा कि आप सभी जानते हैं कि एम एस अग्रवाल फाउंडरीज एक स्थापित कंपनी है जो स्टील उत्पादों के विस्तृत श्रृंखला के निर्माण के लिए जानी जाती है।
|
05/11/2023 वैश्विक शांति एवं समृद्धि की संवाहक है भारतीय ज्ञान परम्परा – शंकरानंद भारतीय शिक्षण मण्डल के दिल्ली प्रान्त द्वारा आयोजित ‘वर्तमान परिदृश्य में भारतीय ज्ञान परंपरा की प्रासंगिकता’ विषयक कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता बोलते हुए भारतीय शिक्षण मंडल के अखिल भारतीय संगठन मंत्री बी. आर. शंकरानंद ने कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा हमें वर्तमान वैश्विक चुनौतियों से लड़ने की राह दिखाने के साथ ही वैश्विक शांति का मार्ग भी प्रशस्त करती है |
|
29/10/2023 सवेरा फाउंडेशन ने किया नोएडा मे सर्वाइकल कैंसर जागरुकता,सलाह एवं स्वास्थ्य कैंप का आयोजन सवेरा फाउंडेशन ने नोएडा मे सर्वाइकल कैंसर जागरुकता एवं स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जिसमे वहां आसपास की रहने वाली तकरीबन 500 महिलाओ ने अपना चैकअप कराया और कैंसर जैसी भयानक बीमारी से बचने के लिये जागरुक भी किया गया. सर्वाइकल कैंसर जागरुकता एवं स्वास्थ्य कैंप मे आरसीएफ सीएसआर योजना 2023-24 के तहत सीए 125 विटामिन डी की जांच व महिलाओं को सैनिटरी पैड का वितरण भी किया गया..
|
25/10/2023 आईडीएचसी सोसायटी ने किया नवरात्रों पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
दिल्ली-पूर्वी दिल्ली के शकरपूर इलाके मे इंडियन डेवलपमेंट फॉर ह्यूमन केयर सोसायटी ने पहले नवरात्रे पर एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जिसमे इंदिरापुरम के शांति गोपाल अस्पताल से जनरल फिजीशियन, आंख, दांत, हड्डियों की जांच, पूरे शरीर की जांच,पीएफटी,ब्लड प्रैसर, शुगर की जांच की टीम पहुंची थी. शिविर मे आजकल चल रही पुरानी पद्दति इलैक्ट्रोमैग्नेटिक,नेचुरल पैथी व आयुर्वैदिक के लिये दिल्ली से बाहर के डॉक्टर की टीम ने लोगो की जांच कर मुफ्त मे दवाइयां भी दी..
|
10/05/2023 पैरालाईज पीड़ित होने के बावजूद दिल्ली के फैशन डिजाइनर हरीश के वशिष्ठ के कलेक्शन का फैशन शो में जलवा.... जयपुर - राजस्थान के जयपुर मे एमआरएफडब्ल्यू द्वारा दो दिन तक चलने वाले एक फैशन शो ईवेंट मे देश भर के कई नामी गिरामी फैशन डिजाइनरो ने अपने डिजाइनर का शोकेस किया । लेकिन इस पूरे शो मे केंद्र का बिंदु रहे दिल्ली के फैशन डिजाइनर हरीश के वशिष्ठ जोकि पिछले साल ही ब्रेन हैमरेज होने के बाद शारीरिक रुप से पैरालाइज्ड हो गये थे आधा शरीर अभी भी पूरी तरह काम नही करता लेकिन फिर हरीशजी ने हार नही मानी और वो दिल्ली से 250 किलोमीटर दूर जयपुर मे हो रहे एमआरएफडब्ल्यू ईवेंट में हिस्सा लेने पहुंचे और अपनी कलेक्शन को इस फैशन शो में शोकेस किया गया ।
|
|
06/05/2023 राष्ट्र विकास, सामाजिक परिवर्तन में मीडिया की अहम भूमिका : प्रो. द्विवेदी माऊंट आबू-: प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभाग द्वारा 4 वर्ष के अंतराल पर ज्ञान सरोवर आबू पर्वत में आयोजित मीडिया सम्मेलन के उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुए भारतीय जन संचार संस्थान(आईआईएमसी) के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी ने कहा कि मीडिया को सत्य के मार्ग पर चलते हुए सामाजिक बुराईयों को उजागर करना चाहिये। देश के विकास में अपनी जिम्मेवारी के निर्वहन के लिये स्वतंत्रता पूर्व की पत्रकारिता के आदर्श सामने रखने होंगे। उन्होंने कहा कि एक भारत, श्रेष्ठ भारत के सपनों को सच करने के लिए सकारात्मक संवाद पर जोर देने की आवश्यकता है। तभी हम अमृतकाल के सपनों को सच कर पाएंगे। प्रो. द्विवेदी ने कहा कि मीडिया साक्षरता आज की जरूरत है।
सोशल मीडिया के प्रसार की चुनौतियों की चर्चा के साथ प्रो. द्विवेदी ने बापू गांधी के तीन उपदेशों को नया रूप देते हुए कहा कि "बुरा मत टाइप करो, बुरा मत लाइक करो, बुरा मत शेयर करो" का सिद्धांत अपनायेंगे तो सोशल मीडिया के कारण उत्पन्न फेक न्यूज,हेट न्यूज जैसी चुनौतियों से निपट सकते हैं।
|
03/05/2023 केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् के 4400 कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् के 4400 कर्मियों के नियमितीकरण पर नियुक्ति पत्र वितरित किए और विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ किया
मोदी जी ने अनेक क्षेत्रों से अनिश्चितता समाप्त कर लोगों के जीवन को सुगम बनाया है, इसलिए देश का हर बुज़ुर्ग, बच्चा और युवा यही कहता है कि मोदी है तो मुमकिन है
प्रधानमंत्री मोदी जी ने केंद्र सरकार के हर मंत्रालय में नौकरी की शर्तों और भर्ती के नियमों में समयानुकूल बदलावों पर बहुत थ्रस्ट दिया है
मोदी जी के इस निर्णय के कारण आज समाज के पिछड़े वर्ग के लोगों को गौरव, सम्मान और भविष्य की सुनिश्चितता भी प्राप्त हुई है
|
03/05/2023 कृषि क्षेत्र की गतिविधियों को सैटेलाइट के माध्यम से मॉनीटर करने के लिए कृषि मैपर एप लांच भविष्य की चुनौतियों से निपटने खेती में तकनीक का समर्थन जरूरी-श्री तोमर
केंद्रीय कृषि मंत्री के मुख्य आतिथ्य में हुआ राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन-खरीफ अभियान 2023
कृषि क्षेत्र की गतिविधियों को सैटेलाइट के माध्यम से मॉनीटर करने के लिए कृषि मैपर एप लांच
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि भविष्य की जरूरतों व चुनौतियों को देखते हुए जरूरी है कि कृषि क्षेत्र में तकनीक को समर्थन मिले। जैसे-जैसे टेक्नालॉजी बढ़ेगी, खेती में काम करना आसान होगा, मेहनत कम होगी व ज्यादा मुनाफे की स्थिति बन सकेगी। इससे आने वाली पीढिय़ों का भी खेती के प्रति रूझान बढ़ेगा, इसके लिए भारत सरकार ने कई योजनाएं बनाई हैं व इनका सुचारू क्रियान्वयन किया जा रहा है।
|
02/05/2023 64वें सीमा सड़क संगठन दिवस समारोह पर “एकता एवं श्रद्धांजलि अभियान” का आयोजन राष्ट्र निर्माण में अपने कर्मयोगियों के ‘बलिदान और योगदान’ का स्मरण करने के लिए, सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) 64वें बीआरओ दिवस समारोह के एक भाग के रूप में “एकता एवं श्रद्धांजलि अभियान” का आयोजन कर रहा है।
सीमा सड़क के महानिदेशक, लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी ने 01 मई 2023 को सीमा सड़क भवन, नई दिल्ली से एक मोटर साइकिल और कार रैली दलों को झंडी दिखाकर रवाना किया। अभियान दल में मोटर साइकिल और मोटर कार शामिल हैं।
|
20/04/2023 जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में 5 जवान हुए शहीद जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में हुई घटना में आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए तैनात राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के 5 जवान शहीद हो गए हैं। जबकि एक जवान घायल है। संभावित आतंकियों की तलाृशके लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। पुंछ और राजोरी जिले की सीमा पर भाटादूडियां इलाके में दोपहर को यह हादसा हुआ। सेना का एक ट्रक पुंछ-जम्मू नेशनल हाईवे पर कुछ सामान लेकर जा रहा था। इसमें जवान भी सवार थे। अचानक आग लगने के बाद जवान बुरी तरह से झुलस गए। इसमें से पांच ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटनास्थल पर पहुंचे सेना के अधिकारियों और जवानों ने से झुलसे साथियों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया।
|
20/04/2023 आईआईएमसी में प्रवेश के लिए अब 5 मई तक कर सकते हैं आवेदन भारतीय जन संचार संस्थान ने जारी किया प्रवेश परीक्षा का पाठ्यक्रम
नई दिल्ली- भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) में पांच पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 19 अप्रैल से बढ़ाकर 5 मई कर दी गई है। शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट http://cuet.nta.nic.in पर उपलब्ध हैं।
|
20/04/2023 असम और अरुणाचल प्रदेश के बीच दशकों से चला आ रहा सीमा विवाद ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर से हुआ समाप्त -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के शांत और समृद्ध पूर्वोत्तर के विजन को साकार करने की दिशा में आज गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में नई दिल्ली में असम और अरुणाचल प्रदेश के बीच वर्षों से लंबित सीमा विवाद के निपटारे के लिए एक ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर
आज उत्तरपूर्व के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है, असम और अरुणाचल प्रदेश के बीच लंबे समय से चला आ रहा सीमा विवाद पूरी तरह से समाप्त हो गया है
समझौता 700 किलोमीटर से अधिक की दोनों राज्यों के बीच की सीमा के संबंध में पूर्ण और अंतिम होगा और दोनों पक्षों द्वारा भविष्य में किसी भी क्षेत्र या गांव से संबंधित कोई नया दावा पेश नहीं किया जाएगा
यह समझौता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विकसित, शांत और विवादरहित नॉर्थईस्ट के स्वप्न को साकार करने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा
|
|
18/04/2023 रेडियो के माध्यम से अयोध्या को मिलेगी वैश्विक पहचान : प्रो. द्विवेदी 'अयोध्या की संस्कृति के बारे में आज जानना चाहता है पूरा विश्व'
अयोध्या रेडियो की वैश्विक सेवा ayodhyaradio.com का शुभारंभ
अयोध्या, "हम अपनी संस्कृति, ज्ञान और शोध को रेडियो के माध्यम से आम लोगों तक रोचक ढंग से पहुंचा सकते हैं। अयोध्या आज वैश्विक फलक पर है, पूरा विश्व इसके बारे में जानना चाहता है। जहां भी भारतवंशी हैं, उनकी अयोध्या को लेकर जिज्ञासा है। हम रेडियो के माध्यम से अयोध्या की वैश्विक पहुंच को नए स्तर पर पहुंचा सकते हैं।" यह विचार भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) के महानिदेशक प्रो. (डॉ.) संजय द्विवेदी ने अयोध्या रेडियो की वैश्विक सेवा ayodhyaradio.com के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी के दौरान व्यक्त किए। इस अवसर पर आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विजेंद्र सिंह, श्रीरामजन्मभूमि के ट्रस्टी डॉ.अनिल मिश्र, फिल्म सोसायटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डाॅ. दुर्गेश पाठक एवं दैनिक जागरण के पत्रकारिता एवं प्रबंधन संस्थान, कानपुर के निदेशक प्रो. उपेंद्र पांडेय भी उपस्थित रहे।
|
17/04/2023 कम्युनिकेशन में है लोगों की जिंदगी बदलने की ताकत : प्रो. द्विवेदी 'डिजिटल युग में भी प्रिंट मीडिया पर कायम है पाठकों का भरोसा'
आईआईएमसी एलुमनी के यूपी चैप्टर की 'कनेक्शन्स मीट' आयोजित
लखनऊ, "कम्युनिकेशन एक कला है। इसकी ताकत को समझना होगा। इसमें अपनी ही नहीं, दूसरे की भी जिंदगी बदलने की क्षमता है।" यह विचार भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) के महानिदेशक प्रो.संजय द्विवेदी ने लखनऊ में आईआईएमसी एलुमनी के यूपी चैप्टर की 'कनेक्शन्स मीट' को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता यूपी चैप्टर के अध्यक्ष मणेन्द्र मिश्रा ‘मशाल’ ने की। इस अवसर पर आईजी (आरपीएफ) संतोष कुमार दुबे, डीआईजी (होमगार्ड) संजीव शुक्ला, डिप्टी कमिश्नर (वाणिज्य कर) तरुण निशांत, अर्चना सिंह एवं वरिष्ठ पत्रकार नासिरुद्दीन हैदर खान विशेष रूप से उपस्थित रहे।
|
18/04/2023 राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने शिमला में मशोबरा में ट्यूलिप गार्डन के उद्घाटन समारोह में भाग लिया राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रपति निवास, मशोबरा में ट्यूलिप गार्डन के उद्घाटन समारोह में भाग लिया।
ट्यूलिप गार्डन, जो 23 अप्रैल, 2023 से राष्ट्रपति निवास के मुख्य भवन, इसके लॉन और बागों के साथ जनता के लिए खुला रहेगा, में स्ट्रॉन्ग गोल्ड, डेनमार्क, वेलेमार्क, जंबोपिंक और लैपटॉप सहित ट्यूलिप की विभिन्न किस्में हैं।
|
18/04/2023 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 अप्रैल को सिविल सेवकों को दिल्ली में करेंगे संबोधित
सिविल सेवा दिवस के अवसर पर आयोजित यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री के लिए राष्ट्र निर्माण में सिविल सेवकों को और अधिक उत्साहित और प्रेरित करने के लिए एक उपयुक्त मंच के रूप में काम करेगा
प्रधानमंत्री लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार प्रदान करेंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सिविल सेवा दिवस के अवसर पर 21 अप्रैल, 2023 को सुबह 11 बजे नई दिल्ली के विज्ञान भवन में सिविल सेवकों को संबोधित करेंगे।
|