ads

31/07/2013 मोबाईल फोन एप्लीकेशन से बिल भेजने की सुविधा उपलब्ध करवाने की योजना
चण्डीगढ़-हरियाणा के बिजली वितरण निगमों (दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम और उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ) की शिकायतों के पंजीकरण तथा बिजली बिलों की प्राप्ति व बिल राशि की अदायगी के लिए और माध्यम उपलब्ध करवाने की योजना है।

31/07/2013 दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक में एमबीए के लिए तीसरी प्रवेश काउंसलिंग
चण्डीगढ़-महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि), रोहतक के प्रबंध अध्ययन एंव शोध संस्थान (इमसॉर) में पंच वर्षीय एमबीए पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए तीसरी प्रवेश काउंसलिंग 2 अगस्त को प्रातः 9 बजे आयोजित की जाएगी।

31/07/2013 अगले तीन-चार दिनों में हल्की बारिश होना सम्भावित
चण्डीगढ़-हरियाणा में 31 जुलाई से 5 अगस्त तक मौसम आम तौर पर परिवर्तनशील रहने की संभावना है और अगले तीन-चार दिनों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होना सम्भावित है।

31/07/2013 साहित्यकार का काम समाज को जागरूक करना- मुंशी प्रेमचंद
चण्डीगढ़-हरियाणा ग्रन्थ अकादमी के उपाध्यक्ष व कथाकार कमलेश भारतीय ने कहा है कि मुंशी प्रेमचंद ने सबसे बड़ा संदेश यही दिया कि साहित्यकार का काम समाज को जागरूक करना है। उनका कहना था कि साहित्यकार का काम समाज को जगाना है, सुलाना नहीं।

31/07/2013 हरियाणा की शिक्षा मंत्री श्रीमती गीता भुक्कल नजर आएंगी गाली छोड़ो गीत में
चण्डीगढ़-हरियाणा की शिक्षा मंत्री श्रीमती गीता भुक्कल शीघ्र ही वैस्ट लर्निंग सोसायटी द्वारा बच्चों व आम लोगों में नैतिक मूल्यों के प्रति जागरूकता के लिए फिल्माए गए गाली छोड़ो गीत में दूरदर्शन के चैनल पर नजर आएंगी।

31/07/2013 आयकर रि‍टर्न भरने की अंति‍म ति‍थि‍को 5 अगस्‍त, 2013 तक बढ़ाया गया
नई दिल्ली-इस वर्ष आयकर ई-रि‍टर्न भरने वालों की संख्‍या में अत्‍यधि‍क वृद्धि‍हुई है। 30 जुलाई, 2013 तक 92.03 लाख आयकर ई-रि‍टर्नस भरे जा चुके हैं जो कि‍पि‍छले वि‍त्‍तीय वर्ष की संबंधि‍त अवधि‍के दौरान भरी गई ई-रि‍टर्नस से 46.8 प्रति‍शत अधि‍क हैं।

31/07/2013 इस्‍पात मंत्रालय आईएसओ: 9001:2008 प्रमाण पत्र प्राप्‍त करने वाला भारत सरकार का प्रथम मंत्रालय
नई दिल्ली-भारत सरकार का इस्‍पात मंत्रालय आईएसओ 9001:2008, गुणवत्‍ता प्रबंधन प्रणाली प्रमाण पत्र प्राप्‍त करने वाला प्रथम केंद्रीय मंत्रालय बन गया है। भारतीय मानक ब्‍यूरो ने तीन वर्षों अर्थात 25.6.2013 से 24.6.2016 तक के लिए इस मंत्रालय को यह प्रमाण-पत्र प्रदान किया है।

31/07/2013 इस्‍पात मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम एमएसटीसी ने उत्‍तराखंड राहत के लिए 2.55 करोड़ रूपए का योगदान दिया
नई दिल्ली-इस्‍पात मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम एमएसटीसी ने उत्‍तराखंड में बादल फटने और भीषण बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत पहुँचाने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए केन्‍द्रीय इस्‍पात मंत्री श्री बेनी प्रसाद वर्मा को 2.55 करोड़ रूपए का चैक सौंपा ।

31/07/2013 अंतर्राष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत 30.07.2013 को घटकर 105.61 अमरीकी डॉलर प्रति बैरल हुई
नई दिल्ली-पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अंतर्गत पेट्रोलियम नियोजन और विश्‍लेषण प्रकोष्‍ठ (पीपीएसी) द्वारा आज प्रगणित/प्रकाशित भारत के लिए कच्‍चे तेल की अंतर्राष्‍ट्रीय कीमत, 30 जुलाई 2013 को घटकर 105.61 अमरीकी डॉलर प्रति बैरल हो गई।

31/07/2013 इलेक्‍ट्रॉनिक तरीके से (ई-फाइलिंग) आयकर रिटर्न भरने की देश के सभी भागों से जबरदस्‍त प्रतिक्रिया
नई दिल्ली-देश के नागरिकों द्वारा बिना लेखा-परीक्षा की गई आयकर रिटर्न भरने की देय तिथि 31 जुलाई, 2013 है। देश के सभी भागों से ई-फाइल रिटर्न भरने की जोरदार प्रति‍क्रिया रही है।

30/07/2013 सरकार के ओएफएस लेनदेनों के प्रति विदेशी संस्‍थागत निवेशकों की अच्‍छी प्रतिक्रिया
नई दिल्ली-मीडिया की खबरों के मुताबिक भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) ने सरकार के लेनेदेनों में बेहतर और लाभकारी भूमिका निभाई है। हालांकि यह तथ्‍यों पर आधारित नहीं है।

30/07/2013 भारत और सेनेगल सूचना एवं प्रसारण क्षेत्र में संयुक्‍त कार्यकारी समूह गठित करने के लिए राजीश्री मनीष तिवारी ने सेनेगल के संस्‍कृति मंत्री अब्‍दुल अजीज एमबे से भेट की
नई दिल्ली-भारत और सेनेगल दोनों देशों के बीच कार्यकारी कार्यक्रम के तहत सांस्‍कृतिक सहयोग के लिए चिह्नित क्षेत्रों में एक संयुक्‍त कार्यकारी समूह गठित करने पर सहमत हो गये है।

30/07/2013 राष्‍ट्रीय राजमार्ग-8 के गुड़गांव-जयपुर मार्ग पर आपातकालीन स्‍थि‍ति‍ में चिकित्‍सा संबंधी प्रयासों का शुभारंभ
नई दिल्ली-सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री ऑस्कर फर्नांडिस ने आज राष्‍ट्रीय राजमार्ग-8 के गुड़गांव-जयपुर मार्ग पर आपातकालीन स्‍थि‍ति‍ में चिकित्‍सा संबंधी प्रयासों का शुभारंभ किया।

30/07/2013 भारत और सेनेगल ने सांस्‍कृतिक सहयोग के लिए कार्यकारी कार्यक्रम पर हस्‍ताक्षर किए
नई दिल्ली-भारत और सेनेगल के बीच प्राचीन और मैत्रीपूर्ण संबंध है। सांस्‍कृतिक आदान-प्रदान के प्रति अपनी वचनबद्धता को दोहराते हुए दोनों देशों ने 29 जुलाई, 2013 को नई दिल्‍ली में 2013-2015 अवधि हेतु सांस्‍कृतिक सहयोग के लिए कार्यकारी कार्यक्रम पर हस्‍ताक्षर किए।


30/07/2013 मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष हेतु 52 लाख रूपये
देहरादून-सोमवार को मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा से उनके आवास पर द फेडरेशन ऑफ होटल एण्ड रेस्टोरेंट ऐसोसिएशन ऑफ इण्डिया नार्थ जोन के प्रतिनिधियों द्वारा पर्यटन मंत्री अमृता रावत की उपस्थिति में भेंट कर मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष हेतु 52 लाख रूपये धनराशि का चेक मुख्यमंत्री को प्रदान किया। ऐसोसिएशन के प्रतिनिधियों द्वारा आपदा के कारण होटल व्यवसाय को हुए नुकसान की भरपाई के लिये करों में रियायत देने का मुख्यमंत्री से अनुरोध किया। मुख्यमंत्री श्री बहुगुणा ने कहा कि यद्यपि आपदा से राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में काफी नुकसान हुआ है, किन्तु अधिकांश पर्यटन व धार्मिक स्थल जैसे- मसूरी, ऋषिकेश, हरिद्वार, नैनीताल, रानीखेत व कौसानी आदि स्थलों पर आने में पर्यटकों को कोई असुविधा नही है। उन्होने होटल व्यवसायियों से पूर्व में देश के अन्य क्षत्रों में आयी आपदा के समय होटल व्यवसाय को सुविधा सम्बन्धी विवरण उपलब्ध कराने की अपेक्षा की। इस मौके पर विधायक नवप्रभात, सचिव पर्यटन उमांकात पंवार व द फेडरेशन ऑफ होटल एण्ड रेस्टोरेंट ऐसोसिएशन ऑफ इण्डिया नार्थ जोन के प्रतिनिधि मनु कोचर, गिरीश ओबराय, प्रवीन शर्मा, संदीप सहाय, शैलेन्द्र खेरवाल व एमडी कूपर आदि उपस्थित थे।

30/07/2013 बहुगुणा देहरादून जनपद के लापता हुए व्यक्तियों के परिजनों को करेंगे चैक वितरित
देहरादून-मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा गुरूवार 1 अगस्त को दैवीय आपदा में देहरादून जनपद के लापता हुए व्यक्तियों के परिजनों को सहायता राशि के चैक वितरित करेंगे। मुख्यमंत्री श्री बहुगुणा सहायता राशि के यह चैक आवासीय कार्यालय स्थित जनता मिलन हॉल में सुबह 10 बजे आयोजित कार्यक्रम में वितरित करेंगे।


30/07/2013 स्टॉक होल्डिंग कारपोरेशन ऑफ इण्डिया लिमिटेड ने प्रदान 10.44 लाख रूपये की धनराशि का चेक
देहरादून-स्टॉक होल्डिंग कारपोरेशन ऑफ इण्डिया लिमिटेड के रीजनल मैनेजर अमित दस्सी ने मुख्य सचिव सुभाष कुमार से मुलाकात कर उन्हें कारपोरेशन की और से आपदा प्रभावितों की मदद को 10.44 लाख रूपये की धनराशि का चेक मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में प्रदान किया। इस मौके पर अरूनेन्द्र सिंह चौहान, अपर निदेशक कोषागार एवं वित्त सेवायें आरसी सेमवाल, अपर निदेशक कोषागार एवं वित्त सेवायें और स्टॉक होल्डिंग कारपोरेशन ऑफ इण्डिया लिमिटेड के वरिष्ठ प्रबंधक अनीष सहगल, पीयूष कनौजिया व कृष्ण कान्त त्रिवेदी उपस्थित थे।


30/07/2013 विभिन्न जनपदों में पेयजल की अनेकों योजनाएं भी हुई ध्वस्त
देहरादून-प्रदेश में आयी आपदा से क्षतिग्रस्त पेयजल योजनाओं की वीड़ियों कांफ्रेंसिंग के जरिये पेयजल मंत्री श्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने समीक्षा की। उन्होंने कहा कि विगत दिनों आयी अपदा से प्रदेश का जनजीवन अस्तव्यस्त हैं, वहीं काफी जन व धन की हानि हुई है। आपदा के दौरान प्रदेश के विभिन्न जनपदों में पेयजल की अनेकों योजनाएं भी ध्वस्त हुई है। जिसके कारण प्रदेश के अनेकों जनपदों में पेयजल की आपूर्ति भी बाधित हुई है। परन्तु कर्मचारियों और अधिकारियों की मेहनत के चलते अधिकांश पेयजल योजनाएं सुचारू कर लोगों को पेयजल आपूर्ति की जा रही है। श्री नैथानी ने वीड़ियों कांफ्रेंसिंग के दौरान जल संस्थान एवं पेयजल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे सक्रियता के साथ अवशेष क्षतिग्रस्त पेयजल योजनाओं को बहाल करे तथा इन योजनाओं की मरम्मत रखरखाव एवं पुनर्निर्माण के लिए आवश्यक धनराशि निर्गत किये जाने हेतु इस्टीमेंट तैयार कर शासन को तैयार कराएं ताकि वांछित धनराशि अवमुक्त की जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पेयजल उपलब्धता के लिए धनराशि की कोई कमी होने दी जायेगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि विश्व बैंक की टीमों द्वारा भी जनपदों में जाकर क्षतिग्रस्त योजनाओं का निरीक्षण किया जायेगा। उन्होंने इस बात पर भी जौर दिया कि ग्रामीण क्षतिगस्त पेयजल योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर ठीक किया जाय। ताकि प्रदेश के सुदूर ग्रामीण इलाकों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति बनी रहे। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि वे स्वयं अथवा अपने अधीनस्थों को क्षेत्र में भेंजकर पानी की लीकेज को बन्द करने के साथ ही पेयजल आपूर्ति सुचारू रखने के लिए कटिबद्व रहे। पेयजल मंत्री द्वारा नगरीय ग्रामीण, स्वेप के अन्तर्गत संचालित पेयजल योजनाओं की गहन से समीक्षा की। उन्होंने बताया कि गढ़वाल मण्डल में नगरीय क्षेत्र की 29 पेयजल योजनाएं क्षतिगस्त है, जिनके लिए 1505.98 लाख की धनराशि की आवश्यकता है। इसी प्रकार गढ़वाल मण्डल की 664 क्षतिग्रस्त योजनाओं के लिए 3663.6 लाख की धनराशि की आवश्यकता है। श्री नैथानी ने बताया कि कुमाऊं मण्डल की नगरीय क्षेत्र की 11 पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त है, जिसके लिए 70.85 लाख, ग्रामीण क्षेत्र की क्षतिग्रस्त 304 योजनाओं के लिए 893 लाख की धनराशि की जरूरत है। पेयजल मंत्री द्वारा समीक्षा के दौरान पाया गया कि पेयजल योजनाओं की मरम्मत आदि के लिए जिलाधिकारियों द्वारा जो धनराशि दी जा रही है, वह काफी कम है। उन्होंने दूरभाष पर जिलाधिकारियों से सम्पर्क कर प्रस्तुत आगणन के सापेक्ष अधिक से अधिक धनराशि जल संस्थान एवं पेयजल निगम को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य सचिव सुभाष कुमार, प्रमुख सचिव एस राजू, के अलावा जल संस्थान के मुख्य प्रबन्धक डीडी डिमरी, महाप्रबन्धक पीसी किमोठी, एस के गुप्ता, पेयजल निर्माण निगम के सीजीएम जीसी जोशी, प्रबन्ध निदेशक रविन्द्र कुमार, मुख्य अभियंता वाई सिंह एवं सुनील कुमार उपस्थित थे। सूचना एवं लोक सपंर्क विभाग

30/07/2013 मौजूदा राजनीतिक हालात पर की थी टिप्पणीः बीरेंद्र सिंह
चंडीगढ़-अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य एवं राज्यसभा सदस्य चैधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा है कि उनके बयान को गलत ढंग से पेश किया गया है। उन्होंने देश के मौजूदा राजनीतिक हालात पर टिप्पणी की थी, न कि कांग्रेस पार्टी के बारे में।

30/07/2013 भारत में फि‍ल्‍म शूटिं‍ग के लि‍ए 'एकल खि‍ड़की अनुमति‍प्रणाली' पर कार्यशाला कल
नई दिल्ली-सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत में फि‍ल्‍मों की शूटिं‍ग के लि‍ए पहली राष्‍ट्रीय कार्यशाला का कल आयोजन कर रहा है।

30/07/2013 थोक केंद्रों में दालों की कीमतें स्थिर
नई दिल्ली-उपभोक्‍ता मामले एवं खाद्य मंत्रालय के आँकड़ों के मुताबिक देश भर में दालों की कीमतें 18 से 25 जुलाई, 2013 के सप्‍ताह के दौरान स्थिर बनी रही। मंत्रालय का निगरानी प्रकोष्‍ठ नियमित रूप से 22 आवश्‍यक वस्‍तुओं की क़ीमतों का निरीक्षण करता है।

30/07/2013 अंतर्राष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत 29.07.2013 को बढ़कर 105.90 अमरीकी डॉलर प्रति बैरल हुई
नई दिल्ली-पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अंतर्गत पेट्रोलियम नियोजन और विश्‍लेषण प्रकोष्‍ठ (पीपीएसी) द्वारा आज प्रगणित/प्रकाशित भारत के लिए कच्‍चे तेल की अंतर्राष्‍ट्रीय कीमत, 29 जुलाई 2013 को बढ़कर 105.90 अमरीकी डॉलर प्रति बैरल हो गई।

30/07/2013 सरकार का उद्योग जगत से कृषि-रसायन क्षेत्र में अनुसंधान और विकास में निवेश करने का आह्वान
नई दिल्ली-सरकार ने एग्रोकेमिकल उद्योग से कृषि-रसायन क्षेत्र में अनुसंधान और विकास तथा नवाचार के लिए निवेश करने का आह्वान किया है।

30/07/2013 भारत में फि‍ल्‍म शूटिं‍ग के लि‍ए 'एकल खि‍ड़की अनुमति‍प्रणाली' पर कार्यशाला कल
नई दिल्ली-सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत में फि‍ल्‍मों की शूटिं‍ग के लि‍ए पहली राष्‍ट्रीय कार्यशाला का कल आयोजन कर रहा है।

29/07/2013 स्वतंत्रता दिवस राज्य स्तरीय समारोह
भोपाल : कमिश्नर भोपाल संभाग श्री एस.बी.सिंह ने एक जरूरी बैठक के दौरान स्वतंत्रता दिवस राज्य स्तरीय समारोह की व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पूरी दक्षता एवं दृढ़ता से अपनी जिम्मेदारी निभायें। बैठक में समारोह स्थल पर किए जाने वाले कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा की गई।

29/07/2013 हर तरफ अर्जुन रामपाल के ही चर्चे
मुंबई। अभिनेता अर्जुन रामपाल इन दिनों कई चैलेंजिंग भूमिकाओं को निभाने में व्यस्त हैं। ऐसा ही एक किरदार निभाया है, उन्होंने निर्देशक निखिल आडवाणी की फिल्म 'डी डे' में। इसमें वे इंटेलिजेंस अधिकारी की भूमिका में नजर आ रहे हैं। इन दिनों इस रोल की समीक्षक बड़ी तारीफ कर रहे हैं।

29/07/2013 लता दी से जुड़ी कुछ खास बातें
मुंबई। सुरों की मल्लिका 'लता दी' की गायिकी की तारीफ करते हुए कुछ इस कदर शब्दों का जाल आसपास गूंजने लगता है: सुन्दर सुमन भरे उपवन में मधुपों का गुंजन करना खुले, विस्तृत, नीले नभ में परिंदों का कलरव करना लता मंगेशकर ने साल 1977 में 'किनारा' फिल्म के लिए एक गाना गाया था । जिसे गुलजार ने लिखा था और उस गाने के बोल कुछ ऐसे थे 'नाम गुम जाएगा चेहरा ये बदल जाएगा. मेरी आवाज ही मेरी पहचान है'। आज इसी गीत को याद करके लोग लता दी और उनकी गायिकी को याद किया करते हैं। सुरों की मल्लिका 'लता दी' को पहला 'यश चोपड़ा अवार्ड' 19 अक्टूबर 2013 को दिए जाने की घोषणा की गई है। टी सुब्बारामी रेड्डी फाउंडेशन ने प्रख्यात फिल्म निर्माता यश चोपड़ा की स्मृति में इस अवार्ड की स्थापना की है। इस अवार्ड के तहत 10 लाख रुपये नकद और एक प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। कांग्रेस सांसद टी सुब्बारामी रेड्डी ने स्वयं इस बात की घोषणा की है। लता दी ने गायिकी के सफर के साथ-साथ अपने निजी जीवन में भी बहुत सी परेशानियों का सामना किया। एक नजर लता दी के जीवन से जुड़ी खास बातों पर:

29/07/2013 लीक होने से नाराज हैं नीतू-ऋषि
मुबंई। स्पेन के आइबिजा बीच पर मौजमस्ती करते अभिनेता रणबीर कपूर और उनकी प्रेमिका कट्रीना कैफ की तस्वीरें इन दिनों मीडिया में छायी हुई हैं। इन तस्वीरों के सार्वजनिक होने से रणबीर के माता-पिता अभिनेता ऋषि कपूर और नीतू सिंह खासे नाराज हैं।

29/07/2013 बेघर' हैं कट्रीना
मुंबई। बॉलीवुड स्टार रियल एस्टेट में पैसा लगाने में माहिर हैं, लेकिन कट्रीना कैफ इस मामले में बाकी सितारों से अलग हैं। हैरानी की बात यह है कि बॉलीवुड की सबसे कामयाब एक्ट्रेस माने जाने वाली कैट ने आज तक मुंबई में अपना घर नहीं खरीदा है।

29/07/2013 रोमांस फरमा रहे आदित्य-रानी
मुंबई। बॉलीवुड में इन दिनों ज्यादातर कलाकार छुंिट्टयां मनाने के मूड में है। ऐसे में फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा और उनकी गर्लफ्रेंड रानी मुखर्जी कैसे पीछे रह सकते हैं। खबर है कि दोनों स्विट्जरलैंड के लिए रवाना हो गए हैं। वहां दोनों आदित्य की मां पामेला चोपड़ा का जन्मदिन साथ मनाएंगे।