16/03/2013 भारत को रूस से 10 विमान इंजनों की आपूर्ति मार्च अंत तक
मास्को: रूस की उफा स्थित इंजन निर्माता कम्पनी एसयू-30एमकेआई फ्लैकर-एच लड़ाकू विमानों के लिए मार्च अंत तक भारत को 920 एएल-31एफपी इंजनों में से 10 इंजनों की आपूर्ति कर देगी। समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार, भारत के साथ यह करार अक्टूबर 2012 में हुआ था, और इन इंजनों की आपूर्ति 2022 तक पूरी होनी है।
सोवियत युग के बाद के इतिहास में किसी विदेशी ग्राहक के साथ हुआ यह एक सबसे बड़ा करार है। 140 एसयू-30एमकेआई लड़ाकू विमानों व एएल-31एफपी इंजनों के अधिकृत विनिर्माण के लिए 2000 के एक सामान्य करार के तहत भारत के पास अतिरिक्त विमान इंजनों को खरीदने का एक विकल्प भी है। 2007 में भारतीय वायु सेना ने 40 अतिरिक्त एमकेआई के आर्डर दिए थे। जनवरी 2013 में वायु सेना के पास 157 एसयू-30एमकेआई सेवा में थे और वायु सेना की योजना 272 ऐसे विमानों का बेड़ा बनाने की है। उफा इंजन विनिर्माण संघ, रूस का सबसे बड़ा इंजन निर्माता है।
|