16/03/2013 एक्यूरेट इन्सटीट्यूट ने आयोजित किया ��कौन बनेगा एक्यूरेटियन 2013�� का फाइनल राउण्ड इस अद्वितीय क्विज़ प्रतिस्पर्धा का आयोजन 15 मार्च 2013 को किया गया
ग्रेटर नोएडा ��एशिया का सर्वश्रेष्ठ बी स्कूल�� एक्यूरेट ग्रुप आॅफ इन्सटीट्यूशन्स, जो विभिन्न क्षेत्रों में पाठ्यक्रमों की विस्तृत रेंज पेश करता है, ने एक इन्टर काॅलेज क्विज़ प्रतियोगिता कौन बनेगा एक्यूरेटियन -2013 का आयोजन किया। इस प्रतिस्पर्धा के माध्यम से संस्थान के उन उभरते हुए मैनेजरों को अपने ज्ञान एवं कौशल के प्रदर्शन का मौका दिया गया, जिन्होंने दो साल के इस प्रोग्राम के दौरान इस शिक्षा को हासिल किया है।
इस मल्टी लेवल क्विज़ प्रतियोगिता, कौन बनेगा एक्यूरेटियन में विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता के अगले स्तर तक पहुंचने के लिए अपने ही बैच के साथियों के साथ प्रतिस्पर्धा की। प्रतिस्पर्धा की शुरूआत सी के प्रहलाद राउण्ड के साथ हुई जिसमें 258 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इनमें से 152 प्रतिस्पर्धियों को इस आरम्भिक राउण्ड से शार्टलिस्ट किया गया। इसके बाद पीटर ड्रकर राउण्ड के माध्यम से प्रतिस्पर्धियों के व्यवसायिक कौशल तथा ब्राण्ड एवं एन्डोर्समेन्ट के बारे में उनके ज्ञान की जांच की गई। 83 विद्यार्थियों का चयन एल्टन मेयो राउण्ड के लिए किया गया। इस राउण्ड में सामाजिक मुद्दों, निर्णय निर्धारण नीतियों, स्पोर्ट्स, सामान्य ज्ञान एवं राजनीति से सम्बन्धित प्रश्न पूछे गए। कुल 52 विद्यार्थी क्वार्टर फाइनल राउण्ड- हेनरी फयोल राउण्ड में पहुंचे। इनमें से केवल 20 प्रतिस्पर्धियों को सेमी-फाइनल राउण्ड- माइकल पोर्टर राउण्ड के लिए चुना गया। सेमी फाइनल राउण्ड का आयोजन 2 मार्च 2013 को एक्यूरेट के परिसर में ही किया गया। 15 मार्च 2013 को आयोजित ग्राण्ड फिनाले में पांच मेधावी विद्यार्थियों ने एक दूसरे के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा की। क्विज़ के फाइनल राउण्ड का आयोजन दिग्गज बोमन ईरानी के द्वारा किया गया। फाइनल राउण्ड के दौरान इस महान अभिनेता ने अपनी हास्य कला के साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अन्त में एक बेहद शानदार एवं रोमांचक माहौल में विजेता छात्रों की घोषणा की गई- इसी पल का बेसब्री से इन्तज़ार किया जा रहा था। ग्राण्ड फिनाले के विजेता को सबसे नए माॅडल की टाटा नैनो कार तथा 2.5 लाख रू का नकद पुरस्कार दिया गया। पहले रनर-अप को एक नैनो कार तथा दूसरे रनर-अप को एक मोटरबाईक पुरस्कार स्वरूप दी गई। पुरस्कार वितरण समारोह के बाद जाने माने कामेडियन राजन श्रीवास्तव ने अपने रोमांचक परफोर्मेन्स के साथ दर्शकों का मन मोह लिया। उन्होंने अपने पंच और चुटकुलों के साथ दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। उनका यह एक्ट पूरी तरह से एनर्जी से भरा था, भीड़ में सभी लोग हंसते हुए दिखाई दे रहे थे। जाने माने हिन्दी बैण्ड � अस्तित्व के परफोर्मेन्स के साथ समारोह का समापन किया गया। इस बैण्ड के परफोर्मेन्स ने न केवल विद्यार्थियों को डांस फ्लोर पर थिरकने के लिए मजबूर कर दिया बल्कि कालेज स्टाफ, प्रिंसिपल एवं अभिभावक सभी ने इस मौके का जमकर लुत्फ़ उठाया। तू ही बता और अब ना जा जैसे हिट्स के साथ अस्तित्व ने भीड़ मे मौजूद हर दर्शक को सम्मोहित कर लिया।
|