23/03/2013 काले हिरण के शिकार के मामले में सैफ, सोनाली, तब्बू और नीलम के खिलाफ आरोप तय
जोधपुर।। काले हिरण के शिकार के मामले में जोधपुर की अदालत ने सलमान खान को छोड़कर बाकी चारों आरोपियों के खिलाफ आरोप तय हो गए हैं। इन लोगों पर शिकार करने और शिकार के लिए उकसाने के आरोप तय किए गए हैं। सितारों ने अदालत में आरोप को नकारा है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 27 अप्रैल को होगी। सलमान खान कोर्ट में पेश नहीं हुए, इसलिए उनके खिलाफ आरोप तय नहीं हुआ।
दो काले हिरणों के शिकार के मामले में सलमान खान पर वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन ऐक्ट के सेक्शन 9/51 के तहत आरोप लगे हैं, जबकि सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे व नीलम के खिलाफ सेक्शन 9/52 और आईपीसी की धारा 149 के तहत आरोप हैं। अगर इस मामले में सितारे दोषी पाए जाते हैं तो इन्हें 3 से 6 साल की सजा हो सकती है। कोर्ट में पेशी के लिए सैफ, सोनाली, तब्बू और नीलम शुक्रवार की रात ही जोधपुर पहुंच गए थे। सलमान पेश नहीं हुए हैं। वह इन दिनों अमेरिका में अपनी मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए गए हुए हैं, ऐसे में उनके वकील कोर्ट में पेशी से छूट के लिए मेडिकल सटिर्फिकेट दाखिल कर सकते हैं। अगर अदालत इस तर्क को नहीं मानती है तो सलमान की जमानत भी जब्त हो सकती है। आरोप है कि राजश्री प्रॉडक्शंस की फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग के दौरान 1 अक्टूबर, 1998 की रात इन लोगों ने स्थानीय सहयोगी दुष्यंत सिंह के साथ कांकाणी की सरहद पर दो काले हिरणों का शिकार किया था।
|