23/03/2013 अनिश्चितकालीन अनशन पर अरविंद केजरीवाल
दिल्ली में आज से आम आदमी पार्टी का आंदोलन शुरू हो रहा है. बिजली और पानी पर अरविंद केजरीवाल आज से अनिश्चितकालीन अनशन करने वाले हैं. दिल्ली के सुंदर नगरी में केजरीवाल का अनशन होगा. दिल्ली में बिजली की दरों में कमी की मांग कर रहे हैं केजरीवाल लेकिन इस अनशन में उन्हें अन्ना हजारे का साथ नहीं मिलेगा. वहीं दूसरी ओर चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी को मान्यता दे दी है. दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी आम आदमी पार्टी ने आम आदमी की परेशानी को सरकार के खिलाफ हथियार बनाने का फैसला किया है, लोगों के गुस्से को धार देते हुए पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल बिजली-पानी के बढ़े हुए बिलों के खिलाफ अनिश्तिकालीन उपवास शुरू कर रहे हैं.
23 मार्च यानी भगत सिंह के शहादत दिवस पर शुरू हो रहे इस आंदोलन का पहला चरण सुंदरनगरी में उपवास से होगा. केजरीवाल की मांग है कि दिल्ली में बिजली -पानी की कीमतें कम की जाएं. उन्होंने दिल्ली की जनता से अपील की है कि या तो वो बिजली और पानी का बिल न भरे, और अगर भरें भी तो सिर्फ आधा, केजरीवाल ने शीला दीक्षित सरकार पर बिजली कंपनियों से मिलीभगत का आरोप भी लगाया. दरअसल आम आदमी पार्टी की कोशिश है कि वो खुद को दिल्ली की जनता के हक की असल पैरोकार साबित करे. आंदोलन में सरकार से कोई मांग नहीं की जाएगी बल्कि कोशिश लोगों को दिल्ली सरकार के खिलाफ और आम आदमी पार्टी के साथ खड़ा करने की है. उधर कांग्रेस और बीजेपी केजरीवाल के इस दांव से परेशान तो हैं लेकिन तवज्जो देते नहीं दिखना चाहतीं
|