22/03/2013 जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने मस्जिद के अंदर टीनेजर को गोली मारी
श्रीनगर।। उत्तरी कश्मीर के सोपोर में संदिग्ध आतंकियों ने एक मस्जिद के अंदर 18 साल के लड़के की गोली मारकर हत्या कर दी। मरने वाले टीनेजर की पहचान सुहैल अहमद सोफी के तौर पर हुई है। सुहैल का कुसूर बस इतना सा था कि वह आर्मी यूनिट के साथ मिलकर क्रिकेट मैचों का आयोजन कराता था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आतंकियों ने सुहैल का पीछा किया और बचने के लिए उसने मस्जिद में शरण ली। सुहैल भागता हुआ कांद्र मोहल्ला दोआबगाह की मस्जिद पहुंचा और वहां पर छिपने की कोशिश की। जिस वक्त आतंकियों ने इस वारदात जो अंजाम दिया, महाराष्ट्र से आए कुछ धार्मिक नेता भी मस्जिद में मौजूद थे।
विक्टिम के दोस्त गुलाम हैदर का कहना है, 'हम घर के पास के ही ग्राउंड में बात कर रहे थे कि तभी कुछ बंदूकधारी वहां पर आ धमके। उन्होंने सुहैल पर गोलियां चलाना शुरू कर दिया। वह तेजी से नजदीकी मस्जिद की तरफ भागा, जहां पर एक आतंकी ने पांच गोलियां चलाईं।' घटना बाद पुलिस और अर्ध सैनिक बलों ने इलाके की घेराबंदी करके आतंकियों की तलाश भी की, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली। सोपोर के एसपी इम्तियाज हुसैन ने कहा कि शुरुआती जांच में यह मालूम हुआ है कि हमला लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकियों ने किया था। आईजी कश्मीर अब्दुल गनी मीर ने बताया, 'हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि लड़के को गोली क्यों मारी गई।' विक्टिम के अंकल अली मोहम्मद ने बताया, 'शायद आतंकियों ने सुहैल को सुरक्षा बलों का मुखबिर समझ लिया, क्योंकि उसका व्यवहार बेहद दोस्ताना था।' उमर ने पीडीपी की चुप्पी पर उठाए सवाल जम्मू में विधानसभा में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने लड़के की हत्या की आलोचना की और मुख्य विपक्षी दल पीडीपी की चुप्पी पर सवाल उठाए। पीडीपी संसद हमले के दोषी अफजल गुरु के शव परिजनों को सौंपे जाने की मांग को लेकर बजट सेशन का बहिष्कार कर रही है। अफजल को पिछले महीने तिहाड़ जेल में फांसी दी गई थी। उमर ने कहा, 'इस तरह की हत्या अगर सुरक्षा बलों ने की होती तो विपक्ष कपड़े फाड़ देता, हंगामा करता और असेंबली में मुझसे सवाल किए जाते।' उमर ने सीधा आरोप लगाया कि पीडीपी दोहरे मापदंड अपना रही है।
|