22/03/2013 3 हजार कांस्टेबलों की भर्ती करेगी सीआरपीएफ
नई दिल्ली/नक्सल प्रभावित राज्यों में सुरक्षा इंतजामों को बेहतर बनाने के उद्देश्य से केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) स्थानीय स्तर पर करीब 3000 पुरुष एवं महिला कांस्टेबलों की भर्ती करने की योजना बना रही है। केंद्रीय सुरक्षा बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्यों में यह रैली भर्ती अप्रैल माह के मध्य में शुरू होगी और मई के अंत तक चलेगी। गौरतलब है कि सीआरपीएफ में राज्य स्तर पर की जाने वाली कांस्टेबल भर्ती योजना को केंद्र सरकार ने अमली जामा पहनाया है। सरकार की योजना है कि सीआरपीएफ में की जानी वाली कुल भर्तियों में से 30 फीसदी रिक्तियों को राज्य के स्थानीय लोगों से भरा जाए। ये भर्ती रैलियां छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, ओडिशा, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में आयोजित की जाएंगी।
अधिकारी ने बताया कि सीआरपीएफ सरीखे सुरक्षा बलों में स्थानीय लोगों की भर्ती करने से नक्सल प्रभावित राज्य के लोग मुख्यधारा में आ सकेंगे, साथ ही सुरक्षा बल को स्थानीय हालात के बारे में बेहतर जानकारी मुहैया करा सकेंगे। उन्होंने बताया कि ऐसी ही भर्तियां जम्मू-कश्मीर और उत्तर पूर्वी राज्यों में भी की जाएंगी लेकिन फिलहाल सीआरपीएफ का ध्यान नक्सल प्रभावित राज्यों की तरफ ज्यादा है।
|