|
16/03/2013 आई आई एम टी में �टेक कृति � 2013′ का आयोजन,ग्रेटर नॉएडा के कई कॉलेजेस के स्टूडेंट्स ने लिया भाग ।
ग्रेटर नॉएडा के आई आई एम टी ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस में �टेक कृति � 2013′ दो दिवसीय प्रोग्राम का आयोजन किया । दो दिन तक चलने वाले इस टेक फेस्ट का शुभारम्भ बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया,आई आई एम टी के डायरेक्टर जनरल श्री एस पी ओझा ,प्लानिंग एंड डेवलपमेंट डायरेक्टर श्री एस एन सिंह, और आई टी ब्रांच के एच ओ डी डॉ श्री प्रभात विश्वकर्मा, ने फीता काटकर और माँ सरस्वती की प्रतिमा आगे दीप प्रज्वलित कर किया । साथ ही विभाग के सभी शिक्षक गणों ने माँ सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पित किये,इसके बाद इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स ने सरस्वती वंदना प्रस्तुति दी । इस फेस्ट में आई आई एम टी के अलावा ग्रेटर नॉएडा के कई कॉलेजेस के तक़रीबन 300 स्टूडेंट्स ने भी विभिन्न इवेंट्स में भाग लिया । फेस्ट के पहले दिन लेन गेमिंग,वेब पेज डिजाइनिंग,सी � ब्रेनर,बोड ओ बिल्डर,हाई फाई आइडियाज अभिव्यक्ति (पी पी टी),पोस्टर प्रेजेंटेशन,रंगोली,टेक्निकल क्विज,लाइव मेटल कास्टिंग,मैट्रिक्स मेनिया आदि इवेंट्स हुए । इन इवेंट्स के अंतर्गत स्टूडेंट्स ने इंजीनियरिंग से जुडी टेक्निकल और ऑनलाइन प्रतिस्पर्धाओ में भाग लिया ।
स्टूडेंट्स ने वेब पेज डिजाईनिंग में आकर्षक डिजाईन बनाये,ऑनलाइन गेम प्रतियोगिता में हाथ आजमाया,टेक्निक पर आधारित क्विज कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया,साथ ही स्टूडेंट्स ने बॉब ओ बिल्डर इवेंट्स के अंतर्गत आईस क्रीम स्टिक और फेविकोल की मदद से खूबसूरत सामान बनाये,एवं पहचान कौन में � स्टूडेंट्स को सेलिब्रिटी के तस्वीरों धुंधले तस्वीरों को देखकर उन्हें पहचानना था । हार्डवेयर असेम्बले के अंतर्गत सी पी यू,टेप रिकॉर्डर,मॉनिटर आदि पूर्णत सही बाँधने का टास्क स्टूडेंट्सको दिए गए और टेक्निकल आधारित लेखन प्रतियोगिता में भी स्टूडेंट्स ने भाग लिया इसके मुख्य विषय थे � रॉल ऑफ क्वालिटी मैनेजमेंट इन इंडिया,इफ़ेक्ट ऑफ़ ग्लोबल वार्मिंग इन इंडिया,रीसेंट ट्रेंड्स इन मशीनिंग प्रोसेस आदि । इसके अलावा छात्राओं ने खूबसूरत रंगोली,पोस्टर और आकर्षक कोलाज आदि भी बनाये,कल दिनांक 16-03-13 को आई आई एम टी के एम डी श्री मयंक अग्रवाल जी द्वारा विनर स्टूडेंट्स को पुरुस्कृत किया जायेगा और सांस्कृतिक प्रोग्राम आयोजित कराए जायेंगे । सभी इवेंट्स को- ऑर्डिनेटर प्रभात विश्वकर्मा,महिमा जैन,विवेक सिंह,आशीष वर्मा,रिचा श्रीवास्तव और तब्बस्सुम अब्बासी की देखरेख में कराए गए ।
|