20/03/2013 शीला के निशाने पर फिर दिल्ली पुलिस
नई दिल्ली।। मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने एक बार फिर दिल्ली पुलिस पर उंगली उठाई है। कांग्रेसी विधायक अनिल भारद्वाज के कार्यालय पर हुए हमले को लेकर विधानसभा में चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर दिल्ली में विधायक सुरक्षित नहीं हैं तो आम लोगों की सुरक्षा का क्या होगा। उन्होंने कहा कि पूरे सदन की भावना को वह होम मिनिस्टर के सामने रखेंगी। विधायकों को पर्याप्त सुरक्षा देने की जरूरत है। यह बातें उन्होंने पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार की मौजूदगी में कहीं।
मंगलवार को जैसे ही विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई, कांग्रेसी विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि विधायक अनिल भारद्वाज के ऑफिस पर हमला हुआ है। लिहाजा सारी कार्यवाही स्थगित करके पुलिस कमिश्नर को हाउस में बुलाया जाए और इस मुद्दे पर बहस हो। सदन के सभी सदस्यों ने यह इच्छा जताई। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ. योगानंद शास्त्री ने फोन करके पुलिस कमिश्नर को विधानसभा में तलब किया। हाउस की कार्यवाही सवा तीन बजे तक स्थगित कर दी गई। लेकिन पुलिस कमिश्नर तब तक नहीं पहुंचे। इस बीच कुछ देर हाउस चला और फिर 5 बजे तक स्थगित कर दिया गया। करीब 5 बजे पुलिस कमिश्नर विधानसभा में पहुंचे। अनिल भारद्वाज ने सारी बातें हाउस में बताईं। बीजेपी की ओर से कहा गया कि इससे पहले भी दो विधायकों पर हमला हुआ था, लेकिन तब हाउस की कार्रवाई स्थगित नहीं हुई थी।
|