22/03/2013 देश में मध्यावधि चुनाव हो जाएं तो अच्छा है: नीतीश
पटनाः डीएमके के केंद्र की यूपीए-2 सरकार से समर्थन वापसी के बाद पैदा हुए हालत पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कहना है कि जो परिस्थितियां अभी बन रही हैं, उसमें लोकसभा के मध्यावधि चुनाव हो जाए तो अच्छा है. डीएमके के केंद्र सरकार से समर्थन वापसी के बाद उत्पन्न राजनीतिक हालात के बारे में विधानसभा के बाहर नीतीश कुमार ने संवाददाताओं से कहा, �वैसे तो कांग्रेस के लोग समर्थन जुगाड़ करने में सक्षम हैं. लेकिन जैसी परिस्थिति उत्पन्न हुई है, उसमें यदि मध्यावधि चुनाव हो जाए तो वही बेहतर है.� नीतीश ने सरकार बचाने के लिए समर्थन जुटाने में कांग्रेस के हथकंडों की आलोचना भी की.
नीतीश कुमार की टिप्पणी के बाद एक प्रकार से उन अटकलों पर विराम लग गया है, जिसमें यूपीए के संभावित सहयोगी के रूप में जेडीयू को देखा जा रहा था. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा की मांग को लेकर दिल्ली में 17 मार्च को हुई अधिकार रैली के बाद नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम, योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलुवालिया से मुलाकात को लेकर राजनीतिक अटकलें लगायी जा रही थी. राजनीतिक गलियारे में चर्चा थी कि केंद्र से विशेष राज्य का दर्जा बिहार को मिल जाए तो जेडीयू, यूपीए-2 के पाले में जा सकता है. संसद भवन में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव और सोनिया गांधी के सचिव अहमद पटेल के बीच के मुलाकात को लेकर भी राजनीतिक कयास लगाये जा रहे थे. नीतीश ने इस मुलाकात के पीछे किसी भी तरह का अर्थ निकालने से साफ तौर पर इंकार किया था. इससे पूर्व बिहार प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को गत रविवार को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा था कि चार राज्यों में इस वर्ष होने वाले चुनाव के बाद ही उनकी पार्टी प्रधानमंत्री पद के अगले उम्मीदवार का नाम बीजेपी कार्यकर्ताओं एवं जनता की भावनाओं के अनुरूप घोषणा करेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी दिल्ली, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड राज्यों में होने वाले चुनाव की तैयारी में लगी हुई है. मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नाम की घोषणा हमारे लिए कोई समस्या नहीं है. उन्होंने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं और उनसे उनके वर्षों पुराने संबंध हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर राजनीति में गठबंधन का दौर है. बीजेपी गठबंधनों की बेहतरीन सरकार अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में सफलतापूर्वक केंद्र में चलाकर दिखा चुकी है. मोदी ने कहा कि हम गठबंधन की सच्चाई में विश्वास रखते हुए आगे भी एनडीए में अपने सहयोगियों की संख्या बढा़ना चाहते हैं.
|