18/03/2013 17 ट्रेनों में 20 से बढ़ाए जाएंगे डिब्बे
गुड़गांव : अगर आप होली अपने परिवार वालों के साथ मनाना चाहते हैं और ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं मिल पा रहा है तो मायूस होने की जरूरत नहीं है। नॉर्थ-वेस्ट रेलवे ने उम्मीद की एक किरण जगाई है। रेलवे 17 ट्रेनों में डिब्बे बढ़ा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को यात्रा करवाई जा सके। इनमें से कई ट्रेन एनसीआर में आती हैं। गुड़गांव से गुजरने वाली भी कुछ ट्रेनों में डिब्बे बढ़ाए जा रहे हैं। एक डिब्बे बढ़ने से 72 और यात्रियों को सुविधा मिलती है। यदि आपको हरिद्वार, जयपुर, बीकानेर, बांद्रा, दादर, अजमेर, न्यू जल पाईगुड़ी, जैसलमेर जाना है तो आपके लिए यह किसी खुशखबरी से कम नहीं। अधिकतर ट्रेन में थर्ड एसी का कोच बढ़ाया जा रहा है क्योंकि इस समय होली पर सबसे अधिक वेटिंग लिस्ट भी थर्ड एसी की ही है। सीपीआरओ तरुण जैन का कहना है जिन रूटों पर काफी अधिक डिमांड भी उन ट्रेनों में बोगियां बढ़ाई गई हैं। व्यवस्था एक महीने के लिए की जा रही है ताकि लोग होली मनाकर आराम से वापस भी लौट सकें। 20 मार्च से ट्रेनों में डिब्बे लगने शुरू हो जाएंगे।
|