01/08/2013 समस्या का समाधा भुवनेश्वर : विद्यालय व जनशिक्षा मंत्री रवि नारायण नन्द ने राज्य के प्राथमिक शिक्षकों की समस्या का जल्द ही समाधान किए जाने का आश्वासन दिया है।
|
01/08/2013 इंटेरियो की खूबसूरत पेशकश भुवनेश्वर : गोदरेज इंटेरियो ने उपभोक्ताओं का उत्साह तथा अपना व्यापार बढ़ाने के उद्देश्य से अपलोड एंड ट्रांसफर्म अभियान शुरू किया है।
|
01/08/2013 कमेटी का इफ्तार दावत राउरकेला : इस्पात मार्केट कमेटी की ओर से मंगलवार की शाम को रेसीडेंसियल एसोसिएशन कल्याण मंडप में इफ्तार दावत का आयोजन किया गया। पवित्र रमजान महीने में बड़ी संख्या में मुस्लिमों ने एक साथ नमाज अदा कर रोजा तोड़ा।
|
01/08/2013 वन महोत्सव मना राउरकेला: बासंती कालोनी रिंगरोड चौक स्थित डा. एएन खोसला डीएवी पब्लिक स्कूल परिसर में स्काउट, गाइड, कब एवं बुलबुल द्वारा वन महोत्सव मनाया गया। इस वन महोत्सव में विभिन्न प्रकार के छायादार व फलदार पौधों का रोपण किया गया।
|
01/08/2013 सांसद ने गुढ़ा गांव में मेरा गांव-मेरी बगिया योजना के तहत पार्क का शुभारंभ भी किया चण्डीगढ़-कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बावल से पंचकूला तक हरियाणा में विकास की बयार बह रही है। प्रदेश भर के लोग इस बात को बखूबी समझते हैं और उन्हें यह पता है कि कौन उनकी लड़ाई दिल्ली और चंडीगढ़ में लड़ रहा है।
श्री हुड्डा आज झज्जर जिले के गांव डीघल में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। सांसद ने कहा पिछले आठ वर्षों में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में प्रदेश ने विकास के मामले में जो गति पकड़ी है उसे लेकर विपक्षी परेशान हैं। दरअसल प्रदेश का विकास हुआ है,
लेकिन प्रदेश के विकास की तकलीफ ऐसे लोगों को है जिनका खुद का विकास नहीं हो पा रहा। सांसद ने गुढ़ा गांव में मेरा गांव-मेरी बगिया
योजना के तहत पार्क का शुभारंभ भी किया।
|
01/08/2013 लापता व्यक्तियों के निकट सम्बन्धी को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी चण्डीगढ़ 1 अगस्त-हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने आज कहा कि हाल ही में उत्तराखण्ड में भारी वर्षा, बाढ़ और भूस्खलन के कारण आई आपदा के दौरान हरियाणा प्रदेश के मृतक अथवा लापता व्यक्तियों के निकट सम्बन्धी को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।
|
01/08/2013 मल्टी- मोडल परिवहन प्रणाली विकसित करने के लिए की गई चण्डीगढ़, 1 अगस्त - हरियाणा सरकार ने आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम के गठन से सम्बंधित ज्ञापन और सम्बद्ध विवरण (मेमोरंडम एंड आर्टिकल्स ऑफ एसोसिएशन) पर हस्ताक्षर किये।
|
01/08/2013 18 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया चंडीगढ़, 1 अगस्त- हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो ने सिरसा जिले के को-ऑपरेटिव सोसाएटी, डबवाली के निरिक्षक श्री पृथ्वी सिंह को प्रवीन कुमार से 18 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
|
01/08/2013 6 अगस्त को प्रात: 9 बजे तीसरी काउंसलिंग आयोजित की जाएगी चंडीगढ, 1 अगस्त-महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक में प्रबंध अध्ययन एवं शोध संस्थान (इमसॉर) में एमबीए दो वर्षीय पाठ्यक्रम में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए 6 अगस्त को प्रात: 9 बजे तीसरी काउंसलिंग आयोजित की जाएगी।
|
01/08/2013 बीआर-4 एवं 5 फार्म को रद्द कर दिया जाएगा चंडीगढ, 1 अगस्त- हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हुडा), हिसार ने सभी अलॉटियों, जिनके रिहायशी प्रमाण पत्र त्रुटि होने के कारण हुडा कार्यालय में लम्बित हैं, उन्हें 30 दिन के भीतर कार्यालय में आकर सभी त्रुटियों को पूरा करने के निर्देश जारी किए हैं, ऐसा न किए जाने पर अलॉटियों द्वारा कार्यालय में प्रस्तुत किया गया बीआर-4 एवं 5 फार्म को रद्द कर दिया जाएगा।
|
31/07/2013 33 वर्षों की सेवा पूरी कर सेवानिवृत्त हो गये सुभाष सप्रू चण्डीगढ़-हरियाणा सूचना, जनसम्पर्क एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के उप निदेशक(प्रेस) श्री सुभाष सप्रू आज विभाग में 33 वर्षों की अपनी शानदार सेवा पूरी करने उपरान्त सेवानिवृत्त हो गये।
|
31/07/2013 संदीप खिरवार की नियुक्ति केन्द्रीय जांच ब्यूरो में उप महानिरीक्षक के पद पर चंडीगढ़-हरियाणा सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी तथा वर्तमान में हरियाणा पुलिस में उप महानिरीक्षक, सीआईडी के पद पर तैनात श्री संदीप खिरवार की सेवाएं केन्द्र सरकार को सौंपी हैं, श्री खिरवार को केन्द्रीय जांच ब्यूरो में उप महानिरीक्षक के पद पर नियुक्ति किया जायेगा।
|
31/07/2013 हरियाणा सरकार ने जारी किया एक स्पष्टीकरण चण्डीगढ़-हरियाणा सरकार ने सरकारी कर्मचारी के सेवानिवृत्त होने के उपरान्त मृत्यु को प्राप्त होने पर पारिवारिक पेंशनर को मिलने वाली बढ़ी पारिवारिक पेंशन के सम्बन्ध में बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्नों के बारे एक स्पष्टीकरण जारी किया है।
|
31/07/2013 मोबाईल फोन एप्लीकेशन से बिल भेजने की सुविधा उपलब्ध करवाने की योजना चण्डीगढ़-हरियाणा के बिजली वितरण निगमों (दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम और उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ) की शिकायतों के पंजीकरण तथा बिजली बिलों की प्राप्ति व बिल राशि की अदायगी के लिए और माध्यम उपलब्ध करवाने की योजना है।
|
31/07/2013 दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक में एमबीए के लिए तीसरी प्रवेश काउंसलिंग चण्डीगढ़-महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि), रोहतक के प्रबंध अध्ययन एंव शोध संस्थान (इमसॉर) में पंच वर्षीय एमबीए पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए तीसरी प्रवेश काउंसलिंग 2 अगस्त को प्रातः 9 बजे आयोजित की जाएगी।
|
31/07/2013 अगले तीन-चार दिनों में हल्की बारिश होना सम्भावित चण्डीगढ़-हरियाणा में 31 जुलाई से 5 अगस्त तक मौसम आम तौर पर परिवर्तनशील रहने की संभावना है और अगले तीन-चार दिनों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होना सम्भावित है।
|
31/07/2013 साहित्यकार का काम समाज को जागरूक करना- मुंशी प्रेमचंद चण्डीगढ़-हरियाणा ग्रन्थ अकादमी के उपाध्यक्ष व कथाकार कमलेश भारतीय ने कहा है कि मुंशी प्रेमचंद ने सबसे बड़ा संदेश यही दिया कि साहित्यकार का काम समाज को जागरूक करना है। उनका कहना था कि साहित्यकार का काम समाज को जगाना है, सुलाना नहीं।
|
31/07/2013 हरियाणा की शिक्षा मंत्री श्रीमती गीता भुक्कल नजर आएंगी गाली छोड़ो गीत में चण्डीगढ़-हरियाणा की शिक्षा मंत्री श्रीमती गीता भुक्कल शीघ्र ही वैस्ट लर्निंग सोसायटी द्वारा बच्चों व आम लोगों में नैतिक मूल्यों के प्रति जागरूकता के लिए फिल्माए गए गाली छोड़ो गीत में दूरदर्शन के चैनल पर नजर आएंगी।
|
31/07/2013 आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथिको 5 अगस्त, 2013 तक बढ़ाया गया नई दिल्ली-इस वर्ष आयकर ई-रिटर्न भरने वालों की संख्या में अत्यधिक वृद्धिहुई है। 30 जुलाई, 2013 तक 92.03 लाख आयकर ई-रिटर्नस भरे जा चुके हैं जो किपिछले वित्तीय वर्ष की संबंधित अवधिके दौरान भरी गई ई-रिटर्नस से 46.8 प्रतिशत अधिक हैं।
|
31/07/2013 इस्पात मंत्रालय आईएसओ: 9001:2008 प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाला भारत सरकार का प्रथम मंत्रालय नई दिल्ली-भारत सरकार का इस्पात मंत्रालय आईएसओ 9001:2008, गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाला प्रथम केंद्रीय मंत्रालय बन गया है। भारतीय मानक ब्यूरो ने तीन वर्षों अर्थात 25.6.2013 से 24.6.2016 तक के लिए इस मंत्रालय को यह प्रमाण-पत्र प्रदान किया है।
|
31/07/2013 इस्पात मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम एमएसटीसी ने उत्तराखंड राहत के लिए 2.55 करोड़ रूपए का योगदान दिया नई दिल्ली-इस्पात मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम एमएसटीसी ने उत्तराखंड में बादल फटने और भीषण बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत पहुँचाने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए केन्द्रीय इस्पात मंत्री श्री बेनी प्रसाद वर्मा को 2.55 करोड़ रूपए का चैक सौंपा ।
|
31/07/2013 अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 30.07.2013 को घटकर 105.61 अमरीकी डॉलर प्रति बैरल हुई नई दिल्ली-पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अंतर्गत पेट्रोलियम नियोजन और विश्लेषण प्रकोष्ठ (पीपीएसी) द्वारा आज प्रगणित/प्रकाशित भारत के लिए कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमत, 30 जुलाई 2013 को घटकर 105.61 अमरीकी डॉलर प्रति बैरल हो गई।
|
31/07/2013 इलेक्ट्रॉनिक तरीके से (ई-फाइलिंग) आयकर रिटर्न भरने की देश के सभी भागों से जबरदस्त प्रतिक्रिया नई दिल्ली-देश के नागरिकों द्वारा बिना लेखा-परीक्षा की गई आयकर रिटर्न भरने की देय तिथि 31 जुलाई, 2013 है। देश के सभी भागों से ई-फाइल रिटर्न भरने की जोरदार प्रतिक्रिया रही है।
|
30/07/2013 सरकार के ओएफएस लेनदेनों के प्रति विदेशी संस्थागत निवेशकों की अच्छी प्रतिक्रिया नई दिल्ली-मीडिया की खबरों के मुताबिक भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) ने सरकार के लेनेदेनों में बेहतर और लाभकारी भूमिका निभाई है। हालांकि यह तथ्यों पर आधारित नहीं है।
|
30/07/2013 भारत और सेनेगल सूचना एवं प्रसारण क्षेत्र में संयुक्त कार्यकारी समूह गठित करने के लिए राजीश्री मनीष तिवारी ने सेनेगल के संस्कृति मंत्री अब्दुल अजीज एमबे से भेट की नई दिल्ली-भारत और सेनेगल दोनों देशों के बीच कार्यकारी कार्यक्रम के तहत सांस्कृतिक सहयोग के लिए चिह्नित क्षेत्रों में एक संयुक्त कार्यकारी समूह गठित करने पर सहमत हो गये है।
|
30/07/2013 राष्ट्रीय राजमार्ग-8 के गुड़गांव-जयपुर मार्ग पर आपातकालीन स्थिति में चिकित्सा संबंधी प्रयासों का शुभारंभ नई दिल्ली-सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री ऑस्कर फर्नांडिस ने आज राष्ट्रीय राजमार्ग-8 के गुड़गांव-जयपुर मार्ग पर आपातकालीन स्थिति में चिकित्सा संबंधी प्रयासों का शुभारंभ किया।
|
30/07/2013 भारत और सेनेगल ने सांस्कृतिक सहयोग के लिए कार्यकारी कार्यक्रम पर हस्ताक्षर किए नई दिल्ली-भारत और सेनेगल के बीच प्राचीन और मैत्रीपूर्ण संबंध है। सांस्कृतिक आदान-प्रदान के प्रति अपनी वचनबद्धता को दोहराते हुए दोनों देशों ने 29 जुलाई, 2013 को नई दिल्ली में 2013-2015 अवधि हेतु सांस्कृतिक सहयोग के लिए कार्यकारी कार्यक्रम पर हस्ताक्षर किए।
|
|
30/07/2013 मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष हेतु 52 लाख रूपये देहरादून-सोमवार को मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा से उनके आवास पर द फेडरेशन ऑफ होटल एण्ड रेस्टोरेंट ऐसोसिएशन ऑफ इण्डिया नार्थ जोन के प्रतिनिधियों द्वारा पर्यटन मंत्री अमृता रावत की उपस्थिति में भेंट कर मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष हेतु 52 लाख रूपये धनराशि का चेक मुख्यमंत्री को प्रदान किया।
ऐसोसिएशन के प्रतिनिधियों द्वारा आपदा के कारण होटल व्यवसाय को हुए नुकसान की भरपाई के लिये करों में रियायत देने का मुख्यमंत्री से अनुरोध किया। मुख्यमंत्री श्री बहुगुणा ने कहा कि यद्यपि आपदा से राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में काफी नुकसान हुआ है, किन्तु अधिकांश पर्यटन व धार्मिक स्थल जैसे- मसूरी, ऋषिकेश, हरिद्वार, नैनीताल, रानीखेत व कौसानी आदि स्थलों पर आने में पर्यटकों को कोई असुविधा नही है। उन्होने होटल व्यवसायियों से पूर्व में देश के अन्य क्षत्रों में आयी आपदा के समय होटल व्यवसाय को सुविधा सम्बन्धी विवरण उपलब्ध कराने की अपेक्षा की।
इस मौके पर विधायक नवप्रभात, सचिव पर्यटन उमांकात पंवार व द फेडरेशन ऑफ होटल एण्ड रेस्टोरेंट ऐसोसिएशन ऑफ इण्डिया नार्थ जोन के प्रतिनिधि मनु कोचर, गिरीश ओबराय, प्रवीन शर्मा, संदीप सहाय, शैलेन्द्र खेरवाल व एमडी कूपर आदि उपस्थित थे।
|
30/07/2013 बहुगुणा देहरादून जनपद के लापता हुए व्यक्तियों के परिजनों को करेंगे चैक वितरित देहरादून-मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा गुरूवार 1 अगस्त को दैवीय आपदा में देहरादून जनपद के लापता हुए व्यक्तियों के परिजनों को सहायता राशि के चैक वितरित करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री बहुगुणा सहायता राशि के यह चैक आवासीय कार्यालय स्थित जनता मिलन हॉल में सुबह 10 बजे आयोजित कार्यक्रम में वितरित करेंगे।
|
30/07/2013 स्टॉक होल्डिंग कारपोरेशन ऑफ इण्डिया लिमिटेड ने प्रदान 10.44 लाख रूपये की धनराशि का चेक देहरादून-स्टॉक होल्डिंग कारपोरेशन ऑफ इण्डिया लिमिटेड के रीजनल मैनेजर अमित दस्सी ने मुख्य सचिव सुभाष कुमार से मुलाकात कर उन्हें कारपोरेशन की और से आपदा प्रभावितों की मदद को 10.44 लाख रूपये की धनराशि का चेक मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में प्रदान किया।
इस मौके पर अरूनेन्द्र सिंह चौहान, अपर निदेशक कोषागार एवं वित्त सेवायें आरसी सेमवाल, अपर निदेशक कोषागार एवं वित्त सेवायें और स्टॉक होल्डिंग कारपोरेशन ऑफ इण्डिया लिमिटेड के वरिष्ठ प्रबंधक अनीष सहगल, पीयूष कनौजिया व कृष्ण कान्त त्रिवेदी उपस्थित थे।
|