31/07/2013 इलेक्ट्रॉनिक तरीके से (ई-फाइलिंग) आयकर रिटर्न भरने की देश के सभी भागों से जबरदस्त प्रतिक्रिया
नई दिल्ली-देश के नागरिकों द्वारा बिना लेखा-परीक्षा की गई आयकर रिटर्न भरने की देय तिथि 31 जुलाई, 2013 है। देश के सभी भागों से ई-फाइल रिटर्न भरने की जोरदार प्रतिक्रिया रही है।
29 जुलाई, 2013 तक 82 लाख से अधिक रिटर्न ई-फाइल की गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान की गई ई-फाइल रिटर्नों से 40 प्रतिशत से अधिक है। 30 जुलाई, 2013 को सांय छह बजे तक 6.23 लाख रिटर्न ई-फाइल की गई। 85 हजार से अधिक प्रतिघंटा रिटर्न भरी गई, जो अब तक का रिकॉर्ड है।खबर है कि जबरदस्त प्रतिक्रिया के कारण कुछ करदाताओं को ई-फाइल पोर्टल का आकलन करने में समस्या आई, जिसका कारण मुख्यता स्थानीय इंटरनेट सेवा प्रदाताओं की नेटवर्क समस्या है। ई-फाइलिंग पोर्टल बिना किसी बाधा के काम करता रहा है और बंगलुरू में आयकर अधिकारियों का निष्ठावान दल लगातार उस पर निगरानी रखता रहा है। केंद्रीय प्रत्यक्ष्ा कर बोर्ड (सीबीडीटी) द्वारा आज सवेरे स्थिति की फिर समीक्षा की जाएगी।
| |
|