30/07/2013 बहुगुणा देहरादून जनपद के लापता हुए व्यक्तियों के परिजनों को करेंगे चैक वितरित
देहरादून-मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा गुरूवार 1 अगस्त को दैवीय आपदा में देहरादून जनपद के लापता हुए व्यक्तियों के परिजनों को सहायता राशि के चैक वितरित करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री बहुगुणा सहायता राशि के यह चैक आवासीय कार्यालय स्थित जनता मिलन हॉल में सुबह 10 बजे आयोजित कार्यक्रम में वितरित करेंगे।
|