01/08/2013 समस्या का समाधा
भुवनेश्वर : विद्यालय व जनशिक्षा मंत्री रवि नारायण नन्द ने राज्य के प्राथमिक शिक्षकों की समस्या का जल्द ही समाधान किए जाने का आश्वासन दिया है।
वे ओपेपा सभागृह में उत्कल प्राथमिक शिक्षक फेडरशन, ओडिशा जिला परिषद प्राथमिक शिक्षक संघ एवं संस्कृत महामंडलम् शिक्षकों के साथ चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के बारे में अध्ययन करने के लिए गठित कमेटी ने रिपोर्ट सौंप दी है। रिपोर्ट पर सरकार के विभिन्न पदस्थ अधिकारियों से चर्चा की जाएगी और जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक पुनर्गठन करते हुए आवश्यकता के आधार पर प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक पद स्वीकृत किए जाएंगे। उन्होंने शिक्षा का स्तर सुधारने पर बल देते हुए कहा कि शिक्षकों को इस पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। राज्य में संस्कृत की शिक्षा के प्रसार-प्रचार के लिए सरकार कदम उठा रही है। ग्रांट इन एड पाने वाले संस्कृत स्कूलों में सरकारी अनुदान बढ़ाने का प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन है। उन्होंने संस्कृत विद्यार्थियों छात्रवृत्ति हेतु प्रदत्त धनराशि को बढ़ाए जाने का भी संकेत दिया।
|