01/08/2013 वन महोत्सव मना
राउरकेला: बासंती कालोनी रिंगरोड चौक स्थित डा. एएन खोसला डीएवी पब्लिक स्कूल परिसर में स्काउट, गाइड, कब एवं बुलबुल द्वारा वन महोत्सव मनाया गया। इस वन महोत्सव में विभिन्न प्रकार के छायादार व फलदार पौधों का रोपण किया गया।
इस समारोह में राउरकेला डीएफओ डा. संजीत कुमार मुख्य अतिथि तथा एलएमसी के चेयरमैन एसके जोशी सम्मानित अतिथि थे। प्राचार्या तपस्विनी मिश्र ने अतिथियों का परिचय प्रदान करने समेत स्वागत भाषण दिया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को पेड़-पौधों की उपयोगिता पर भी जानकारी दी। मुख्य अतिथि डा. संजीत कुमार ने बच्चों को सलाह दी कि जिस प्रकार वे अपना जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाते हैं, उसी प्रकार वृक्षारोपण का त्यौहार भी मनाएं। इस अवसर पर पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूकता रैली निकालने समेत जंगल तथा पर्यावरण पर आधारित फैंसी ड्रेस स्पद्र्धा भी हुई। अंत में शिक्षक प्रवीर कुमार मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
| |
|