31/07/2013 आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथिको 5 अगस्त, 2013 तक बढ़ाया गया
नई दिल्ली-इस वर्ष आयकर ई-रिटर्न भरने वालों की संख्या में अत्यधिक वृद्धिहुई है। 30 जुलाई, 2013 तक 92.03 लाख आयकर ई-रिटर्नस भरे जा चुके हैं जो किपिछले वित्तीय वर्ष की संबंधित अवधिके दौरान भरी गई ई-रिटर्नस से 46.8 प्रतिशत अधिक हैं।
आयकर रिटर्न भरने की देय तारीख पर ई-रिटर्न भरने वालों की अत्यधिक संख्या को देखते हुए तथा कुछ के ई-रिटर्न भरने में पहुंच न होने के कारण, अंतिम देय तारीख को 31 जुलाई, 2013 से बढ़ाकर 5 अगस्त, 2013 कर दिया गया है।आयकर अदा करने वालों से अनुरोध है किवे इसका लाभ उठाकर अपेक्षित कर अदा करते हुए अपनी रिटर्न भरें।
| |
|