01/08/2013 लापता व्यक्तियों के निकट सम्बन्धी को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी
चण्डीगढ़ 1 अगस्त-हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने आज कहा कि हाल ही में उत्तराखण्ड में भारी वर्षा, बाढ़ और भूस्खलन के कारण आई आपदा के दौरान हरियाणा प्रदेश के मृतक अथवा लापता व्यक्तियों के निकट सम्बन्धी को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।
एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि इस आपदा में हरियाणा के कुल 113 व्यक्ति लापता या मारे गए है और प्रत्येक मृतक के निकट सम्बन्धी को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस कुल अनुग्रह राशि में से पांच लाख रुपये हरियाणा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में से दी जाएगी। उत्तराखण्ड सरकार ने पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है, जिसमें दो लाख रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष में से और 1.50 लाख रुपये राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष में से दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, उत्तराखण्ड सरकार अपने खजाने में से 1.50 लाख रुपये उपलब्ध करवाएगी। उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड आपदा के दौरान हरियाणा सरकार की ओर से हर सम्भव सहायता उपलब्ध करवाई गई। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री हुड्डा स्वयं स्थिति का जायजा लेने के लिए उत्तराखण्ड गए और वहां चल रहे राहत एवं बचाव अभियान में मदद करने के लिए उन्होंने अपना हेलिकाप्टर भी उत्तराखण्ड सरकार को दिया। राहत एवं बचाव कार्यों में सक्रियता से मदद करने के लिए प्रधान सचिव पद के वरिष्ठ अधिकारी के नेतृत्व में एक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया। प्रभावित लोगों के लिए राहत सामग्री भी भेजी गई। उन्होंने कहा कि अब राज्य सरकार ने उत्तराखण्ड के आपदा प्रभावित 25 गांवों को पुनर्वास कार्यों के लिए अंगीकृत किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के अलावा विभिन्न सामाजिक एवं गैर-सरकारी संगठनों ने भी हरियाणा मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान दिया है ताकि आपदा प्रभावित लोगोंं की मदद की जा सके।
| |
|