ads

08/08/2013 महासागर ताप ऊर्जा का रूपांतरण
नई दिल्लीपृथ्वी प्रणाली विज्ञान संगठन (ईएसएसओ) अपनी तकनीकी शाखा राष्ट्रीय महासागर प्रौद्योगिकी संस्थान (एऩआईओटी) के जरिए विद्युत उत्पादन के लिए महासागर ताप ऊर्जा रूपांतरण (ओटीईसी) द्वारा प्रयोगशाला स्तर के प्रयोग कर रहा है।

08/08/2013 जूनियर महिला हॉकी विश्वकप प्रतियोगिता में हरियाणा की छ: खिलाडिय़ों को उनके शानदार प्रदर्शन पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी
चण्डीगढ़, 8 अगस्त- हरियाणा के खेल एवं युवा कार्यक्रम राज्य मंत्री श्री सुखबीर कटारिया ने हाल ही में जर्मनी में संपन्न हुई जूनियर महिला हॉकी विश्वकप प्रतियोगिता में हरियाणा की छ: खिलाडिय़ों को उनके शानदार प्रदर्शन पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

08/08/2013 केन्द्र सरकार द्वारा 40.11 लाख रुपये की राशि उपलब्ध करवाई जायेगी
चंडीगढ, 8 अगस्त - हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग जिला मेवात में ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से पूर्ण शक्ति केन्द्र नामक योजना शुरू करेगा। इस योजना के लिए केन्द्र सरकार द्वारा 40.11 लाख रुपये की राशि उपलब्ध करवाई जायेगी।

08/08/2013 आम चुनाव में निर्वाचित सदस्यों के नामों की अधिसूचना जारी की
चण्डीगढ 8 अगस्त - हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला कैथल की नगरपालिका पुंडरी में गत 4 अगस्त को सम्पन्न हुए आम चुनाव में निर्वाचित सदस्यों के नामों की अधिसूचना जारी की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री धर्मवीर ने बताया कि अधिसूचना में पिछडा वर्ग से जयपाल और कुलदीप सिंह, अनारक्षित वर्ग से सेवा सिंह, महावीर सिंह, मुलतान सिंह, संजीव कुमार और किमत राय, अनुसूचित जाति वर्ग से कांता देवी, अनुसूचित जाति (महिला) वर्ग से मतलेश रानी और महिला वर्ग से वीना रानी, सरोज रानी, कविता और राजवंती के नाम शामिल है।

08/08/2013 हरियाणा महिला हॉकी खिलाडियों के कोच श्री बलदेव सिंह को भी 5 लाख रूपये देने की भी घोषणा की
चण्डीगढ़, 8 अगस्त- हाल ही में जर्मनी में संपन्न हुए जूनियर महिला हॉकी विश्वकप में प्लेयर ऑफ द् टुर्नामेंट रही हरियाणा की हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल को मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने 10 लाख रूपये का ईनाम देने की घोषणा की हैं।

06/08/2013 स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में आपसी सहयोग के विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की
चंडीगढ़, 6 अगस्त - ब्रिटिश उप उच्चायुक्त श्री डेविस लेलियट ने आज यहां हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री राव नरेन्द्र सिंह से शिष्टाचार भेंटवार्ता की और हरियाणा के साथ स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में आपसी सहयोग के विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की। श्री लेलियट ने स्वास्थ्य मंत्री को अवगत करवाया कि ब्रिटिश उच्च आयोग जल्द ही चंडीगढ़ में अपना कार्यालय स्थापित करने जा रहा है और वे हरियाणा के साथ-साथ पंजाब तथा अन्य पड़ोसी राज्यों के साथ सामान्य हितों के मुद्दों पर सहयोग के इच्छुक है। श्री लेलियट ने ब्रिटेन में प्राथमिक स्तर पर जनरल प्रेक्टिशनर (जीपी) प्रणाली के संबंध में बताया और हरियाणा में ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में चिकित्सा संस्थानों के ढांचागत व्यवस्था की जानकारी हासिल की। स्वास्थ्य मंत्री राव नरेन्द्र सिंह ने श्री लेलियट को अवगत करवाया कि हरियाणा देश के उन राज्यों में से एक है, जिसने पिछले कुछ वर्षाें में तेजी से विकास किया है। इस दौरान प्रदेश की अर्थव्यवस्था में भी तेजी से वृद्धि हुई है। प्रदेश प्रति व्यक्ति आय तथा निवेश के मामले में देश में अग्रणीय है। इस दौरान प्रदेश में स्वास्थ्य सूचकांकों विशेष रूप से मातृ मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर तथा लिंगानुपात में सुधार देखा गया है लेकिन यह काफी चुनौतीपूर्ण क्षेत्र है, जहां सुधार की काफी गुंजाइश है।

06/08/2013 राजस्व वसूली में दक्षता बढ़ाई जाएगी और बिजली चोरी को रोका जाएगा
चण्डीगढ़, 6 अगस्त- हरियाणा के बिजली वितरण निगमों के अधिकारियों को चालू वित्त वर्ष के दौरान समग्र व्यवसायिक व तकनीकी घाटे में 10 प्रतिशत तक की बड़ी कमी लाने का लक्ष्य दिया गया है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए बिजली वितरण प्रणाली को सशक्त बनाया जाएगा। बिल देने व राजस्व वसूली में दक्षता बढ़ाई जाएगी और बिजली चोरी को रोका जाएगा। यह लक्ष्य आज दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम में ऑप्रेशन जोन हिसार के अधिकारियों को विजन, उद्देश्य, प्राथमिकताएं विषय पर सेमिनार को सम्बोधित करते हुए बिजली वितरण निगमों के अध्यक्ष तथा प्रबन्ध निदेशक श्री देवेन्द्र सिंह ने दिया। सेमिनार में हरियाणा बिजली वितरण निगमों के ए.डी.जी.पी., सतर्कता श्री मोहिन्द्र लाल, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के निदेशक श्री वी.के.चौधरी, ऑप्रेशन जोन हिसार के सभी अधिकारी उपस्थित थे। श्री देवेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रदेश में पूरी उपभोक्ता संतुष्टि के स्तर की पर्याप्त मात्रा मे कम लागत वाली गुणवत्तापरक और विश्वसनीय बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। यह बिजली निगमों की वित्तीय स्थिति और गुणवत्तापरक तत्पर उपभोक्ता सेवा के माध्यम से सम्भव है। इसके लिए बिजली अधिकारियों विशेषकर सहायक महाप्रबन्धकों को केवल इंजीनियर नहीं बल्कि टैक्नो व्यवसायिक प्रबन्धक की तरह कार्य करना होगा।

06/08/2013 वक्फ बोर्ड ने भी दिया दुर्गा का साथ
लखनऊ। आइएएस दुर्गा शक्ति नागपाल के निलंबन को अब वक्फ बोर्ड ने भी गलत ठहराया है। बोर्ड ने कहा कि दुर्गा शक्ति मस्जिद ध्वंस मामले के साथ कहीं भी जुड़ी नहीं है, उन्होंने तो सिर्फ सच का साथ देते हुए गांव वालों को सलाह दी थी। मस्जिद को गिराने में उनकी कोई भूमिका नहीं है। हादसे के बाद बोर्ड के सदस्य मौके पर पहुंचे और कहा कि दुर्गा ने तो बल्कि बोर्ड की जमीन जो भू माफियाओं के हाथ में चली गई थी वहां से वापस दिलाने में बोर्ड की मदद की है। बोर्ड के सदस्यों ने कहा कि दुर्गा शक्ति तो हादसे के बाद बस हालात का जायजा लेने वहां पहुंची थी और जबरन फंसाया जा रहा है।

06/08/2013 28 कदम दूर मस्जिद
सूरत। यूं तो मस्जिद घर से मात्र 28 कदम की दूरी पर ही है, लेकिन वहां जाकर नमाज अदा करने में एक महिला को 28 साल लग गए। रमजान के पाक महीने में पुलिस घेरे में मस्जिद पहुंचने पर एकबारगी यह आभास हुआ, मानो वह कोई आइपीएस अधिकारी हैं या फिर कोई नेता। लेकिन वह तो एक आम महिला थी, जो सामाजिक बंदिशों के कारण अपने इस अधिकार से इतने सालों तक वंचित रही। वाकया गुजरात के सूरत शहर का है।अपने ही घर में पुलिस की निगरानी में रहने वाली दाउदी वोहरा समाज की जेहरा साइकिलवाला के लिए इस बार का रमजान महीना खुशियां लेकर आया। क्योंकि 28 साल के बाद जेहरा को फिर से मस्जिद के भीतर नमाज अदा करने का मौका मिला। दरअसल जेहरा साइकिलवाला को पिछले 28 वर्षो से समाज ने बहिष्कृत कर रखा था। जेहरा एक बैंक में नौकरी करती हैं। यह उनके समाज को मंजूर नहीं था।

06/08/2013 टेल्को यूनियन पदाधिकारी को भावभीनी विदाई
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के जेनरल ऑफिस स्थित आइआर के कांफ्रेंस रूम में सोमवार को टेल्को वर्कर्स यूनियन के सहायक सचिव एएल राव को भावभीनी विदाई दी गई। महाप्रबंधक (आइआर-सीएसआर एंड डब्ल्यू) सुमंत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुए समारोह में पहले श्री राव को शॉल ओढ़ाकर व फिर फूलों की हार पहनाकर सम्मानित किया गया। सुमंत सिन्हा ने एएल राव के कार्यो की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। यूनियन महामंत्री चंद्रभान प्रसाद ने कहा कि राव एक कर्मठ साथी थे। वे दूर रहकर भी साथ रहेंगे। वह टाटा मोटर्स के फाउंड्री डिवीजन से सहायक सचिव थे। 2004 से यूनियन में कमेटी मेंबर राव 33 वर्ष सात माह व ग्यारह दिन कंपनी की सेवा में रहे। कार्यक्रम में कंपनी अधिकारी राजीव श्रीवास्तव, जयंती दत्त, एएन चटर्जी, अंशुमन तिवारी, यूनियन पदाधिकारी संतोष सिंह, गुरमीत सिंह, शमशेर खां, शत्रुघ्न सिंह, टुकर सिंह, हरवंश सिंह, बीपी सिंह, पीपी सिंह, एनएस राजू आदि उपस्थित थे।

06/08/2013 श्री अमरनाथ यात्रा को सुगम बनाने के उपायों पर चर्चा
श्रीनगर : राज्य के चीफ पोस्टमास्टर जनरल जॉन सैम्युल, प्रसिद्ध संतूरवादक और श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के सदस्य पं. भजन सोपोरी ने सोमवार को राज्यपाल एनएन वोहरा से अलग अलग भेंट की जानकारी के अनुसार, जॉन सैम्युल ने डाक सेवाओं में बीते दो वर्षो के दौरान लाए सुधार और शुरू की गई नई सेवाओं से वोहरा को अवगत कराया। राज्यपाल ने राज्य के दूर दराज के इलाकों में डाक सेवाओं को विस्तार देते हुए उन्हें बेहतर बनाने के लिए उनकी सराहना की। उन्होंने वर्ष 2012-13 के दौरान जम्मू कश्मीर में डाक विभाग का राजस्व 33 करोड़ पहुंचाने के लिए चीफ पोस्टमास्टर जनरल को बधाई भी दी और उनके सुखद भविष्य की कामना की। संतूरवादक और श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के सदस्य पं. भजन सोपोरी ने राज्यपाल के संग श्री अमरनाथ की यात्रा को भविष्य में और ज्यादा सुगम व सुरक्षित बनाने के उपायों पर चर्चा की।

06/08/2013 नौ बजते ही थम गई राजधानी
शिमला : राजधानी की रफ्तार सोमवार को दो घंटे में पूर्ण रूप से बंद हो गई। निजी बस और टैक्सी आपरेटर ने 18 सूत्रीय मांगों को लेकर शहर में रैली निकाली। इस रैली के कारण शहर भी की यातायात व्यवस्था पूरी तरह रुक गई।

03/08/2013 गृह मंत्री द्वारा स्कूल विस्तार का भूमि-पूजन
भोपाल-गृह मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने शनिवार को वार्ड 26 स्थित अम्बेडकर नगर में स्कूल के विस्तार का भूमि-पूजन किया। स्कूल भवन की मरम्मत और नवीन निर्माण के लिये 4 लाख 15 हजार रुपये स्वीकृत किये गये हैं। इस दौरान क्षेत्रीय जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।

03/08/2013 मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई सिविल-मिलेट्री लायजिंग कान्फ्रेन्स
भोपाल-मध्यप्रदेश के मिलेट्री स्टेशन महू (इंदौर), ढाना (सागर), जबलपुर, भोपाल, रीवा आदि की समस्याएँ दूर करते हुए नागरिक सुविधाएँ बढ़ाई जायेगी।

03/08/2013 एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित
भोपाल-कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आज मातृ मृत्यु समीक्षा के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

03/08/2013 स्कूली बच्चों ने प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए भेजी राशि
भोपाल-विजन कृष्णा फाउण्डेशन स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने उत्तराखंड आपदा प्रभावितों की मदद के लिए राशि एकत्रित कर प्रधानमंत्री राहत कोष भेजी है। बच्चों और स्कूल के स्टाफ के अधिकारियों/कर्मचारियों ने आज कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर श्री निशांत वरवड़े को प्रधानमंत्री राहत कोष में राशि भेजने के लिए पांच हजार एक सौ रूपये का चैक सौंपा। यह राशि स्कूली बच्चों ने स्वेच्छा से एकत्र कर आपदा प्रभावितों की मदद में योगदान दिया है। कलेक्टर श्री निशांत वरवड़े ने नन्हे मुन्ने स्कूली बच्चों के इस प्रयास की सराहना की।

03/08/2013 चुनावी घोषणा-पत्र के लिये गाइड-लाईन तैयार होगी
भोपाल-भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मध्यप्रदेश के सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से चुनाव घोषणा-पत्र की प्रति माँगी गई है। आयोग द्वारा सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय/आदेश के परिप्रेक्ष्य में आदर्श आचरण संहिता के भाग के रूप में चुनाव घोषणा-पत्र को शामिल करने के लिये गाइड-लाईन तैयार की जा रही है। गाइड-लाईन के लिये आयोग द्वारा राष्ट्रीय एवं राज्य-स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से घोषणा-पत्र की प्रति चाही गई है। राजनैतिक दलों से वर्ष 1952 से अब तक के लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव के लिये जारी घोषणा-पत्र की प्रति उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया गया है।

03/08/2013 नगरीय क्षेत्र में शहरी गरीबों के लिए 12 हजार आवास का निर्माण
भोपाल-प्रदेश में शहरी गरीबों को आवास उपलब्ध करवाये जाने के उद्देश्य से जवाहर लाल नेहरू नेशनल अर्बन रिहेबिलिटेशन मिशन (जेएनएनयूआरएम) एवं इंटीग्रेटेड हाउसिंग स्लम्स डेव्हलपमेंट प्रोग्राम (आईएचएसडीपी) योजना में 12 हजार आवास का निर्माण किया जा चुका है। इन योजनाओं में प्रदेश के 54 शहर में 62 हजार आवास का निर्माण किया जाना है।

03/08/2013 गृह मंत्री ने चूना भट्टी में किया सी.सी.रोड का भूमि-पूजन
भोपाल -गृह मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने चूना भट्टी में राम मंदिर के पीछे सीमेंट-कांक्रीट रोड का भूमि-पूजन किया। श्री गुप्ता ने इस रोड के लिए विधायक निधि से 2 लाख रुपये स्वीकृत किया है। गृह मंत्री ने अन्नपूर्णा, मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी लोगों को दी।

02/08/2013 नेत्रहीन फैडरेशन की हरियाणा शाखा की लम्बे समय से चली आ रही मांग पूरी हो गई
चंडीगढ़, 1 अगस्त - हरियाणा सरकार ने आज राजकीय उच्चतर नेत्रहीन विद्यालय, पानीपत को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक नेत्रहीन विद्यालय के स्तर पर अपग्रेड करने निर्णय लिया है। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए शिक्षामंत्री श्रीमती गीता भुक्कल ने कहा कि राजकीय उच्चतर नेत्रहीन विद्यालय, पानीपत को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक नेत्रहीन विद्यालय के स्तर पर अपग्रेड करने के निर्णय से राष्ट्रीय नेत्रहीन फैडरेशन की हरियाणा शाखा की लम्बे समय से चली आ रही मांग पूरी हो गई। उन्होंने इस निर्णय के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा का आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि श्री हुड्डा ने हमेशा राज्य में नेत्रहीन व्यक्तियों के कल्याण के लिए कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा डिसएबलिटीज एक्ट 1995 के प्रावधानों को प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है, ताकि ऐसे व्यक्तियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके।

02/08/2013 सरकार का रुख जुदा?
लखनऊ। सपा सरकार बनने के बाद प्रदेश के लोगों को तीस से अधिक सांप्रदायिक तनाव तथा कई दंगों को झेलना पड़ा। अधिकांश मामलों में कार्रवाई हुई, लेकिन कुछ समय बाद अफसरों को अच्छी तैनाती दे दी गई। दुर्गा शक्ति नागपाल के मामले में सरकार का रुख जुदा है।

02/08/2013 25 अगस्त तक तय होंगे
जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 25 अगस्त तक कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम तय हो जाएंगे और सितम्बर के पहले में इनकी घोषणा कर दी जाएगी। वहीं राजस्थान में कांग्रेस के चुनाव अभियान की शुरूआत कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी अगले माह से करेंगे। दोनों नेता सितम्बर में प्रदेश के सभी पांच संभाग मुख्यालयों पर बड़े रैलियों को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी के निर्देश पर बनी चुनाव प्रचार अभियान की रणनीति में तय किया गया है कि सितम्बर माह में प्रदेश के सभी संभाग मुख्यालयों पर होने वाली रैलियों में एक लाख की भीड़ एकत्रित करने का लक्ष्य रखा जाएगा। पहली रैली सितम्बर के पहले सप्ताह में प्रदेश के आदिवासी अंचल उदयपुर में होगी। कांग्रेस ने सितम्बर में रैली करने का निर्णय 8 सितम्बर को जयपुर में होने वाली रैली का जवाब देने के लिए किया है। इससे पहले अगस्त माह में जिला स्तर पर बड़े सम्मेलन आयोजित होंगे, जिनमें राज्य के नेताओं के अतिरिक्त केन्द्रीय नेता भी शामिल होगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चन्द्रभान का कहना है कि कांग्रेस का चुनाव अभियान आक्रामक होगा,रैली के साथ ही सोशल मीडिया पर भी ध्यान दिया जा रहा है।

02/08/2013 कोलियरी खोलने की मांग
धेमोमेन : बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष शंकर नोनिया ने ईसीएल की बंद शीतलपुर चार नंबर कोलियरी को पुन. खोलने के लिए केन्द्रीय कोयला मंत्री को पत्र लिखा है। बसपा नेता शंकर नोनिया ने कहा कि शीतलपुर चार नंबर कोलियरी की भूमिगत खदान में कोयले का प्रचुर भंडार पड़ा है। ऐसे में कोयला मंत्री को पत्र लिखकर इसे जल्द से जल्द खोलने की मांग की गई है।

02/08/2013 26 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार
सिलीगुड़ी:राज्य सरकार के निर्देश पर बंद समर्थकों से निपटते हुए गुरुवार को पुलिस ने 26 बंद समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया, जिन्हें देर शाम निजी मुचलकों पर रिहा कर दिया गया। डीसीपी ओजी पाल ने बताया कि गोरखालैंड आंदोलन के खिलाफ बंगभंग विरोधी संगठनों द्वारा आहूत 48 घंटे बंद के दौरान पहले दिन गुरुवार सुबह प्रदर्शन कर रहे बांग्ला व बांग्लाभाषा बचाओ कमेटी के पांच, राष्ट्रीय शिवसेना के तीन, जनता दल यू के 10 और आमरा बंगाली के आठ प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया। बंद के दौरान कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। पीसी मित्ताल बस पड़ाव से तीन निजी बस डुवार्स की ओर गई थीं, जिसे नागरिक मंच के समर्थकों ने उदलाबाड़ी में रोक दिया। बंद के दौरान सड़कों पर वाहनों का आवागमन जारी रहा।

02/08/2013 28 बच्चे बीमार
पटना। मिड डे मील में गड़बड़ी की घटनाएं तो कम हुई हैं, पर चापाकलों में जहरीला पदार्थ मिलाने की वारदातें बढ़ रही हैं। बृहस्पतिवार को छपरा, सिवान, गोपालगंज और पूर्णिया जिले में विद्यालय और बस्ती के चापाकलों से विषाक्त पानी निकलने के मामले प्रकाश में आए हैं

02/08/2013 पहुंचने में लगे 28 साल
सूरत। यूं तो मस्जिद घर से मात्र 28 कदम की दूरी पर ही है, लेकिन वहां जाकर नमाज अदा करने में एक महिला को 28 साल लग गए। रमजान के पाक महीने में पुलिस घेरे में मस्जिद पहुंचने पर एकबारगी यह आभास हुआ, मानो वह कोई आइपीएस अधिकारी हैं


01/08/2013 मिला प्रिंसिपल का अतिरिक्त चार्ज
अमृतसर : पिछले कई दिनों से अवकाश पर चल रही एसआर गवर्नमेंट कालेज फार वूमेन की प्रिंसिपल डा. गुरनाम बेदी की जगह सुनीता सहगल ढिल्लों को प्रिंसिपल बनाया गया है। सुनीता सहगल ढिल्लों जोकि इस समय सरकारी कालेज अजनाला में प्रिंसिपल तैनात हैं,

01/08/2013 विकलाग बच्चों से मिले अधिकारी
चंडीगढ़ : यूटी प्रशासक के सलाहकार केके शर्मा, गृह सचिव अनिल कुमार और वित्त सचिव वीके सिंह बुधवार को सेक्टर 31 स्थित मानसिक रूप से विकलाग बच्चों के संस्थान का दौरा किया और बच्चों से बात की। इस मौके पर अधिकारियों ने पौधरोपण भी किया।

01/08/2013 सूचना ने उड़ाए पुलिस के होश
चंडीगढ़:स्वतंत्रता दिवस पर चंडीगढ़ व पंचकूला में बम धमाके होने की सूचना ने बुधवार दोपहर पुलिस विभाग के होश फाख्ता कर दिए, तुरंत बाद थाना मनीमाजरा पुलिस सूचनाकर्ता के मोबाइल नंबर के आधार पर उस तक पहुंची जिससे हुई पूछताछ में सूचना झूठी साबित हुई।

01/08/2013 लौट ही गए डीके तिवारी
चंडीगढ़ : आखिर चंडीगढ़ औद्योगिक और पर्यटन विकास निगम लिमिटेड(सिटको), चंडीगढ़ के प्रबंध निदेशक लंबे समय तक प्रतिनियुक्ति पर चंडीगढ़ में काम करने के बाद पंजाब राज्य लौट ही गए।