06/08/2013 स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में आपसी सहयोग के विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की
चंडीगढ़, 6 अगस्त - ब्रिटिश उप उच्चायुक्त श्री डेविस लेलियट ने आज यहां हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री राव नरेन्द्र सिंह से शिष्टाचार भेंटवार्ता की और हरियाणा के साथ स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में आपसी सहयोग के विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की।
श्री लेलियट ने स्वास्थ्य मंत्री को अवगत करवाया कि ब्रिटिश उच्च आयोग जल्द ही चंडीगढ़ में अपना कार्यालय स्थापित करने जा रहा है और वे हरियाणा के साथ-साथ पंजाब तथा अन्य पड़ोसी राज्यों के साथ सामान्य हितों के मुद्दों पर सहयोग के इच्छुक है। श्री लेलियट ने ब्रिटेन में प्राथमिक स्तर पर जनरल प्रेक्टिशनर (जीपी) प्रणाली के संबंध में बताया और हरियाणा में ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में चिकित्सा संस्थानों के ढांचागत व्यवस्था की जानकारी हासिल की। स्वास्थ्य मंत्री राव नरेन्द्र सिंह ने श्री लेलियट को अवगत करवाया कि हरियाणा देश के उन राज्यों में से एक है, जिसने पिछले कुछ वर्षाें में तेजी से विकास किया है। इस दौरान प्रदेश की अर्थव्यवस्था में भी तेजी से वृद्धि हुई है। प्रदेश प्रति व्यक्ति आय तथा निवेश के मामले में देश में अग्रणीय है। इस दौरान प्रदेश में स्वास्थ्य सूचकांकों विशेष रूप से मातृ मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर तथा लिंगानुपात में सुधार देखा गया है लेकिन यह काफी चुनौतीपूर्ण क्षेत्र है, जहां सुधार की काफी गुंजाइश है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में एक मेडिकल युनिवर्सिटी रोहतक में स्थापित है तथा चार नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किये जा रहे है। प्रदेश के सभी जिलों में चिकित्सा संस्थानों का एक बेहतरीन नेटवर्क है और सभी लोगों को सरकारी स्तर पर निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं मुहैया करवाई जा रही है राव नरेन्द्र सिंह ने ब्रिटेन के साथ चिकित्सा अनुसंधान, विशेषज्ञता तथा पैरामेडिकल एजुकेशन के क्षेत्रों आपसी सहयोग की इच्छा जताई है, जिस पर श्री लेलियट ने स्वास्थ्य मंत्री को विश्वास दिलाया कि वे उच्च आयोग की ओर से स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिक्षा के मामलों के विशेषज्ञ को इन मुद्दों पर चर्चा के लिए भेजेंगे ताकि आपसी सहयोग के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हो सकें और किसी नतीजे पर पहुंचा जा सके। श्री लेलियट ने हरियाणा में चिकित्सा क्षेत्र में किये जा रहे कार्याें की भी सराहना की। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव श्री नवराज संधू, चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव श्री सिद्धि नाथ राय, महानिदेशक (स्वास्थ्य सेवाएं) श्री एन के अरोड़ा तथा राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन, हरियाणा के निदेशक डॉ रवि कांत भी उपस्थित थे।
|