03/08/2013 नगरीय क्षेत्र में शहरी गरीबों के लिए 12 हजार आवास का निर्माण
भोपाल-प्रदेश में शहरी गरीबों को आवास उपलब्ध करवाये जाने के उद्देश्य से जवाहर लाल नेहरू नेशनल अर्बन रिहेबिलिटेशन मिशन (जेएनएनयूआरएम) एवं इंटीग्रेटेड हाउसिंग स्लम्स डेव्हलपमेंट प्रोग्राम (आईएचएसडीपी) योजना में 12 हजार आवास का निर्माण किया जा चुका है। इन योजनाओं में प्रदेश के 54 शहर में 62 हजार आवास का निर्माण किया जाना है।
राजीव आवास योजना के जरिये भी शहरी क्षेत्र के गरीबों के लिए रियायती दर पर आवास बनाये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं। इसके लिए प्रदेश के 14 नगर की 1600 मलिन बस्ती चिन्हित की गई हैं। नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा राज्य के 6 नगर में पायलट बस्तियों में आवास निर्माण की निविदा प्रक्रिया भी प्रारंभ की गई है।नगरीय क्षेत्रों में शहरी गरीबों को आवास उपलब्ध करवाये जाने के साथ-साथ शासकीय, नगरीय निकायों तथा विकास प्राधिकरणों की भूमि पर काबिज़ लोगों को आवासीय भूमि के पट्टे भी वितरित किये गये हैं। अब तक शहरी क्षेत्र में रहने वाले 3 लाख 41 हजार आवासहीन परिवार को आवासीय पट्टे भी वितरित किये जा चुके हैं।
|