03/08/2013 एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित
भोपाल-कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आज मातृ मृत्यु समीक्षा के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कलेक्टर श्री निशांत वरवड़े ने कार्यशाला के शुरूआती सत्र के दौरान अपने उद्बोधन में कहा कि मातृ मृत्यु के लिए जिम्मेदार कारणों को समझकर उनको दूर करने की पहल होना चाहिए। कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 पकंज शुक्ला, सिविल सर्जन डॉ0 वीणा सिन्हा और नोडल आफीसर डॉ0 उपेन्द्र दुबे सहित जिले के विभिन्न चिकित्सालयों के चिकित्सक मौजूद थे।कलेक्टर श्री वरवड़े ने कहा कि कार्यशाला में भाग ले रहे चिकित्सक अपने अनुभव आपस में बांटे और उनसे एक दूसरे को लाभांवित करें। उन्होंने शासकीय चिकित्सालयों के चिकित्सकों के साथ साथ निजी हास्पिटल और निजी मेडीकल कालेजों के चिकित्सकों को भी कार्यशाला में भागीदार बनाने को जरूरी बताया।कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 शुक्ला, डॉ0 श्रीमती वीणा सिन्हा सहित अन्य चिकित्सक विशेषज्ञों ने आरसीएच कार्यक्रम के अंतर्गत मेटरनल डेथ रिव्यू मातृ मृत्यु समीक्षा को एक महत्वपूर्ण गतिविधि के रूप में चिन्हांकित करते हुए जिले में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। कार्यशाला में इस दिशा में प्राप्त विभिन्न निर्देशों की भी जानकारी दी गई और वह तमाम उपाय और गतिविधियां भी बताई गई जिनसे मातृ मृत्यु की दर में कमी लाई जा सके।
|