बुधवार को जहां एक ओर यूटी प्रशासन ने उन्हे पंजाब में कार्य करने के लिए कार्यमुक्त किया वहीं, देर शाम तक होटल माउंटव्यू में उनके सम्मान में एक विदाई पार्टी भी चलती रही, इसमें तिवारी ने अपने कार्यकाल के संस्मरण सुनाए।
इधर, गृह मंत्रालय के आदेश पर अपने मूल राज्य लौटे पंजाब कैडर के आइएएस डीके तिवारी के पास रहे कार्यभार को बुधवार को यूटी प्रशासक ने अगले आदेश तक अतिरिक्त उपायुक्त आइएएस तनवी गर्ग को चंडीगढ़ औद्योगिक और पर्यटन विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया।
वहीं, चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन व वरिष्ठ आइएएस सत्यगोपाल को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और वन एवं पर्यावरण विभाग के सचिव पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया।
डीके तिवारी के पास रहे पर्यटन सचिव का कार्यभार गृह सचिव अनिल कुमार को सौंप दिया गया है।
वहीं, उनके विशेष सचिव (स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान) का अतिरिक्त कार्यभार अब अगली व्यवस्था तक नियंत्रक मुद्रण और स्टेशनरी विभाग देख रहीं आइएएस गुरप्रीत कौर सपरा देखेंगी। इधर, पंजाब कैडर के आइएएस अजोय शर्मा को मिनिस्ट्री ऑफ होम एफेयर्स के आदेश के बाद भी इसलिए रिलीव नहीं किया गया, क्योंकि उनके स्थान पर डिपार्टमेंट ऑफ पर्सोनल व ट्रेनिंग द्वारा चयनित उनकी आइएएस पत्नी भावना गर्ग शर्मा का नाम फाइनल होने के बाद भी अभी तक पंजाब सरकार ने उन्हें रिलीव नहीं किया है। खबर है कि भावना गर्ग शर्मा अपने पति के ही पद पर संयुक्त सचिव वित्त का पदभार संभालेंगी। दूसरी ओर पंजाब कैडर के आइएएस डीके तिवारी व युवा आइएएस अजोय शर्मा चंडीगढ़ में प्रतिनियुक्ति पर कार्य करते हुए प्रशासन की ऐसी जरूरत बन गए थे कि प्रशासन उन्हें एक्सटेंशन पर एक्सटेंशन देते रहा। वहीं, राजभवन में डीके तिवारी के मजबूत बेहतर रिश्तों के कारण वे लंबे समय तक चंडीगढ़ में ही टिके रहे। यूटी प्रशासन में अधिकारियों की कमी चलती रही और अधिकारी पहले भी कई बार अतिरिक्त कार्यभार से जूझते रहे।
किस अधिकारी को क्या अतिरिक्त कार्यभार मिला
1-अतिरिक्त उपायुक्त आइएएस तनवी गर्ग :सिटको के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार।
2-सीएचबी चेयरमैन आइएएस सत्यगोपाल :विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और वन एवं पर्यावरण विभाग के सचिव पद का अतिरिक्त कार्यभार।
3-गृह सचिव अनिल कुमार: पर्यटन सचिव का अतिरिक्त कार्यभार।
4-आइएएस गुरप्रीत कौर सपरा: विशेष सचिव (स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान) का अतिरिक्त कार्यभार