02/08/2013 25 अगस्त तक तय होंगे
जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 25 अगस्त तक कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम तय हो जाएंगे और सितम्बर के पहले में इनकी घोषणा कर दी जाएगी।
वहीं राजस्थान में कांग्रेस के चुनाव अभियान की शुरूआत कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी अगले माह से करेंगे। दोनों नेता सितम्बर में प्रदेश के सभी पांच संभाग मुख्यालयों पर बड़े रैलियों को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी के निर्देश पर बनी चुनाव प्रचार अभियान की रणनीति में तय किया गया है कि सितम्बर माह में प्रदेश के सभी संभाग मुख्यालयों पर होने वाली रैलियों में एक लाख की भीड़ एकत्रित करने का लक्ष्य रखा जाएगा। पहली रैली सितम्बर के पहले सप्ताह में प्रदेश के आदिवासी अंचल उदयपुर में होगी। कांग्रेस ने सितम्बर में रैली करने का निर्णय 8 सितम्बर को जयपुर में होने वाली रैली का जवाब देने के लिए किया है। इससे पहले अगस्त माह में जिला स्तर पर बड़े सम्मेलन आयोजित होंगे, जिनमें राज्य के नेताओं के अतिरिक्त केन्द्रीय नेता भी शामिल होगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चन्द्रभान का कहना है कि कांग्रेस का चुनाव अभियान आक्रामक होगा,रैली के साथ ही सोशल मीडिया पर भी ध्यान दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि टिकट भी इस बार जल्द तय होंगे। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी के साथ राज्य के नेताओं की दो दिन पहले हुई बैठक में तय किया गया कि जातीय आधार रखने वाले बड़े नेताओं की सभाओं का दौर भी अगले माह से ही शुरू होगा। नवम्बर में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के लिए बनी प्रदेश चुनाव समिति की पहली बैठक 8 अगस्त को जयपुर में होगी। राष्ट्रीय महासचिव गुरदास कामत इस बैठक में मौजूद रहेंगे। ब्लॉक और जिला कांग्रेस कमेटियों से उम्मीदवारों के पैनल मांग लिए गए है, इन पैनलों पर राज्य चुनाव समिति विचार करेगी।
|