01/08/2013 सांसद ने गुढ़ा गांव में मेरा गांव-मेरी बगिया योजना के तहत पार्क का शुभारंभ भी किया
चण्डीगढ़-कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बावल से पंचकूला तक हरियाणा में विकास की बयार बह रही है। प्रदेश भर के लोग इस बात को बखूबी समझते हैं और उन्हें यह पता है कि कौन उनकी लड़ाई दिल्ली और चंडीगढ़ में लड़ रहा है।
श्री हुड्डा आज झज्जर जिले के गांव डीघल में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। सांसद ने कहा पिछले आठ वर्षों में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में प्रदेश ने विकास के मामले में जो गति पकड़ी है उसे लेकर विपक्षी परेशान हैं। दरअसल प्रदेश का विकास हुआ है,
लेकिन प्रदेश के विकास की तकलीफ ऐसे लोगों को है जिनका खुद का विकास नहीं हो पा रहा। सांसद ने गुढ़ा गांव में मेरा गांव-मेरी बगिया
योजना के तहत पार्क का शुभारंभ भी किया।
उन्होंने हरियाणा में हिसार, करनाल के लिए एयरपोर्ट की मंजूरी मिल गई है। इसके लिए वे यू.पी.ए. अध्यक्षा सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह व नागरिक उड्डयन मंत्रालय का आभार जताते हैं। सांसद ने कहा आने वाले दिनों में नारनौल और महम के पास के क्षेत्र में कार्गो एयरपोर्ट की भी मंजूरी मिले इसके लिए कोशिश जारी रहेगी। दीपेंद्र ने कहा कि प्रदेश में रेल-सडक़, शिक्षा व स्वास्थ्य सहित तमाम बुनियादी जरूरतों को ढांचागत विकास के तौर पर विकसित किया गया है ताकि प्रदेश की नई पीढ़ी का भविष्य स्वर्णिम और सुरक्षित हो। दीपेंद्र ने कहा पिछले आठ वर्षों में प्रदेश में विकास की नींव रखी गई है और न्यायोचित ढंग से काम हुए हैं। मेरी भी कोशिश रहती है कि आपने जो जिम्मेदारी लगाई है उसे ईमानदारी से निभाते हुए आपकी आवाज दिल्ली में देश के सभी सांसदों में किसी से कमजोर न हो। सांसद ने कहा कि विकास जोडऩे का काम करता है। मौजूदा दौर जागरुकता है और इस समय में कोई किसी के कहने से अच्छा या बुरा नहीं होता। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में सकारात्मक सोच के साथ प्रदेश के सभी वर्गो के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं। शिक्षा के क्षेत्र की बात करें तो वर्तमान सरकार के कार्यकाल में प्रदेश भर में 40 नए कालेज खोले गए हैं जबकि इनेलो सरकार के छह बरस के कार्यकाल में प्रदेश में मात्र चार कालेज खोले गए थे। विश्वविद्यालयों की संख्या भी 4 से बढक़र 31 तक हो चुकी है। प्रदेश में करीब 18 लाख गरीब बच्चों को वजीफा राशि मिल रही है। प्रदेश में जरूरतमंदों को 100-100 गज के प्लाट देने की बात हो या फिर वृद्धावस्था पेंशन। सभी कल्याणकारी योजनाओं में हरियाणा प्रदेश देश में अग्रणी है। सांसद ने गांव डीघल में वीर सैनिक यादगार समिति की ओर से तैयार किए गए शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर वीर शहीदों को श्रद्धासुमन भी अर्पित किए। गुढा में मेरा गांव-मेरी बगिया का शुभारंभ युवा सांसद ने गुढा गांव में जिले में शुरू की गई मेरा गांव-मेरी बगिया योजना के तहत पार्क का शुभारंभ किया। उन्होंने योजना के क्रियान्वयन के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि जिले के हर गांव में पार्क होने से सभी आयु वर्ग के लोगों को फायदा होगा। सांसद ने आज जिस तरह से चहुंओर सडक़, रेलवे लाइन, बाईपास और आई.टी.आई संस्थान नजर आते हैं यह इस बात का घोतक है कि आज पूरा प्रदेश के तरक्की के रास्ते की ओर अग्रसर है। इस मौके पर उपायुक्त अजित बालाजी जोशी भी उपस्थित रहे। खरहर गांव में सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने वीरवार को गांव खरहर में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा कें द्र और चौ रणवीर सिंह सेवा सदन का शिलान्यास भी किया। जिला परिषद की ओर से चलाए जा रहे मेरा गांव सबसे सुथरा अभियान का शुभारंभ भी सांसद ने किया। सांसद ने दादा पीर नवाही जौहर सेवा समिति की ओर से धार्मिक कार्यक्रम में भाग लिया एवं पवित्र दरगाह की पूजा अर्चना की। विधायक डा. रघबीर सिंह कादियान ने कहा कि मुख्यमंत्री की नेक नीति और सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के सत्त प्रयासों से प्रदेश का माहौल विकासमय हुआ है। वर्ष 2005 में जब मुख्यमंत्री ने प्रदेश की कमान संभाली उस समय प्रदेश का बजट मात्र 1800 करोड़ रूपये का था जो अब बढक़र 30 हजार करोड़ रूपये का हो गया है ।
| |
|