01/08/2013 6 अगस्त को प्रात: 9 बजे तीसरी काउंसलिंग आयोजित की जाएगी
चंडीगढ, 1 अगस्त-महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक में प्रबंध अध्ययन एवं शोध संस्थान (इमसॉर) में एमबीए दो वर्षीय पाठ्यक्रम में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए 6 अगस्त को प्रात: 9 बजे तीसरी काउंसलिंग आयोजित की जाएगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि तीसरी काउंसलिंग में शामिल होने वाले अभ्यार्थियों को सभी जरूरी प्रमाण पत्र साथ लाने होगें। प्रवेश मिलने की सूरत में फीस उसी दिन जमा करानी होगी। अधिक जानकारी के लिए इमसॉर कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के औषध विज्ञान विभाग में एम फार्मेसी पाठ्यक्रम की प्रवेश काउंसलिंग सारिणी में संशोधन किया गया है। संशोधित सारिणी के तहत दूसरी काउंसलिंग उपरांत रिक्त सीटों की सूचना 2 अगस्त को जारी की जाएगी। तीसरी काउंसलिंग 7 अगस्त को आयोजित की जाएगी। तदुपरांत, रिक्त सीटों की सूचना 8 अगस्त को जारी होगी। चौथी प्रवेश काउंसलिंग 13 अगस्त को आयोजित की जाएगी। प्रवक्ता ने बताया कि विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी का कार्यभार कुलपति के सचिव एवं संप्रति स्थापना शाखा टीचिंग में विशेष कार्य अधिकारी वजीर सिंह दलाल को सौंपा गया है। वे लेखा शाखा के जन सूचना अधिकारी का कार्य भी देखेंगे।
|