31/07/2013 हरियाणा की शिक्षा मंत्री श्रीमती गीता भुक्कल नजर आएंगी गाली छोड़ो गीत में
चण्डीगढ़-हरियाणा की शिक्षा मंत्री श्रीमती गीता भुक्कल शीघ्र ही वैस्ट लर्निंग सोसायटी द्वारा बच्चों व आम लोगों में नैतिक मूल्यों के प्रति जागरूकता के लिए फिल्माए गए गाली छोड़ो गीत में दूरदर्शन के चैनल पर नजर आएंगी।
इस गीत की शूटिंग आज दिल्ली पब्लिक स्कूल, अम्बाला में की गई और शिक्षा मंत्री ने इस शूटिंग का शुभारम्भ करने के साथ-साथ बच्चों के साथ इस गीत की शूटिंग में भी भाग लिया।हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य एवं वैस्ट लर्निंग सोसायटी के अध्यक्ष अशोक जैन द्वारा तैयार करवाए जा रहे इस गीत को पदमश्री नीदा फाजली ने लिखा है और इस गीत को विख्यात गजल गायक विनोद सहगल और फिल्म स्टार परणिती चोपड़ा के पिता पवन चोपड़ा ने गाया है। इस गीत की शूटिंग निर्देशक राजकुमार शर्मा के नेतृत्व में कैमरामैन अमित जौली, मुख्य सहायक निर्देशक गोपाल सोधे ने की है। गीत में शिक्षा मंत्री दिल्ली पब्लिक स्कूल के बच्चों के साथ नजर आएंगी।इस अवसर पर बोलते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि समाज में नैतिक मूल्यों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने में देश के सभी जागरूक नागरिकों को अपना सहयोग देना चाहिए। उन्होंने अशोक जैन व उनके सहयोगियों द्वारा इस दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और कहा कि माँ और बहन जैसे पवित्र रिश्ते को गाली में इस्तेमाल करना भारत जैसे आदर्शवादी और उच्च संस्कृति के देश के लिए शोभनीय नही है। उन्होंने कहा कि अभिभावकों, अध्यापकों व समाज के आम लोगों की अनदेखी के चलते इस तरह की गालियां हमारी दिन-प्रतिदिन की भाषा का हिस्सा बन गई हैं, जो निश्चित रूप से चिंता का विषय है।उन्होंने कहा कि अध्यापकोें को भी शिक्षा विभाग द्वारा यह निर्देश दिए गए हैं कि वे बच्चों को बातचीत के दौरान सभ्य भाषा का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें और स्वंय को एक आदर्श व्यक्तित्व के रूप में प्रस्तुत करके बच्चों को बेहतर संस्कार दें। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में सरकार, अध्यापकों, अभिभावकों और गैर सरकारी संगठनों के सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है। कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य एवं वैस्ट लर्निंग सोसायटी के अध्यक्ष अशोक जैन ने कहा कि उन्होंने 11 अप्रैल 2003 को कस्तूरबा गांधी के जन्मदिवस पर बच्चों को बातचीत में गाली का प्रयोग न करने और एक-दूसरे को गाली न देने के लिए प्रेरित करने के लिए गाली छोडो अभियान आरम्भ किया था। इस अभियान के प्रथम चरण में अम्बाला छावनी के विभिन्न स्कूलों के एक लाख से अधिक बच्चों से गाली न देने के शपथ पत्र भरवाए गए थे। इसके उपरांत दूसरे चरण में उन्होंने 3 लाख से अधिक पोस्टर छपवाकर बच्चों और आम व्यक्तियों को गाली का प्रयोग न करने के लिए प्रेरित करने का अभियान आरम्भ किया था। इस अभियान के काफी सार्थक परिणाम सामने आए हैं। इसी अभियान के तीसरे चरण में अब गाली छोड़ो अभियान पर आधारित एक गीत बच्चों जब भी मुंह को खोलो-बोल तुम खुशबू सा बोलो-हम करेंगे राखी का सम्मान-गाली कभी न देंगे को फिल्माया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस गीत को रक्षाबंधन के अवसर पर दूरदर्शन के राष्ट्रीय चैनल के माध्यम से प्रसारित करने के सभी संभव प्रयास किए जाएंगे ताकि देश के प्रत्येक कोने तक भाषा में गाली का प्रयोग न करने का संदेश पंहुचाया जा सके।
|