इस संबंध में विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बतया कि मैरिट लिस्ट में आने वाले अभ्यर्थियों को सभी जरूरी प्रमाण पत्र तथा उनकी सत्यापित फोटो कापियों के साथ प्रवेश हेतु आना होगा। प्रवेश की सूरत में फीस उसी दिन जमा करानी होगी। अनुसचित जाति (एस सी) के अभ्यार्थियों को फीस माफी के लिए आय प्रमाण पत्र साथ लाना होगा। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए इमसॉर कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के लोक प्रशासन विभाग में पंच वर्षीय एम ए (आनर्स) लोक प्रशासन समेकित पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु तीसरी प्रवेश काउंसलिंग 2 अगस्त को प्रातः 9 बजे आयोजित की जाएगी। उन्होेंने बताया कि सभी पात्र अभ्यार्थियों को प्रवेश काउंसलिंग के लिए जरूरी प्रमाण पत्र साथ लाने होनें।
प्रवक्ता ने बताया कि विश्वविद्यालय (मदवि) के इंस्टीटयूट आफॅ होटल एण्ड टूरिज्म मैनजमेंट (आईएचटीएम) में सत्र 2013-2014 हेतु मास्टर आफॅ होटल मैनजमेंट (एमएचएम), मास्टर आफॅ टूरिज्म मैनजमेंट (एमटीएम), बैचलर आफॅ होटल मैनजमेंट (बीएचएम), बैचलर आफॅ टूरिज्म मैनजमेंट (बीटीएम) तथा एक वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 30 अगस्त तक बढ़ा दी है। उन्होंने बताया कि इन पाठ्यक्रमों में अब खाली सीटों पर प्रवेश पहले आओ, पहले पाओ आधार पर वॉक-इन प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए आईएचटीएम कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।