ads

05/07/2013 इंटक की केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक में मांग की गई कि उत्तराखण्ड के आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए
नई दिल्ली। इंटक की केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक में मांग की गई कि उत्तराखण्ड के आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए और उत्तराखण्ड में फंसे श्रद्धालुओं के बचाव कार्य के साथ-साथ उत्तराखण्ड के सभी विपदाग्रस्त गांवों के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कार्य किया जाए।

05/07/2013 गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर होगी कार्रवाई : डीएम
ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे जिलाधिकारी रविकात सिंह ने कहा कि विकास कार्यों में लगाई गई सामग्री की गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

05/07/2013 बस स्टैंड पर बेटे का इंतजार कर रही महिला से छीनी चेन
नोएडा। सेक्टर-56 मदरडेयरी के पास बृहस्पतिवार को बस स्टैंड पर बेटे का इंतजार कर रही महिला से बाइक सवार बदमाशों ने चेन छीन ली। महिला चिल्लाते हुए रह गई मगर, उसकी मदद को कोई आगे नही आया। मिली जानकारी के अनुसार जी-74 सेक्टर-56 निवासी राजीव की पत्नी और मां बीते दिन मदरडेयरी के पास खड़े होकर स्कूल बस आने का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान पीछे से दो बाइक सवार उनकी पास आकर रूके और चेन झपट कर भाग निकले। महिला चिल्लाती रही, मगर तब तक बदमाश भाग निकले। देखते ही देखते यहां भीड़ जमा हो गई। तत्काल इस वारदात की सूचना थाना सेक्टर-58 पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पीसीआर ने पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया। इस बाबत राजीव ने थाना सेक्टर-58 ने लूट का मामला दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस को इस बाबत कोई सुराग हाथ नही लगा है। इससे पहले भी सेक्टर-56 में कई वारदातें हो चुकी हैं जिनका खुलासा नहीं हो पाया है।

05/07/2013 लूट का विरोध करने पर चाकू मार कर किया घायल
नोएडा। आजकल बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो चले हैं कि वह किसी भी वारदात को कहीं भी अंजाम देने से नही चूक रहे। सेक्टर-18 में कुछ बदमाशों ने एक युवती का पर्स और मोबाइल फोन लूट लिया। जब उसके साथी ने लुटेरों का विरोध किया तो उसे चाकू मारकर घायल कर दिया गया।


05/07/2013 मुस्लिम वर्ग खफा, साइट पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू
नोएडा। ग्रेनो वेस्ट (नोएडा एक्सटेंशन) में बिल्डरों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही। किसानों के बाद अब मुस्लिम वर्ग ने भी कब्रिस्तान की जमीन बचाने के लिए जद्दोजहद शुरू कर दी है।

05/07/2013 मोदी ने दिए थे इशरत को मारने के आदेश!
नई दिल्ली। इशरत जहां फर्जी मुठभेड़ मामले में सीबीआई की चार्जशीट दाखिल होने के बाद हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इस बार नए खुलासे में बताया जा रहा है कि इशरत जहां और उनके साथियों के एनकाउंटर का आदेश गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया था। एक अंग्रेजी दैनिक ने खुलासा किया कि चार्जशीट में सीबीआई ने एक पुलिस अधिकारी के बयान को साक्ष्य के रूप में पेश किया है। क्राइम ब्रांच के डीएसपी डीएच गोस्वामी ने अपने बयान में मुबंई की एक कोर्ट के एडिशनल ज्यूडिशयल मजिस्ट्रेट को बताया था कि उसने डीआईजी बंजारा को जीएल सिंघल से ये कहते हुए सुना था कि मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने इशरत जहां और उसके साथियों को मारने के आदेश दिए हैं। दैनिक केे मुताबिक डीएसपी गोस्वामी ने अपने बयान में कहा है कि इशरत और उसके साथियों के एनकाउंटर के दो दिन पहले 12 जून, 2004 को वे भी जीएल सिंघल के साथ अहमदाबाद में क्राइम ब्रांच ऑफिस गए थे। वहां एडीजी पीपी पांडेय, डीजी बंजारा और आईबी ऑफिसर राजिंदर कुमार पहले से ही मौजूद थे। ये पुलिस अधिकारी वहां लश्कर-ए-तैयबा के किसी ऑपरेशन बारे में बात कर रहे थे। राजिंदर कुमार ने बंजारा से इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री से बात करने को कहा। गोस्वामी ने बताया है कि बंजारा ने उस समय कोड वर्ड में बात की थी और कहा था वो सफेद दाढ़ी और काली दाढ़ी से बात करेगा।


08/06/2013 कथक नृत्य कार्यशाला का शुभारम्भ अभिषेक चन्द्र श्रीवास्तव (लखनऊ ब्यूरो)
उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की ओर से संस्थान परिसर, गोमतीनगर में आज सुबह 9:30 बजबजे कथक नृत्य कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया। इस कार्यशाला में अनुभवी शिक्षिकाओं ज्योति श्रीवास्तव, मुनमुन रामभा तथा विजेता द्वारा प्रतिभागियों को कथक नृत्य की शिक्षा दी जाएगी।

07/06/2013 नक्सलवाद प्रभावित इलाकों में मोबाइल सेवाएं
भारत:केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने एक प्रस्ताव का अनुमोदन किया है जिसके अंतर्गत नौ राज्यों के नक्सल प्रभावित इलाकों में मोबाइल सेवाओं के लिए टावर लगाए जाएंगे।

07/06/2013 05 जून, 2013 को जनता दर्शन क्रम कार्य क्रम आयोजित होगा
लखनऊ:मुख्यमंत्री के सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग , लखनऊ पर जनता दर्शन कार्यक्रम आयोजित होगा।

07/06/2013 भारतीय प्रतिस्‍पर्धा आयोग तथा आस्‍ट्रेलियाई प्रतिस्‍पर्धा एवं उपभोक्‍ता आयोग (एसीसीसी) के बीच करार
नई दिल्ली:भारतीय प्रतिस्‍पर्धा आयोग (सीसीआई) तथा आस्‍ट्रेलियाई प्रतिस्‍पर्धा एवं उपभोक्‍ता आयोग (एसीसीसी) के बीच आस्‍ट्रेलिया के केनबरा में एक समझौता दस्‍तावेज पर हस्‍ताक्षर किए गए।

07/06/2013 अति वृहद बिजली परियोजनाएं
नई दिल्ली:सरकार ने 4000 मेगावाट क्षमता वाली कोयला आधारित अति वृहद बिजली परियोजनाओं के विकास के लिए कदम उठाए हैं।

07/06/2013 इलेक्‍ट्रॉनिक बैंक वसूली प्रमाण पत्र के उपयोग के लिए विदेश व्‍यापार महानिदेशालय और दिल्‍ली सरकार के बीच समझौता
नई दिल्ली:इलेक्‍ट्रॉनिक बैंक वसूली प्रमाण पत्र (ई-बीआरसी) के इस्‍तेमाल के लिए विदेश व्‍यापार म‍हानिदेशालय और दिल्‍ली सरकार के आयुक्‍त (व्‍यापार एवं कर) के बीच आज यहां एक समझौता-दस्‍तावेज पर हस्‍ताक्षर किए गए।


07/06/2013 चकबन्दी के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन
मुजफ्फरनगर। सदर तहसील के गांव बसेड़ा के ग्रामीणों ने गांव में चकबन्दी नहीं कराये जाने को लेकर डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया तथा डीएम सुरेन्द्र सिंह को ज्ञापन दिया। इससे पूर्व आर्य समाज मंदिर बसेड़ा में गांव के मौजिज लोगों की बैठक हुई जिसमें प्रस्ताव पारित हुआ कि यदि गांव का कोई किसान चकबन्दी नहीं चाहता तो गांव में चकबन्दी नहीं होनी चाहिए। पूर्व में हुई चकबन्दी के बाद किसानों ने अपने चकों को खेती योग्य बना रखा है इसलिए गांव बसेड़ा के कृषक अपने गांव में चकबन्दी नहीं चाहते। बैठक के बाद सैंकड़ों ग्रामीण डीएम कार्यालय पहुंचे तथा गांव में चकबन्दी रोकने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। डीएम को ज्ञापन देने वालों में रविन्द्र कुमार, यशवीर, अशोक देशवाल, भंवर सिंह, बच्चे सिंह, चन्द्रवीर सिंह सहित सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।


07/06/2013 दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिले की दौड़ शुरू
डीयू के 61 कॉलेजों में 54 हजार सीटों के लिए दाखिले की दौड़ शुरू हो गई है. 5 जून से लेकर 19 जून तक छात्र फॉर्म ले कर जमा कर सकते हैं.. सेन्ट्रलाइज एपलिकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 19 जून है... SC/ST छात्रों के लिए भी आखिरी तारीख 19 जून ही तय की गई है.


07/06/2013 माउंट एवरेस्ट की एनसीसी पर्वतारोही टीम 2013 का स्वागत
आज नई दिल्ली में एनसीसी सभागार में नेपाल से वापसी के मौके पर माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करने वाले एनसीसी दल का भव्य स्वागत किया गया। हवाई अड्डे पर दल के सदस्यों की एनसीसी अधिकारियों ने पारंपरिक तरीके से अगवानी की और बड़े उत्साह के साथ उन्हें एनसीसी शिविर तक लाया गया। इस दौरान दल के सदस्यों को बधाई और समर्थन देने के लिए एनसीसी कैडेट पूरे मार्ग पर खड़े थे।


07/06/2013 सफदरजंग अस्पताल के पुन: निर्माण
केंद्रीय मंत्रिमंडल के आर्थिक मामलों की समिति ने 1,332 करोड़ रूपए की धनराशि से सफदरजंग अस्पताल के पुन: निर्माण की योजना के पहली चरण का अनुमोदन किया है। इस धनराशि में 165 करोड़ रूपए पहले एक साल में ऑपरेशन के लिए निर्धारित हैं। इस योजना के तहत दो अलग ब्लाक बनाए जायेंगे, जिनमें से एक में 807 बिस्तरों की सुविधा होगी। कुछ सुपर स्पेशैलिटी के लिए निर्धारित होंगे और कुछ पूरा खर्चा देकर चिकित्सा सुविधाएं लेने के लिए निर्धारित होंगे। साथ ही आपातकालीन ब्लाक में 500 बिस्तरों की सुविधा उपलब्ध होगी। दोनों ब्लाकों में इंटेन्सिव केयर यूनिट होंगे।


07/06/2013 राज्यपाल करेंगी 8 जून को आयोजित होने वाले रेडक्रास मेले का शुभारम्भ
राज्यपाल उर्मिला सिंह 8 जून, 2013 को शिमला के पंडित पदमदेव परिसर में प्रदेश रेडक्रास अस्पताल कल्याण शाखा के सौजन्य से आयोजित होने वाले एक दिवसीय वार्षिक रेडक्राॅस मेले का शुभारम्भ करेंगी। मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता मुख्य सचिव एस. राय करेंगे। यह जानकारी देते हुए अस्पताल कल्याण शाखा की अवैतनिक सचिव पूनम चैहान ने आज यहां बताया कि मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर दर्शकों एवं पर्यटकों के मनोरंजन के लिए औरकैस्ट्रा और डी.जे. स्थापित किया जाएगा तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों के अतिरिक्त आरकेएमवी, पोर्टमोर स्कूल, लौरेट पब्लिक स्कूल व मूकबधिर संस्थान ढली के बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे।


06/06/2013 विश्व पर्यावरण दिवस : �सोचो, खाओ, बचाओ�
आज विश्व पर्यावरण दिवस है। वर्ष 1972 में मानवीय पर्यावरण पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन द्वारा की गई सिफारिशों के आधार पर 5 जून को �विश्व पर्यावरण दिवस� के रूप में मनाया जाता है।


06/06/2013 कैबिनेट ने रियल एस्टेट बिल पर लगाई मुहर
नई दिल्ली।। केंद्रीय कैबिनेट ने मंगलवार को रियल एस्टेट सेक्टर के लिए रेग्युलेटर बनाने के बिल को मंजूरी दे दी। इसमें कहा गया है कि अगर बिल्डर प्रॉजेक्ट के बारे में गलत विज्ञापन देता है, तो उसे जेल भी जाना पड़ सकता है।


06/06/2013 बांग्लादेशी फैक्टरी कर्मचारियों को ब्रिटेन की मदद
ब्रिटेन ने फैसला किया है कि वो बांग्लादेश में क्लिक करें कपड़ा फैक्ट्रियों के कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने के लिए एक करोड़ अस्सी लाख पाउंड देगा. बांग्लादेश में अप्रैल में राणा प्लाज़ा फैक्टरी की इमारत ढहने से 1100 से ज़्यादा लोग मारे गए थे.


05/06/2013 सोने की कीमतों में आई तेजी
नई दिल्ली। कुछ समय पहले सोने में लगातार गिरावट दर्ज हुई थी, परंतु बुधवार को सोने की कीमतों में बढोतरी देखी गई। सोने की कीमत 0.33 प्रतिशत की तेजी के साथ 27,336 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी।


05/06/2013 गुजरात में भाजपा ने कांग्रेस को करारा झटका दिया
नई दिल्ली। लोकसभा उपचुनाव में गुजरात के पोरबंदर और बनासकांठा में भारतीय जनता पार्टी सें कांग्रेस को करारा झटका लगा है। गुजरात में पोरबंदर सीट पर भाजपा के विट्ठल राडाडिया ने जीत हासिल की। पिछली बार राडाडिया कांग्रेस से सांसद थे। वहीं, बनासकांठा सीट कांग्रेस सांसद मुकेश गडवी के निधन के बाद खाली हुई थी। इस सीट पर उनकी पत्नी को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर भी भाजपा उम्मीदवार हरिभाई ने जीत दर्ज की।


05/06/2013 एक अनोखा माउस
मैंगलोर। मैंगलोर के श्रीनिवास इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नोलॉजी के चार छात्रों ने एक अनोखा तथा नायाब आविष्कार किया है। विकलांगों के लिए मददगार एक अनोखा माउस विकसित किया गया है, यें वेबकैम के जरिए ऑपरेटर की आंखों की पुतली देख काम करेगा।

05/06/2013 अब रोडवेज के चालक और परिचालक पर सख्त कार्रवाई होगी
ट्रांस हिंडन। अब रोडवेज के चालक और परिचालक अगर ड्यूटी में लापरवाही बरतेंगे सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्हें ड्यूटी खत्म करने के बाद अगली ड्यूटी की पूरी जानकारी प्राप्त कर समय से पहुंचना अनिवार्य होगा। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए परवहिन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक ने यह फैसला लिया है। इस आदेश के तहत चालकों और परिचालकों को निलंबित तक किया जा सकता है। गाजियाबाद रीजन की बसों को समय से संचालित करने के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक ने सख्त आदेश दिए हैं।


05/06/2013 हर किरदार को जीने की चाह:तबरेज खान
चैनल सहारावन प्रस्तुति �रिश्तों के भंवर में उलझी नियति� 500 से ज्यादा एपीसोड कडियों के प्रसारण के बाद कहानी के ट्रेेक में बदलाव आया है। नई कहानी में 15 वर्ष के लीप के बाद मुख्य भूमिका में तबरेज खान और आस्था चैधरी ने एंट्री ली है। तबरेज नियति में ईश्वर शर्मा के किरदार में हैं। दर्शक उन्हें तबरेज खान का क्या कहना है अपने नये सीरियल और करियर के बारे में जानते है उनकी ही जुबानी:


05/06/2013 मेधावी छात्र खोज प्रतियोगिता में 62 छात्र सम्मानित
मुजफ्फरनगर। सहारनपुर मंडलायुक्त सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षक आत्म मूल्याकंन करे तथा ऐसे कार्य करंे जिससे छात्रों का भविष्य उज्ज्वल हो सके। भोपा रोड स्थित वृदांवन गार्डन में आदर्श शिक्षक एवं मेधावी छात्र खोज प्रतियोगिता 2013 मुजफ्फरनगर में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले 62 छात्र छात्राओं सहित 37 शिक्षकों को भी उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित करते हुए सहारनपुर मंडलायुक्त सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि मुजफ्फरनगर में डीएम सुरेन्द्र सिंह द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतियोगिता का आयोजन कर सराहनीय कार्य किया है। इस तरह के कार्यक्रमों से ग्रामीण छात्रों की प्रतिभा सामने आती है। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे आत्म मूल्याकंन करंे तथा सोचें कि वे छात्रों को किस तरह से बेहतर से बेहतर शिक्षा दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज को धोखा दे सकता है लेकिन खुद को धोखा नहींं दे सकता। श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षक अपनी आत्मा की आवाज पर कार्य करते हुए छात्रों का भविष्य उज्ज्वल बनाने का कार्य करें।


05/06/2013 करंट से आधा दर्जन झुलसे
मुजफ्फरनगर। हाईटेंशन तार की चपेट मंे आ जाने से आधा दर्जन ग्रामीण झुलस गए। जिन्हंे उपचार के लिए निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। वहीं हाई वोल्टेज आने से ग्रामीणांे के घरों में कई उपकरण जलकर राख हो गए। जिस कारण लाखांे का नुकसान हो गया। गुस्साए ग्रामीणों ने डीएम कार्यालीय पर पीडि़तों के साथ प्रदर्शन किया।


05/06/2013 दबंगों ने प्रधान के रिश्तेदार को उड़ाया था गोलियों से,तालाब पर कब्जे का मामला
मुजफ्फरनगर। कासमपुरा गांव में स्थित तालाब पर कुछ दबंगो ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया था जिसका विरोध करना एक युवक को इस हद तक मंहगा पडा कि उसे अपनी जान से हाथ धोना पडा। वहीं दूसरी ओर हत्यारोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पैरवी कर रहे मृतक के परिजनों व अन्य लोगों को भी अवपर जान व माल का खतरा बना हुआ है। पीडि़त पक्ष ने डीएम व एसएसपी ने न्याय की मांग की है।


05/06/2013 चकबन्दी के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन
मुजफ्फरनगर। सदर तहसील के गांव बसेड़ा के ग्रामीणों ने गांव में चकबन्दी नहीं कराये जाने को लेकर डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया तथा डीएम सुरेन्द्र सिंह को ज्ञापन दिया। इससे पूर्व आर्य समाज मंदिर बसेड़ा में गांव के मौजिज लोगों की बैठक हुई जिसमें प्रस्ताव पारित हुआ कि यदि गांव का कोई किसान चकबन्दी नहीं चाहता तो गांव में चकबन्दी नहीं होनी चाहिए। पूर्व में हुई चकबन्दी के बाद किसानों ने अपने चकों को खेती योग्य बना रखा है इसलिए गांव बसेड़ा के कृषक अपने गांव में चकबन्दी नहीं चाहते। बैठक के बाद सैंकड़ों ग्रामीण डीएम कार्यालय पहुंचे तथा गांव में चकबन्दी रोकने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। डीएम को ज्ञापन देने वालों में रविन्द्र कुमार, यशवीर, अशोक देशवाल, भंवर सिंह, बच्चे सिंह, चन्द्रवीर सिंह सहित सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।


05/06/2013 दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिले की दौड़ शुरू
डीयू के 61 कॉलेजों में 54 हजार सीटों के लिए दाखिले की दौड़ शुरू हो गई है. 5 जून से लेकर 19 जून तक छात्र फॉर्म ले कर जमा कर सकते हैं.. सेन्ट्रलाइज एपलिकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 19 जून है... SC/ST छात्रों के लिए भी आखिरी तारीख 19 जून ही तय की गई है.