07/06/2013 माउंट एवरेस्ट की एनसीसी पर्वतारोही टीम 2013 का स्वागत
आज नई दिल्ली में एनसीसी सभागार में नेपाल से वापसी के मौके पर माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करने वाले एनसीसी दल का भव्य स्वागत किया गया। हवाई अड्डे पर दल के सदस्यों की एनसीसी अधिकारियों ने पारंपरिक तरीके से अगवानी की और बड़े उत्साह के साथ उन्हें एनसीसी शिविर तक लाया गया। इस दौरान दल के सदस्यों को बधाई और समर्थन देने के लिए एनसीसी कैडेट पूरे मार्ग पर खड़े थे।
एनसीसी माउंट एवरेस्ट पर्वतारोही दल का स्वागत एनसीसी सभागार में एनसीसी महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल पी.एस. भल्ला ने किया और दल के सदस्यों को स्मारिका और नकद पुरस्कार भी बांटे। उन्होंने कहा कि युवाओं के इस दल ने माउंट एवरेस्ट पर फतह हासिल कर इतिहास रच दिया है। इस दल को 3 अप्रैल 2013 को दिल्ली से रक्षा राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इससे पहले, दल के सदस्यों को हिमालयन माउंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट, दार्जिलिंग में सघन प्रशिक्षण दिया गया था।
|