ads

03/06/2013 कथक नृत्य कार्यशाला का शुभारम्भ अभिषेक चन्द्र श्रीवास्तव (लखनऊ ब्यूरो)
उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की ओर से संस्थान परिसर, गोमतीनगर में आज सुबह 9:30 बजबजे कथक नृत्य कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया। इस कार्यशाला में अनुभवी शिक्षिकाओं ज्योति श्रीवास्तव, मुनमुन रामभा तथा विजेता द्वारा प्रतिभागियों को कथक नृत्य की शिक्षा दी जाएगी।

01/06/2013 लीसेस्टर में स्थापित होगा भारतीय वीज़ा केंद्र
इंग्लैंड के लीसेस्टर शहर में भारतीय वीज़ा केंद्र स्थापित किए जाने की मांग कर रहे भारतीय मूल के लोगों की 20 वर्षों की मुहिम आखिरकार रंग ले आई है। लीसेस्टर में जल्द ही एक भारतीय वीज़ा केंद्र स्थापित किया जाएगा। भारत के उप उच्चायुक्त डा. वीरेंद्र पॉल ने गत गुरुवार को इस संबंध में घोषणा की। भारत सरकार के इस समय बर्मिंघम और लंदन के अलावा एडिनबर्ग और कार्डिफ में वीज़ा केंद्र हैं। लीसेस्टर की कुल जनसंख्या 3,29,000 है जिनमें भारतीय मूल के लोगों की संख्या 28.3 प्रतिशत है।

01/06/2013 असेंबली के सत्र के लिए शरीफ पहुंचे इस्लामाबाद
सांसद के रूप में अपनी पिछली पारी के 14 साल बाद आज पीएमएल-एन प्रमुख नवाज शरीफ नेशनल असेंबली के नए सत्र में शामिल होने के लिए इस्लामाबाद पहुंचे। यह सत्र नवाज शरीफ को रिकॉर्ड तीसरी बार प्रधानमंत्री नियुक्त करने के लिए तैयार है। इस्लामाबाद में संसद के निचले सदन या नेशनल असेंबली के सत्र में शामिल होने के लिए 63 वर्षीय शरीफ ने अपने करीबी सहयोगियों के साथ पहले लाहौर से रावलपिंडी तक के लिए उड़ान भरी। उसके बाद वे इस्लामाबाद पहुंचे।

01/06/2013 तृणमूल नेता के घर के सामने बारूदी सुरंग विस्फोट
पुरूलिया जिले के बाराबाजार में आज तड़के तृणमूल कांग्रेस नेता के आवास के सामने लगाये गए बारूदी सुरंग में विस्फोट हो गया। पुलिस ने बताया कि राजपारा गांव में तृणमूल कांग्रेस के जिला सचिव आदित्य सिंह मल्ला के घर के पास हुए बारूदी सुरंग के विस्फोट में कोई घायल नहीं हुआ।

01/06/2013 भारत-नेपाल के बीच गृह सचिव स्तर की वार्ता शुरू
भारत और नेपाल के बीच यहां गृह सचिव स्तर की वार्ता शुरू हो गई जिसमें भारत सुरक्षा और दोनों देशों के मध्य खुली सीमा के प्रभावी प्रबंधन का विषय भी उठ सकता है। दोनों देशों के बीच गृह सचिव स्तर की तीन दिनों तक चलने वाली वार्ता में भारतीय दल का नेतृत्व गृह सचिव आर के सिंह और नेपाली प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व यहां के गृह सचिव नवीन कुमार घिमिरी कर रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि नेपाली सुरक्षा बलों की क्षमता बढ़ाने के बारे में प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए भारतीय शिष्टमंडल की ओर से नेपाली पक्ष से भारत की सुरक्षा चिंताओं को ध्यान में रखने का आग्रह किया जायेगा क्योंकि दोनों देशा के बीच खुली सीमा है

01/06/2013 मध्य प्रदेश में कांग्रेस के सभी बड़े नेता साथ आए
केन्द्र में दो मंत्रियों सहित मध्य प्रदेश कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं ने आज एक मंच से एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए कांग्रेसजन से भाजपा की सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। प्रदेश कांग्रेस की नवगठित प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के बाद केन्द्रीय मंत्री कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांग्रेस महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी बीकेहरिप्रसाद, कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह तथा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पचौरी ने मंच पर एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए कहा कि प्रदेश में सभी कांग्रेसजन एक थे, एक हैं और आगे भी एक ही रहेंगे।

01/06/2013 पत्नी की पेशी: कानूनी विकल्प तलाशेंगे करुणानिधि
द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के अध्यक्ष एम करुणानिधि ने आज कहा कि टू जी स्पैक्ट्रम मामले में उनकी पत्नी को गवाह के तौर पर व्यक्तिगत रूप से पेश होने की छूट देने की मांग संबंधी याचिका पर अदालत का आदेश अंतिम नहीं है तथा इस मामले और कानूनी विकल्पों की तलाश की जाएगी। करुणानिधि ने कहा कि उनकी पत्नी दयालु अम्मल के स्वास्थ्य के बारे में तमिलनाडु में सभी लोग जानते हैं और वह हवाई यात्रा नहीं कर सकती। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी के सभी चिकित्सकीय प्रमाण पत्र अदालत के समक्ष पेश कर दिए गए हैं और अपील की गई है कि केंद्र सरकार के अस्पताल का चिकित्सकीय दल उनकी जांच कर सकता है और उनकी बात को प्रमाणित कर सकता है। इसका पूरा खर्च वह वहन करेंगे।

01/06/2013 शादी-ब्याह हेतु स्मारकों में मुफ्त जगह: अखिलेश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि वह पिछली मायावती सरकार द्वारा बनवाए गये पार्को और स्मारकों की खाली जमीन पर अस्पताल बनवाना चाहते थे, लेकिन पर्याप्त जगह नहीं होने के कारण अब उस स्थान को शादी-ब्याह के लिये गरीबों को मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्यमंत्री ने नियामताबाद के बौरी गांव में स्वतंत्रता सेनानी गणजी प्रसाद यादव की 16वीं पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का ड्रीम प्रोजेक्ट रहे स्मारकों के दरवाजे अब उन सभी गरीब लोगों के लिए खुले रहेंगे जो वहां शादी-ब्याह का आयोजन करना चाहते हैं।

01/06/2013 संस्थापक नारायणमूर्ति फिर लौटे इन्फोसिस में
निराशाजनक वित्तीय नतीजे और बाजार हिस्सेदारी में गिरावट के दौरा से उबरने के लिए छटपटा रही की देश की प्रमुख साफट्वेयर सेवा निर्यातक इन्फोसिस टेक्नोलाजीज ने अपने प्रतिष्ठित संस्थापक और पूर्व अध्यक्ष एनआर नारायाणमूर्ति को याद किया। कंपनी के निदेशकमंडल ने आज यहां हुई बैठक में एक अप्रत्याशित निर्णय में उन्हें पुन: अपना कार्यकारी अध्यक्ष और अतिरिक्त निदेशक बनाया है। नारायणमूर्ति अगस्त 11 में 65 वर्ष की उम्र पूरा करने के साथ सेवा निवृत्त हो गए थे। उनकी नयी पारी आज से ही शुरू हो गयी। भारत के सॉफ्टवेयर एवं सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की सफलता गाथा के महानायक माने जाने वाले मूर्ति केवी कामत की जगह लेंगे। कामत आज से कंपनी के प्रमुख स्वतंत्र निदेशक होंगे।

31/05/2013 रिलीज से पहले ही 'ये जवानी है दीवानी' ने कमाए सौ करोड़
नई दिल्ली। रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म ये जवानी है दीवानी का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।

31/05/2013 15000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।
चण्डीगढ़ 31 मई- हरियाणा राज्य चौकसी ब्यूरो ने भगत सिंह निरीक्षक पीजीटी कराधान विभाग, गुड़गांव को गांव बुडोली जिला रेवाड़ी निवासी रविकांत से उसका वाहन छोड़ने की एवज में 15000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।

31/05/2013 संशोधन कर अब 15 जून, 2013 को आयोजित करने का निर्णय लिया है
चण्डीगढ़ 31 मई- हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने 2 जून, 2013 को राज्य में हो रहे नगर निगम चुनावों के मद्देनजर 2 जून को निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन कर अब 15 जून, 2013 को आयोजित करने का निर्णय लिया है।

31/05/2013 रजिस्टे्रशन की अन्तिम तिथि 16 जून, 2013 होगी
चंडीगढ, 31 मई- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा संचालित सैकेण्डरी ओपन स्कूल की ऑन डिमान्ड की अगली परीक्षा जून माह में 19 जून, 2013 व 20 जून, 2013 को होनी संभावित है।

31/05/2013 200 करोड़ रुपये की व्यापक योजना तैयार की है
चण्डीगढ़ 31 मई- दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम व हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम ने फतेहाबाद जिले में बिजली सम्प्रेषण व वितरण प्रणाली को सुदृढ करने के लिए लगभग 200 करोड़ रुपये की व्यापक योजना तैयार की है।

31/05/2013 प्रधान सचिव का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा
चण्डीगढ़, 30 मई- हरियाणा सरकार ने तुरन्त प्रभाव से भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री राजन

31/05/2013 एकड़ क्षेत्र में एक स्थल संग्रहालय व विवेचन केन्द्र स्थापित किया जाएगा
चण्डीगढ़ 30 मई- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने आज कहा कि हिसार जिले के राखीगढ़ी में हड़प्पा व मोहनजोदडो से पूर्व की सिन्धु सभ्यता की प्राचीन धरोहर को बनाए रखने के लिए वहां पर छः एकड़ क्षेत्र में एक स्थल संग्रहालय व विवेचन केन्द्र स्थापित किया जाएगा।

31/05/2013 रोहतक को धुम्रपान मुक्त बनाया जायेगा
चंडीगढ़:विश्व तम्बाकू निषेध दिवस, हरियाणा सरकार ने प्रदेश में तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला पंचकूला को धुम्रपान मुक्त बनाने की पहल की है और अब कार्यक्रम के दूसरे चरण में चार अन्य जिलों नामतः करनाल, कुरूक्षेत्र, सिरसा तथा रोहतक को धुम्रपान मुक्त बनाया जायेगा।

31/05/2013 62 लाख में होगा 39 महाविद्यालय में पुस्तकालय विकास
भोपाल :उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 39 महाविद्यालय के पुस्तकालय विकास के लिये 62 लाख 17 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

31/05/2013 घरेलू नल कनेक्शन योजना के लिये 412 करोड़ का प्रावधान
भोपाल: प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में जल-प्रदाय की राष्ट्रीय नीति के तहत घरेलू नल कनेक्शनों के माध्यम से जल-प्रदाय किया जायेगा।

31/05/2013 गृह मंत्री का दौरा कार्यक्रम
भोपाल : गृह मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता एक जून की शाम ग्वालियर से जबलपुर जायेंगे।

31/05/2013 सेंसेक्स 455 अंक लुढ़ककर 20,000 से नीचे
बंबई शेयर बाजार का सूचकांक सेंसेक्स आज 455 अंक लुढ़ककर 20,000 के स्तर से नीचे आ गया। आरबीआई की टिप्पणी के बाद सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर के दशक भर के न्यूनतम स्तर पांच प्रतिशत पर आ जाने के बीच आज रीयल्टी, बैंक और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के शेयर में अफरा-तफरी में हुई बिकवाली के बीच निवेशकों को 1.1 लाख करोड़़ रुपए डूब गए। तीस शेयरों वाला सूचकांक आज 455.10 अंक या 2.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,760.30 के स्रत पर पहुंच गया। यह मार्च 2012 के बाद से अब तक की सबसे तेज गिरावट है। सूचकांक कल 68 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ था। एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में तीन से चार प्रतिशत की गिरावट हुई।


31/05/2013 10वीं कक्षा के परिणाम घोषित
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीबीएसई) ने 10वीं कक्षा के परिणाम घोषित हो गए हैं. कुल 98.76 प्रतिशत विद्यार्थी इस बार 10वीं की परीक्षा में उतीर्ण हुए हैं... पिछले साल (2012) की तुलना में इस बार उतीर्ण विद्यार्थियों का प्रतिशत अधिक है... 2012 में यह प्रतिशत 98.19 था... लड़कियों का प्रदर्शन इस साल लड़कों से बेहतर रहा... कुल 98.94 प्रतिशत लड़कियों ने परीक्षा में सफलता हासिल की और लड़कों का कुल उतीर्ण प्रतिशत 98.64 रहा. ..चेन्नई कुल उतीर्ण प्रतिशत 99.80 के साथ दूसरे क्षेत्रों की तुलना में आगे रहा...


31/05/2013 'सलवा जुडूम' नेताओं को मौत का फरमान
रायपुर।। छत्तीसगढ़ के सुकमा में कांग्रेस काफिले में हमले के बाद नक्सली अपनी दहशत को कम नहीं होने देना चाहते हैं। 25 मई को दरभा घाटी में नक्सलियों द्वारा हमला कर कांग्रेस के नेताओं सहित 30 लोगों की निर्मम हत्या कर गई थी। अभी यह मामला शांत नहीं हुआ है कि फिर से नक्सलियों ने सुकमा कलेक्टर के नाम पत्र जारी कर सलव जुडूम के नेताओं को जान से मारने की धमकी दी है। बाकायदा सलवा जुडूम नेताओं और पुलिस के मददगारों का नाम भी नक्सलियों ने पत्र में उल्लेख किया है।


31/05/2013 सेंसेक्स-निफ्टी दोनों गिरे, बाजार में सुस्ती कायम
नई दिल्ली।। शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 28.73 अंकों की गिरावट के साथ 20186.67 पर खुला। फिलहाल भारतीय शेयर मार्केट में सुस्ती कायम है। हालांकि अमेरिकी मार्केट में तेजी से भारतीय शेयर मार्केट में भी जोश भरने की उम्मीद थी। गुरुवार को सेंसेक्स 67.76 अंकों की बढ़त के साथ 20215.40 पर बंद हुआ था। मई में पूरे महीने बीएसई सेंसेक्स 20 हजार से 19 हजार के बीच रहा। निफ्टी भी 25.35 अंकों की गिरावट के साथ 6,098.70 पर खुला। गुरुवार को निफ्टी 19.75 अंकों की उछाल के साथ 6124.05 पर बंदु हुआ था।


30/05/2013 भारतीय जनता युवा मोर्चा ने किया "लोटस यूथ पॉवर" का आगाज़
भारतीय जनता युवा मोर्चा ने दिल्ली के युवाओं को अपने साथ जोड़ने के लिए एक विशेष कार्यक्रम की शुरुआत करी है । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विजय गोयल द्वारा निर्मित इस कार्यक्रम के माध्यम से भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश भर के लाखों युवाओं को "लोटस यूथ पॉवर" के साथ जोड़ेगी। "लोटस यूथ पॉवर" भारतीय जनता युवा मोर्चा का "गैर-राजनैतिक" अंग होगा और एक "यूथ क्लब" के रूप में काम करेगा । इस क्लब के माध्यम से युवाओं को राजनीती से हट कर सभी सामाजिक, सांस्कृतिक, खेल प्रतिभाओं के माध्यम से जोड़ा जायेगा । प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री विजय गोयल ने इस की कमान वर्तमान युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री नकुल भारद्वाज और दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ की पूर्व अध्यक्ष और भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की सदस्य सुश्री नुपुर शर्मा को सौंपी गयी है ।


30/05/2013 तारिणी गोयल के लिए दोहरी खुशी, दो अंतरराष्ट्रीय रेटिंग शतरंज टूर्नामेंट में बैग सर्वश्रेष्ठ महिला ट्राफी
तारिणी गोयल, शहर के 12 वर्षीय शतरंज कौतुक, अब वह इस महीने नई दिल्ली और अहमदाबाद में आयोजित की गई, जो लगातार दो अंतरराष्ट्रीय खुला रेटिंग टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी पुरस्कार हासिल रूप में उसे राष्ट्रीय पदचिह्न विस्तार करने की शुरुआत है. लगभग 50 ELO रेटिंग अंक प्राप्त, तारिणी भी दो टूर्नामेंटों में से एक शांत रुपये 25000 नकद पुरस्कार उठाया. सेक्रेड हार्ट कान्वेंट स्कूल. की सातवीं कक्षा के एक छात्र, तारिणी लगातार वर्ष के पिछले कुछ पर उसके खेल में सुधार लाने पर काम कर रहा है.


30/05/2013 दिल्ली के जीबी रोड कोठा न0 64 पर गैस लिकेज के बाद सिलेंडर फटने से लगी आग.
..आग कोठा न0 64 के टाँप फ्लोर खाना बनाते वक्त लगी है .... .थोड़ी ही देर में आग ने भीषण रूप ले लिया..मौके पर पहुँची फायर की 17 गाड़ीया आग बुझाने में लगी ..फिलहाल कोठा न0 64 को पुरी तरीके से खाली करा लिया गया है .... . इस आग में एक व्यक्ति घायल हुआ है ...मगर कोठे की चार मंजिला इमारत में सेंकडो की तायदाद में सेक्स वर्कर मौजूद रहते है- - - - आग इस इमारत के टाप फ्लोर पर लगी थी - - -इस फ्लोर पर कई कमरे सेक्स वर्कर्स और उनके नौकरों के है ...आधा दर्जन कमरे जल कर ख़ाक हो गए है - -भिड़भाड़ वाला इलाका होने के कारण फायर कर्मीयो को आग बुझाने में दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है ...


30/05/2013 हवलदार कमलजीत सिंह, सिपाही अशवनी कुमार व अजीत सिंह की शहादत
नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रो0 प्रेम कुमार धूमल ने हिमाचल प्रदेश के तीन बहादुर जवानों हवलदार कमलजीत सिंह, सिपाही अशवनी कुमार व अजीत सिंह की शहादत के उपर गहरा दुःख प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि इन तीनों बहादुर जवानों ने देश की मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना बलिदान देकर इतिहास में स्वयं को अमर कर लिया है। देश व देश की जनता सदैव उनकी ऋणी रहेगी।


30/05/2013 सट्टेबाजी को वैध करने के लिए युवा मामले और खेल मंत्रालय ने केन्द्रीय कानून मंत्रालय को सिफारिश नहीं भेजी
युवा मामले और खेल मंत्रालय ने क्रिकेट में मैच और स्पॉट फिक्सिंग से संबंधित समाचारों पर चिन्ता प्रकट की है। बीसीसीआई मैच और स्पॉट फिक्सिंग के मामलों की जांच कर रहा है। जांच पूरी होने तक बीसीसीआई प्रमुख को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।


30/05/2013 जीबी रोड के कोठे से छह लड़कियों को मुक्त कराया
जीबी रोड स्थित कोठे से छह महिलाओं को छुड़ाने का मामला सामने आया है। सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी आलोक कुमार के अनुसार एक एनजीओ के माध्यम से यह शिकायत मिली थी कि कोठा संख्या 42 एवं 56 पर कुछ लड़कियां नाबालिग हैं और कोठा मालिक ने उन्हें उनकी इच्छा के बिना देहव्यापार में धकेला है। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी। छापामारी के दौरान इन दोनों कोठों से चार नाबालिग लड़कियों समेत छह को हिरासत में ले लिया गया। कोठा मालिक के खिलाफ मामला भारतीय दंड संहिता के तहत दर्ज कर सभी को कोर्ट में पेश किया गया।