इंटक की ओर से इस राष्ट्रीय आपदा में बचाव कार्य करने के लिए भारतीय सेना एवं
आईटीबीपी के सुरक्षाकर्मियों को हार्दिक बधाई दी जिन्होंने एक लाख से ज्यादा
श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाला। इंटक परिवार इन बहादुर जवानों को हार्दिक
आभार व्यक्त करता है। राहत कार्यों में स्थानीय मजदूरों, वाहन चालकों एवं खच्चर के
चालकों एवं अन्य लोगों के सहयोग के लिए भी हम आभारी हैं।
इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश सुंदरियाल ने खेद प्रकट किया कि कुछ राजनीतिक
नेता गण अपनी व्यक्तिगत छवि चमकाने के लिए इस राष्ट्रीय आपदा का राजनीतिकरण कर रहे
हैं। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री पद का ख्वाब देखने वाले गुजरात
मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को सिर्फ अपने राज्य गुजरात के लोगों की चिंता करने के
बजाय संपूर्ण देश के लोगों की चिंता करनी चाहिए। राष्ट्रीय आपदा के इस चुनौतीपूर्ण
संकट की घड़ी में हमें आपसी राजनीतिक या क्षेत्रीय भेदभाव भूल कर संकटग्रस्त आम जनता
के संकट को दूर करने का प्रयास करना चाहिए।
इंटक की राष्ट्रीय कमिटी की इस बैठक में झारखण्ड इंटक अध्यक्ष एवं मीडिया
प्रभारी मुक्ति प्रकाश तिर्की, पंजाब इंटक अध्यक्ष धीरज मेहता, पंजाब प्रभारी
एस.के. सोबती, महामंत्री समीर टंडन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेश शर्मा, पश्चिम बंगाल
के संयोजक कालीदास मुखर्जी, दिल्ली इंटक के रामराज तिवारी, अर्जुन तिवारी,
सुबोधदत्त, दिल्ली आॅटोचालक संघ के प्रधान उस्मान भाई(राजू), तथा झारखण्ड इंटक के
पदाधिकारी अक्षय कुमार झा ने भाग लिया।
कार्यक्रम के अंत में आपदा में मृत लोगों की आत्मा की शांति के लिए पांच मिनट
का मौन व्रत रखा गया।