ads

08/07/2013 टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज 32 साल के हो गए
टीम इंडिया को सफलता की नई ऊंचाईयों पर ले जाने वाले करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज 32 साल के हो गए। धोनी के नेतृत्व में भारत ने साल 2007 में टी-20 विश्वकप, साल 2011 में वनडे विश्वकप और हाल ही में आईसीसी चैपियंस ट्रॉफी जीती। उनकी कप्तानी में टीम ने वनडे और टेस्ट में नंबर एक रैकिंग हासिल की।


08/07/2013 बिजली पानी की समस्याओ से परेशान दिल्ली
बिजली पानी की समस्याओ से परेशान दिल्ली के आनंद पर्वत के लोगो ने एक बार फिर किया सड़क जाम ....बीजेपी कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर सैकड़ो लोगो ने आनंद पर्वत इलाके में सरकार और स्थानिय विधायक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च निकाला ...लोगो का आरोप है कि आनंद पर्वत इलाका दो विधायको के आधा-आधा हिस्सा आता है ...और दोनो की इस इलाके के लोगो को हमेशा नजरअंदाज करते आ रहे है ..मगर लोगो ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी इलाके की समस्याओ का समाधान नही हुआ तो आगे भी विरोध प्रदर्शन करेगें...चुनाव समीप आ रहे है ऐसै में बीजेपी भी अपनी नईया पार लगाने के लिए लोगो के बीच कुद रही है ..


08/07/2013 हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाए अस्त-व्यस्त:डा. जीवा नंद चैहान
डा. जीवा नंद चैहान,महासचिव का कहना है की एचएमओए हिमाचल मेडिकल आफिसर एसोसियेशन (एचएमओए) ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अली राजा रिजवी पर आरोप लगाया कि वह पिछले कुछ समय से एक सोची समझी साजिश के तहत प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को अस्त-व्यस्त करने पर तुले हुए हैं। अपने अहम के चलते डाक्टरों के स्वभीमान को ठेस पहुंचाने का भी पूरा प्रयास कर रहे हैं। ऐसोसियेशन ने स्पषट किया है कि रिजवी की किसी भी साजिश को वे सफल नहीं होने देंगे। इस बारे सारा खुलासा मुख्यमंत्री के समक्ष किया जाएगा।


08/07/2013 पांच स्मार्टफोन उतरेंगे इस हफ्ते बाजार में
इस हफ्ते में कम से कम 5 सुपर स्मार्टफोन बाजार में आएंगे, जिनमें से 2 फोन ऐसे होंगे जो डिजिकैम का धंधा चौपट करने की नीयत से बाजार में उतर रहे है। सोमवार को माइक्रोमैक्स बजट सेगमेंट में अपनी हिट स्मार्टफोन सीरीज कैनवस का अगला इंस्टॉलमेंट - कैनवस 4 बाजार में उतारेगा। उम्मीद है कि कैनवस 4 13 मेगापिक्सल कैमरा, तगड़े प्रोसेसर और जबरदस्त रेजलूशन वाली टचस्क्रीन के साथ आएगा। इसकी कीमत 16000-18000 रुपये के करीब रहने की उम्मीद है। कैनवस 4 अपने वैल्यू ऑफ मनी क्वोशंट की वजह से 20000-25000 रुपये सैमसंग, सोनी जैसी कंपनियों के स्मार्टफोन को तगड़ी चुनौती देगा।


08/07/2013 भारत के राष्ट्रपति ने बिहार के महा बोधि मंदिर में हुए सिलसिलेवार विस्फोटों की निंदा की
भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बिहार स्थित दुनिया भर के बौद्धों के परम पूजनीय महा बोधि मंदिर में (7 जुलाई 2013) को हुए सिलसिलेवार विस्फोटों पर दुःख और गहरी चिंता व्यक्त की है।


08/07/2013 डॉक्टर वाई के अलघ की पुस्तक -द फ्यूचर ऑफ इंडियन एग्रीकल्चर- का विमोचन
उपराष्ट्रपति एम हामिद अंसारी ने कहा है कि इतिहास इस बात का साक्षी है कि मानव जाति की प्रथम उत्पादक गतिविधियों में कृषि शामिल नहीं रही है। हमारे आदिकालीन पूर्वज मवेशी पालन और जमीन पर खेती करने से पहले जंगलों में फल बीनते थे। जब खेती के फायदों का पता चला तो करीब दस हजार वर्ष तक मानव जाति ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा। नई दिल्ली में डॉ. योगेन्द्र के. अलघ की पुस्तक द फ्यूचर ऑफ इंडियन एग्रीकल्चर का विमोचन करते हुए उन्होंने कहा कि खेती का महत्व हर युग में स्वीकार किया गया है। कौटिल्य ने अपने अर्थशास्त्र में लिखा था कि खेती योग्य भूमि खदानों से बेहतर है क्योंकि खानें केवल खजाना भरती हैं जबकि कृषि उपज खजाने और भंडारगृहों दोनों को भरती हैं।

08/07/2013 पहाड़गंज के होटल में एक विदेशी नागरिक की रहस्यमयी तरीके से मौत
इस शख्स की पहचान ब्रिटिश (यू के) के स्टीफेन जेम्स के तौर पर की गयी है ...जो इसी महीने की चार तारीख को होटल में आया था ...और 6 तारीख को आखरी बार देखा गया ....शव पर किसी तरह के चोट का कोई निशान नहीं पाया गया है ...पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ...

06/07/2013 दिल्ली में चार मंजिला इमारत गिरी, 1 की मौत, कई फंसे
नई दिल्ली। दिल्ली के जाफराबाद में देर रात 4 मंजिला इमारत गिर गई है। मलबे की चपेट में आकर एक शख्स की मौत हो गई। जबकि 4 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। हालांकि मलबे से 13 लोगों को निकाला गया है। लेकिन अभी भी उसमें कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।

06/07/2013 भाजपा यूपी में लाएगी गुजरात पैटर्न
नई दिल्ली। न-न करते हुए भी भाजपा ने राम मंदिर की राह पकड़ ली है। पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने अपने हर एक साक्षात्कार में साफ किया कि वह इस बार धर्म की राजनीति नहीं होने देंगे। जिस तरह से आज उत्तर प्रदेश के नए प्रभारी बनाए गए अमित शाह ने अयोध्या का दौरा करते ही राम मंदिर बनाने की घोषणा की, उससे साफ पता चलता है कि फिर से देश में अशांति फैलाकर हिंदुत्व कट्टरपंथियों को एकजुट करने में लगी है। यानी यूपी में भाजपा गुजरात पैटर्न लाएगी।

06/07/2013 सेक्टर-27 में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
नोएडा। सेक्टर-27 आरडब्ल्यूए की ओर से आज नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर मेट्रो अस्पताल के सौजन्य से लगाया गया। आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष महबूब अली की देखरेख में यह शिविर 10 बजे से 2 बजे तक चला। इस दौरान सैकड़ों मरीजों ने अपनी स्वस्थ्य की जांच कराई। इस मौके पर आरडब्ल्यूए उपाध्यक्ष एसके शर्मा व आलोक कुमार, महासचिव वीके तलवार, संयुक्त सचिव राजीव गर्ग व जुगल गुप्ता, कोषाध्यक्ष केके सारस्वत, एमएन खान व किरण बंसल आदि मौजूद थे।

06/07/2013 सुप्रीम कोर्ट को जवाब देना केन्द्र व राज्यों के लिए चुनौती
नोएडा। सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर सार्वजनिक स्थानों पर धार्मिक स्थलों पर राज्य एवं केंद्र शासित क्षेत्रों से ब्योरा मांग कर हलचल मचा दी है। कोर्ट ने छह हफ्ते का समय दिया है। इस समय सीमा के अंदर राज्य सरकारों के लिए चुनौतीपूर्ण है।

06/07/2013 यूपीए-3 की रणनीति तैयार, नीतीश-माया होंगे नए साथी!
नई दिल्ली। कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव और यूपीए-3 के लिए रणनीति बनानी शुरू कर दी है। शिबू सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ पांच राज्यों में कांग्रेस का चुनावी गठबंधन इसका ताजा उदाहरण है। संभावित यूपीए-3 सरकार में नीतीश कुमार और मायावती नए साथी हो सकते हैं। यह यूपीए-3 की सरकार बनाने की नई व्यूह रचना है, जिसे कांग्रेस रणनीतिकारों ने पार्टी के जयपुर अधिवेशन के बाद तैयार किया है।


06/07/2013 आफत की बारिश
केदारनाथ घाटी में 350 राहतकर्मी फंसे, उत्तर प्रदेश में कई नदियां उफान पर लखनऊ/देहरादून। केदारनाथ घाटी और आसपास के इलाकों में शुक्रवार से ही बारिश हो रही है, लेकिन असल मुश्किल अब उस टीम के सामने है जो वहां मलबों की सफाई और लाशों के अंतिम संस्कार के लिए भेजी गई थी। इस टीम में तकरीबन 350 लोग हैं। लेकिन भारी बारिश की वजह से अब रेस्क्यू टीम को ही जान के लाले पड़ते दिख रहे हैं।


05/07/2013 इंटक की केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक में मांग की गई कि उत्तराखण्ड के आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए
नई दिल्ली। इंटक की केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक में मांग की गई कि उत्तराखण्ड के आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए और उत्तराखण्ड में फंसे श्रद्धालुओं के बचाव कार्य के साथ-साथ उत्तराखण्ड के सभी विपदाग्रस्त गांवों के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कार्य किया जाए।

05/07/2013 गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर होगी कार्रवाई : डीएम
ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे जिलाधिकारी रविकात सिंह ने कहा कि विकास कार्यों में लगाई गई सामग्री की गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

05/07/2013 बस स्टैंड पर बेटे का इंतजार कर रही महिला से छीनी चेन
नोएडा। सेक्टर-56 मदरडेयरी के पास बृहस्पतिवार को बस स्टैंड पर बेटे का इंतजार कर रही महिला से बाइक सवार बदमाशों ने चेन छीन ली। महिला चिल्लाते हुए रह गई मगर, उसकी मदद को कोई आगे नही आया। मिली जानकारी के अनुसार जी-74 सेक्टर-56 निवासी राजीव की पत्नी और मां बीते दिन मदरडेयरी के पास खड़े होकर स्कूल बस आने का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान पीछे से दो बाइक सवार उनकी पास आकर रूके और चेन झपट कर भाग निकले। महिला चिल्लाती रही, मगर तब तक बदमाश भाग निकले। देखते ही देखते यहां भीड़ जमा हो गई। तत्काल इस वारदात की सूचना थाना सेक्टर-58 पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पीसीआर ने पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया। इस बाबत राजीव ने थाना सेक्टर-58 ने लूट का मामला दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस को इस बाबत कोई सुराग हाथ नही लगा है। इससे पहले भी सेक्टर-56 में कई वारदातें हो चुकी हैं जिनका खुलासा नहीं हो पाया है।

05/07/2013 लूट का विरोध करने पर चाकू मार कर किया घायल
नोएडा। आजकल बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो चले हैं कि वह किसी भी वारदात को कहीं भी अंजाम देने से नही चूक रहे। सेक्टर-18 में कुछ बदमाशों ने एक युवती का पर्स और मोबाइल फोन लूट लिया। जब उसके साथी ने लुटेरों का विरोध किया तो उसे चाकू मारकर घायल कर दिया गया।


05/07/2013 मुस्लिम वर्ग खफा, साइट पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू
नोएडा। ग्रेनो वेस्ट (नोएडा एक्सटेंशन) में बिल्डरों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही। किसानों के बाद अब मुस्लिम वर्ग ने भी कब्रिस्तान की जमीन बचाने के लिए जद्दोजहद शुरू कर दी है।

05/07/2013 मोदी ने दिए थे इशरत को मारने के आदेश!
नई दिल्ली। इशरत जहां फर्जी मुठभेड़ मामले में सीबीआई की चार्जशीट दाखिल होने के बाद हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इस बार नए खुलासे में बताया जा रहा है कि इशरत जहां और उनके साथियों के एनकाउंटर का आदेश गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया था। एक अंग्रेजी दैनिक ने खुलासा किया कि चार्जशीट में सीबीआई ने एक पुलिस अधिकारी के बयान को साक्ष्य के रूप में पेश किया है। क्राइम ब्रांच के डीएसपी डीएच गोस्वामी ने अपने बयान में मुबंई की एक कोर्ट के एडिशनल ज्यूडिशयल मजिस्ट्रेट को बताया था कि उसने डीआईजी बंजारा को जीएल सिंघल से ये कहते हुए सुना था कि मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने इशरत जहां और उसके साथियों को मारने के आदेश दिए हैं। दैनिक केे मुताबिक डीएसपी गोस्वामी ने अपने बयान में कहा है कि इशरत और उसके साथियों के एनकाउंटर के दो दिन पहले 12 जून, 2004 को वे भी जीएल सिंघल के साथ अहमदाबाद में क्राइम ब्रांच ऑफिस गए थे। वहां एडीजी पीपी पांडेय, डीजी बंजारा और आईबी ऑफिसर राजिंदर कुमार पहले से ही मौजूद थे। ये पुलिस अधिकारी वहां लश्कर-ए-तैयबा के किसी ऑपरेशन बारे में बात कर रहे थे। राजिंदर कुमार ने बंजारा से इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री से बात करने को कहा। गोस्वामी ने बताया है कि बंजारा ने उस समय कोड वर्ड में बात की थी और कहा था वो सफेद दाढ़ी और काली दाढ़ी से बात करेगा।


08/06/2013 कथक नृत्य कार्यशाला का शुभारम्भ अभिषेक चन्द्र श्रीवास्तव (लखनऊ ब्यूरो)
उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की ओर से संस्थान परिसर, गोमतीनगर में आज सुबह 9:30 बजबजे कथक नृत्य कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया। इस कार्यशाला में अनुभवी शिक्षिकाओं ज्योति श्रीवास्तव, मुनमुन रामभा तथा विजेता द्वारा प्रतिभागियों को कथक नृत्य की शिक्षा दी जाएगी।

07/06/2013 नक्सलवाद प्रभावित इलाकों में मोबाइल सेवाएं
भारत:केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने एक प्रस्ताव का अनुमोदन किया है जिसके अंतर्गत नौ राज्यों के नक्सल प्रभावित इलाकों में मोबाइल सेवाओं के लिए टावर लगाए जाएंगे।

07/06/2013 05 जून, 2013 को जनता दर्शन क्रम कार्य क्रम आयोजित होगा
लखनऊ:मुख्यमंत्री के सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग , लखनऊ पर जनता दर्शन कार्यक्रम आयोजित होगा।

07/06/2013 भारतीय प्रतिस्‍पर्धा आयोग तथा आस्‍ट्रेलियाई प्रतिस्‍पर्धा एवं उपभोक्‍ता आयोग (एसीसीसी) के बीच करार
नई दिल्ली:भारतीय प्रतिस्‍पर्धा आयोग (सीसीआई) तथा आस्‍ट्रेलियाई प्रतिस्‍पर्धा एवं उपभोक्‍ता आयोग (एसीसीसी) के बीच आस्‍ट्रेलिया के केनबरा में एक समझौता दस्‍तावेज पर हस्‍ताक्षर किए गए।

07/06/2013 अति वृहद बिजली परियोजनाएं
नई दिल्ली:सरकार ने 4000 मेगावाट क्षमता वाली कोयला आधारित अति वृहद बिजली परियोजनाओं के विकास के लिए कदम उठाए हैं।

07/06/2013 इलेक्‍ट्रॉनिक बैंक वसूली प्रमाण पत्र के उपयोग के लिए विदेश व्‍यापार महानिदेशालय और दिल्‍ली सरकार के बीच समझौता
नई दिल्ली:इलेक्‍ट्रॉनिक बैंक वसूली प्रमाण पत्र (ई-बीआरसी) के इस्‍तेमाल के लिए विदेश व्‍यापार म‍हानिदेशालय और दिल्‍ली सरकार के आयुक्‍त (व्‍यापार एवं कर) के बीच आज यहां एक समझौता-दस्‍तावेज पर हस्‍ताक्षर किए गए।


07/06/2013 चकबन्दी के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन
मुजफ्फरनगर। सदर तहसील के गांव बसेड़ा के ग्रामीणों ने गांव में चकबन्दी नहीं कराये जाने को लेकर डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया तथा डीएम सुरेन्द्र सिंह को ज्ञापन दिया। इससे पूर्व आर्य समाज मंदिर बसेड़ा में गांव के मौजिज लोगों की बैठक हुई जिसमें प्रस्ताव पारित हुआ कि यदि गांव का कोई किसान चकबन्दी नहीं चाहता तो गांव में चकबन्दी नहीं होनी चाहिए। पूर्व में हुई चकबन्दी के बाद किसानों ने अपने चकों को खेती योग्य बना रखा है इसलिए गांव बसेड़ा के कृषक अपने गांव में चकबन्दी नहीं चाहते। बैठक के बाद सैंकड़ों ग्रामीण डीएम कार्यालय पहुंचे तथा गांव में चकबन्दी रोकने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। डीएम को ज्ञापन देने वालों में रविन्द्र कुमार, यशवीर, अशोक देशवाल, भंवर सिंह, बच्चे सिंह, चन्द्रवीर सिंह सहित सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।


07/06/2013 दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिले की दौड़ शुरू
डीयू के 61 कॉलेजों में 54 हजार सीटों के लिए दाखिले की दौड़ शुरू हो गई है. 5 जून से लेकर 19 जून तक छात्र फॉर्म ले कर जमा कर सकते हैं.. सेन्ट्रलाइज एपलिकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 19 जून है... SC/ST छात्रों के लिए भी आखिरी तारीख 19 जून ही तय की गई है.


07/06/2013 माउंट एवरेस्ट की एनसीसी पर्वतारोही टीम 2013 का स्वागत
आज नई दिल्ली में एनसीसी सभागार में नेपाल से वापसी के मौके पर माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करने वाले एनसीसी दल का भव्य स्वागत किया गया। हवाई अड्डे पर दल के सदस्यों की एनसीसी अधिकारियों ने पारंपरिक तरीके से अगवानी की और बड़े उत्साह के साथ उन्हें एनसीसी शिविर तक लाया गया। इस दौरान दल के सदस्यों को बधाई और समर्थन देने के लिए एनसीसी कैडेट पूरे मार्ग पर खड़े थे।


07/06/2013 सफदरजंग अस्पताल के पुन: निर्माण
केंद्रीय मंत्रिमंडल के आर्थिक मामलों की समिति ने 1,332 करोड़ रूपए की धनराशि से सफदरजंग अस्पताल के पुन: निर्माण की योजना के पहली चरण का अनुमोदन किया है। इस धनराशि में 165 करोड़ रूपए पहले एक साल में ऑपरेशन के लिए निर्धारित हैं। इस योजना के तहत दो अलग ब्लाक बनाए जायेंगे, जिनमें से एक में 807 बिस्तरों की सुविधा होगी। कुछ सुपर स्पेशैलिटी के लिए निर्धारित होंगे और कुछ पूरा खर्चा देकर चिकित्सा सुविधाएं लेने के लिए निर्धारित होंगे। साथ ही आपातकालीन ब्लाक में 500 बिस्तरों की सुविधा उपलब्ध होगी। दोनों ब्लाकों में इंटेन्सिव केयर यूनिट होंगे।


07/06/2013 राज्यपाल करेंगी 8 जून को आयोजित होने वाले रेडक्रास मेले का शुभारम्भ
राज्यपाल उर्मिला सिंह 8 जून, 2013 को शिमला के पंडित पदमदेव परिसर में प्रदेश रेडक्रास अस्पताल कल्याण शाखा के सौजन्य से आयोजित होने वाले एक दिवसीय वार्षिक रेडक्राॅस मेले का शुभारम्भ करेंगी। मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता मुख्य सचिव एस. राय करेंगे। यह जानकारी देते हुए अस्पताल कल्याण शाखा की अवैतनिक सचिव पूनम चैहान ने आज यहां बताया कि मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर दर्शकों एवं पर्यटकों के मनोरंजन के लिए औरकैस्ट्रा और डी.जे. स्थापित किया जाएगा तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों के अतिरिक्त आरकेएमवी, पोर्टमोर स्कूल, लौरेट पब्लिक स्कूल व मूकबधिर संस्थान ढली के बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे।