05/07/2013 मुस्लिम वर्ग खफा, साइट पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू
नोएडा। ग्रेनो वेस्ट (नोएडा एक्सटेंशन) में बिल्डरों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही। किसानों के बाद अब मुस्लिम वर्ग ने भी कब्रिस्तान की जमीन बचाने के लिए जद्दोजहद शुरू कर दी है।
आज बिसरख व आसपास के गांवों के लोग यहां कई बिल्डरों को कब्रिस्तान की जमीन दिए जाने के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं। उनकी मांग है कि कब्रिस्तान की जमीन पर किसी तरह का निर्माण नही होने दिया जाए। यह जमीन स्टेलर नामक बिल्डर को दी गई है। इस जमीन की बिल्डर आज बांउड्री करा रहा था मगर, मुस्लिम वर्ग ने जाकर उसे रूकवा दिया। धरने पर बैठे लोगों ने बताया कि इस संबंध में एसडीएम से भी उन्होंने शिकायत की थी। जिसके बाद एसडीएम ने भी यहां पर कब्रिस्तान होने की बात स्वीकार की। बावजूद इसके बिल्डर कब्रिस्तान की जमीन को कब्जाने की कोशिश कर रहा है। ऊंची पहुंच के चलते यह बिल्डर आमजन की आवाज बंद करने पर तुला हुआ है। धरने पर बैठे लोगों ने साफ किया है कि वह तब तक यहां बैठे रहेंगे जब तक कि कब्रिस्तान की जमीन नही छोड़ी जाएगी। यह मामला लखनऊ तक जा चुका है, लेकिन प्राधिकरण के कुछ ऐसे अधिकारी हैं जिनकी शह पर बिल्डर काम कर रहा है। इस संबंध में एसडीएम दादरी राजेश यादव ने बताया कि यह जमीन बंजर है। पहले कभी यहां एक दो बार कब्रें बनाई गई थीं मगर उस पर रोक लगा दी गई। यह जमीन राजस्व रिकॉर्ड में बंजर है। कब्रिस्तान में दूसरी जगह है।
|