05/07/2013 गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर होगी कार्रवाई : डीएम
ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे जिलाधिकारी रविकात सिंह ने कहा कि विकास कार्यों में लगाई गई सामग्री की गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि शासन स्तर पर चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यो में किसी भी स्तर पर लापरवाही व शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो अधिकारी अपने विभागीय कार्य पर समय से नहीं पहुंचेंगे व गुणवत्ता के साथ पूरा नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएंगे। जिलाधिकारी समीक्षा के दौरान शौचालयों का निर्माण पूरा न पाए जाने पर जिला पंचायत राज अधिकारी को एक माह के अंदर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। दनकौर खंड विकास अधिकारी को कार्यो में लापरवाही बरतने पर जिला पंचायत राज अधिकारी को कारण बताओ नोटिस तथा खंड विकास अधिकारी को चार्जशीट जारी करने निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए। जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को बैठक में होने वाले निर्णय व आदेश का लिखित में पालन करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि बैठकों में जो भी निर्णय लिए जाएं, संबंधित अधिकारी तीन दिन के अंदर अनुपालन आख्या भेंजे, अन्यथा उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से सभी विकास कार्यो तेजी से करने व कोई कठिनाई आने पर तुरंत उन्हें अवगत कराने की बात कही। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि जिले की सभी कल्याणकारी योजनाओं को शीघ्र लागू किया जाए, जिससे लोगों को इनका लाभ मिल सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रकाश बिन्दु, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके गर्ग, परियोजना निदेशक डीआरडीए एसपी सिंह, जिला विकास अधिकारी तथा अन्य जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
|