07/06/2013 राज्यपाल करेंगी 8 जून को आयोजित होने वाले रेडक्रास मेले का शुभारम्भ
राज्यपाल उर्मिला सिंह 8 जून, 2013 को शिमला के पंडित पदमदेव परिसर में प्रदेश रेडक्रास अस्पताल कल्याण शाखा के सौजन्य से आयोजित होने वाले एक दिवसीय वार्षिक रेडक्राॅस मेले का शुभारम्भ करेंगी। मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता मुख्य सचिव एस. राय करेंगे।
यह जानकारी देते हुए अस्पताल कल्याण शाखा की अवैतनिक सचिव पूनम चैहान ने आज यहां बताया कि मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर दर्शकों एवं पर्यटकों के मनोरंजन के लिए औरकैस्ट्रा और डी.जे. स्थापित किया जाएगा तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों के अतिरिक्त आरकेएमवी, पोर्टमोर स्कूल, लौरेट पब्लिक स्कूल व मूकबधिर संस्थान ढली के बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे।
उन्होंने कहा कि मेले में खान-पान, मनोरंजन, हथकरघा का विक्रय एवं प्रदर्शनी, पुष्प प्रदर्शनी एवं विक्रय, आयुर्वेद उत्पादों का विक्रय एवं प्रदर्शनी इत्यादि स्टालों सहित कुल 25 स्टाल स्थापित किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि सर्वश्रेष्ठ स्टाल को ट्राफी प्रदान की जाएगी। मेले का एक अन्य मुख्य आकर्षण हिमाचल प्रदेश विद्युत परिषद एवं पावर कारपोरेशन द्वारा आयोजित किया जाने वाला रैफरल-ड्रा होगा, जिसमें विजेता प्रतिभागियों को 32 आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। मेले में महिलाओं व बच्चों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित बनाने के लिए बेबी-शो, फैंसी-ड्रेस आयोजित करने के साथ-साथ तम्बोला, स्किल गेम्स, जादू की जीप, बटन होल आदि का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा डाग-शो, घुड़सवारी आदि का आयोजन भी दर्शकों एवं पर्यटकों के मनोरंजन केे लिए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेले में आयोजित की जाने वाली विभिन्न प्रकार की गतिविधियों से एकत्रित धन का प्रयोग रोगग्रस्त व दुर्घटनाग्रस्त लोगों, आपदा पीडि़तों तथा समाज के कमजोर, असहाय एवं जरुरतमंद लोगों की सहायतार्थ किया जाता है। उन्होंने लोगों से मेले में अधिक से अधिक संख्य में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर रेडक्राॅस की हर गतिविधि में बढ़चढ़ कर भाग लेने का आहवान किया है ताकि इससे एकत्रित धन को पीडि़त मानवता की सेवा के लिए उपयोग में लाया जा सके।
|