06/07/2013 भाजपा यूपी में लाएगी गुजरात पैटर्न
नई दिल्ली। न-न करते हुए भी भाजपा ने राम मंदिर की राह पकड़ ली है। पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने अपने हर एक साक्षात्कार में साफ किया कि वह इस बार धर्म की राजनीति नहीं होने देंगे। जिस तरह से आज उत्तर प्रदेश के नए प्रभारी बनाए गए अमित शाह ने अयोध्या का दौरा करते ही राम मंदिर बनाने की घोषणा की, उससे साफ पता चलता है कि फिर से देश में अशांति फैलाकर हिंदुत्व कट्टरपंथियों को एकजुट करने में
लगी है। यानी यूपी में भाजपा गुजरात पैटर्न लाएगी।
लोकसभा चुनावों के लिए कमर कस चुकी भाजपा ने एक बार मंदिर राग छेड़ दिया है। उत्तर प्रदेश के भाजपा प्रभारी अमित शाह ने आज अयोध्या के दौरे पर हैं। अयोध्या में उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा है कि हम सब की ये इच्छा है? कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बने। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा। भाजपा के मंदिर राग पर कई राजनीतिक दलों ने प्रतिक्रिया दी है।? जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने कहा है कि मंदिर मुद्दा कोर्ट के आदेश या लोगों की सहमति से हल होना चाहिए। वामपंथी दलों ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि भाजपा मंदिर मुद्दे के जरिए हिंदू वोटों का ध्रूवीकरण करना चाह रही है। वे समाज को बांटने की राजनीति कर रहे हैं। कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह ने कहा है कि मंदिर भाजपा का पुराना मुद्दा है। उन्हें इस मुद्दे पर लौट कर आना ही था लेकिन जनता सब देख रही है और वे चुनावों में उन्हें सबक सिखाएगी। गौरतलब है बाबरी मस्जिद-राम मंदिर का मामले में सुप्रीम कोर्ट में मुकदमा चल रहा है। भाजपाइयों को बिहार में मोदी करेंगे संबोधित : नीतीश के गढ़ पटना में आज गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी टेली कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुंकार भरेंगे। गुजरात में अपने आवास में बैठकर मोदी बिहार बीजेपी के नेताओं के साथ 2014 के लिए रणनीतियों पर चर्चा करेंगे और जीत का मंत्र सिखाएंगे। आज शाम 6 बजे ये कार्यक्रम शुरू होगा जिसमें मोदी बिहार के 1500 बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं से ऑडियो ब्रिज कम्युनिकेशन तकनीक के जरिए बातचीत करेंगे।
|