05/07/2013 मोदी ने दिए थे इशरत को मारने के आदेश!
नई दिल्ली। इशरत जहां फर्जी मुठभेड़ मामले में सीबीआई की चार्जशीट दाखिल होने के बाद हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इस बार नए खुलासे में बताया जा रहा है कि इशरत जहां और उनके साथियों के एनकाउंटर का आदेश गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया था।
एक अंग्रेजी दैनिक ने खुलासा किया कि चार्जशीट में सीबीआई ने एक पुलिस अधिकारी के बयान को साक्ष्य के रूप में पेश किया है। क्राइम ब्रांच के डीएसपी डीएच गोस्वामी ने अपने बयान में मुबंई की एक कोर्ट के एडिशनल ज्यूडिशयल मजिस्ट्रेट को बताया था कि उसने डीआईजी बंजारा को जीएल सिंघल से ये कहते हुए सुना था कि मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने इशरत जहां और उसके साथियों को मारने के आदेश दिए हैं।
दैनिक केे मुताबिक डीएसपी गोस्वामी ने अपने बयान में कहा है कि इशरत और उसके साथियों के एनकाउंटर के दो दिन पहले 12 जून, 2004 को वे भी जीएल सिंघल के साथ अहमदाबाद में क्राइम ब्रांच ऑफिस गए थे। वहां एडीजी पीपी पांडेय, डीजी बंजारा और आईबी ऑफिसर राजिंदर कुमार पहले से ही मौजूद थे। ये पुलिस अधिकारी वहां लश्कर-ए-तैयबा के किसी ऑपरेशन बारे में बात कर रहे थे। राजिंदर कुमार ने बंजारा से इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री से बात करने को कहा। गोस्वामी ने बताया है कि बंजारा ने उस समय कोड वर्ड में बात की थी और कहा था वो सफेद दाढ़ी और काली दाढ़ी से बात करेगा।
जांच एजेंसी ने चार्जशीट के साथ इस बयान को भी शामिल किया है। हालांकि सीबीआई ने साक्ष्य में बाद भी मोदी और शाह का नाम आरोपपत्र में शामिल नहीं किया है।
|