ads

15/09/2012 ट्रांसपोर्ट वालों ने दी हड़ताल की चेतावनी
नई दिल्ली : ट्रक ऑपरेटरों की यूनियन ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने ट्रक माल भाड़ा 15 प्रतिशत बढ़ा दिया है। उधर , यूनियन ने चेतावनी भी दी है कि अगर सरकार डीजल के दामों में बढ़ोतरी वापस नहीं लेती तो वह देशभर में बेमियादी हड़ताल पर जा सकते हैं। दूसरी ओर टैक्सी संगठनों ने भी डीजल के दाम रोल बैक की मांग की है।


14/09/2012 कोल ब्लॉक आवंटन पर केंद्र को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस
नई दिल्ली।। कोल ब्लॉक आवंटन में कथित गड़बड़ी का मसला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। एक जनहित याचिक पर देश की सर्वोच्च अदालत ने केंद्र सरकार से 8 हफ्ते में जवाब तलब किया है। ज्यादातर खदानें नेताओं के परिवारवालों और परिचितों को मिलने की शिकायत पर अदालत ने अपने नोटिस में पूछा कि क्या कोयला ब्लॉक अलॉट किए जाते वक्त प्रक्रिया का पालन किया गया था। कोर्ट ने हालांकि साफ किया कि इस मामले में सीएजी की रिपोर्ट आ चुकी है और सीबीआई भी जांच कर रही है। पहले से चल रही जांच चलती रहेगी।


14/09/2012 कांग्रेस से सारी मर्यादाएं पार कर दी हैं: रविशंकर प्रसाद
नई दिल्ली।। यूपीए सरकार के घोटालों का जिक्र करते हुए बीजेपी के सीनियर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस ने घोटालों के मामले में सारी मर्यादा पार कर दी है। उन्होंने घोटालों की ईमानदारी से जांच की बात कहते हुए कहा कि जब तक ऐसा नहीं होगा तब तक किसी चर्चा का कोई फायदा नहीं है। नवभारतटाइम्स.कॉम के लिए सोमेश सिंगला से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जनता सरकार के घोटाले से दुखी होती है और यह स्वाभिक है। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि देश की जनता ही सजा भी देती है, भ्रष्टाचार को दंडित भी करती है। वोट की ताकत से जनता किसी भी सत्ता को बदल सकती है। चारा घोटाले का उदाहरण देते हुए कहा कि जनता ने घोटाला करने वालों का हाशिए पर पहुंचा दिया।


14/09/2012 रसोई में लगी आग और सुलगाएगा डीजल
नई दिल्ली ।। डीजल के दामों में पांच रुपये की बढ़ोतरी का असर घर की रसोई पर भी पड़ने वाला है। डीजल के दाम बढ़ते ही ट्रकों से ढुलाई महंगी हो जाएगी। राजधानी में सब्जियों , फलों आदि की ढुलाई ट्रकों और कमर्शल वाहनों से होती है और ये डीजल से ही चलते हैं। डीजल के दामों में बढ़ोतरी को लेकर आजादपुर सब्जी मंडी के कारोबारी खासे विचलित हो गए हैं। उनका कहना है कि समुचित बारिश न होने के कारण फलों व सब्जियों के दामों में वैसे ही लगातार बढ़ोतरी हो रही है ,


14/09/2012 माल ढुलाई और सैर सपाटा होगा महंगा
नोएडा : सेक्टर-11 में ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालक अनिल कुमार ने बताया कि इस बढ़ोत्तरी से आम आदमी की कमर टूटेगी। इससे गाडि़यों के भाड़े में लोकल लेवल पर 500 रुपये और कानपुर जैसे शहर तक जाने में 2 हजार रुपये अतिरिक्त खर्च होंगे। अमूमन डीजल की छोटी गाड़ी कानपुर तक ढुलाई का 7500 रुपये लेती है। अब कानपुर तक जाना लगभग 1500 रुपये और महंगा हो जाएगा। नोएडा से मुंबई ट्रक ले जाने वाले ईश्वर ने बताया कि मुंबई की दूरी 1500 किलोमीटर है। वहां तक पहुंचने के लिए डीजल के अलावा टोल टैक्स भी देना पड़ता है। आने वाले दिनों में बाजार में पहुंचने वाली जरूरी चीजें और महंगी होंगी। सेक्टर-18 में टूर एंड टै्रवल एजेंसी के अरविंद ने बताया कि डीजल की गाड़ी चलाना अब फायदे का सौदा नहीं रहा।

14/09/2012 विश्वमैत्री एवं क्षमादान दिवस समागम आयोजित होगा
नई दिल्ली। जैनों की पतिनिधि संस्था जैन समागम दिल्ली के तत्वावधान में जैनों के सर्वाधिक महत्वपूर्ण विश्वमैत्री एवं क्षमादान दिवस का समागम 30 सितम्बर को होगा।


13/09/2012 डीजल के दामों में 5 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी
नई दिल्ली।। पेट्रोलियम मंत्रालय ने डीजल के दामों में भारी बढ़ोतरी की है। सरकार ने डीजल के दामों में 5 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। बढ़े दाम आज आधी रात से लागू होंगे। किरोसिन के दाम नहीं बढ़ेंगे और रसोई गैस पर सरकार ने कोटा सिस्टम लगा दिया है।

12/09/2012 9/11 हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि
नई दिल्ली। विश्व का सबसे बड़ा आतंकी हमला 9/11 जो अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर 2001 में हुआ और इसमें हजारों बेगुनाह लोगों की जानें चली गईं। आज इंद्रप्रस्थ संजीवनी द्वारा उन सभी लोगों को श्रद्धांजलि दी गई जिनकी इस भयानक हमले में जान चली गई।

12/09/2012 पुलिसकर्मियों की मुश्किलें समझे सरकार
नई दिल्ली। दिल्ली के पुलिसकर्मी फिर एक बार अपने आपको मुश्किलों में पड़ा पा रहे हैं और इसकी वजह भी बड़ी नायाब है। दिल्ली के नए परिवहन मंत्री ने ठान ली है कि वो बेटिकट यात्रियों पर लगाम कसेंगे। इसी के चलते उन्होंने 10 से 15 सितम्बर तक विशेष अभियान चलाकर बेटिकट यात्रियों को पकड़ने और उनसे जुर्माना वसूलने का फैसला किया है।


12/09/2012 दिल्ली में गुटखा बैन
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने दिल्ली में गुटखा और अन्य संबंधित उत्पादों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है । यह प्रतिबंध अधिसूचना जारी होने पर लागू होगा । ऐसे पदार्थों के उत्पादन, बिक्री, प्रदर्शन, परिवहन और भण्डारण पर प्रतिबंध लग जायेगा । दिल्ली सचिवालय में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया ।


11/09/2012 PERFECT HINDU WEDDING
Wedding stands for unity, understanding and love between the husband and wife. Every community and religion has its own way to celebrate wedding. The bride and the groom along with the other members of their family follow their specific wedding rituals so that they are able to lead a happy and prosperous life. In India, the couple doesnt choose their wedding date. Instead, a knowledgeable family member, fortune-teller, or astrologist figures out the most auspicious day by considering factors like wedding,birthdays and pujas. The main wedding ceremony is preceded by two major events. One is the engagement ceremony and the other is the 'Mehendi' or 'Sangeet' ceremony.

10/09/2012 एशिया की सबसे बड़ी लोहा मंडी की बदहाल सड़कें
दिल्ली नगर निगम हो या फिर दिल्ली सरकार अपने द्वारा किए जाने वाले विकास कार्यों का ढिंढोरा पीटते नहीं थकती। लेकिन ऐसा नहीं है कि वे अपना दायित्व नहीं निभाते लेकिन अपेक्षाकृत वह वास्वतिकता के अनुरूप कम ही होता है। सही मायनों में देखा जाए, तो वास्वविकता इसके बिल्कुल विपरीत है। इसका जीता जागता उदाहरण है। एशिया की सबसे यहां के व्यवसायियों एवं ग्राहकों को आना-जाना दूभर हो चुका है। यहां के व्यवसायियों को मानना है कि सन् 1975 में यहां की सड़कों का निर्माण किया गया था उसके बाद आज यहां की सड़कों का पून निर्माण नहीं किया गया।

10/09/2012 निगम चुनावों में बटी नहीं बिकी टिकट : जयन्ति मिश्रा
निगम चुनावों में एक बार फिर द्वार का मुंह देखने वाली कांगे्रस पार्टी के नेता हार का ठीकरा एक-दूसरे पर अभी तक फोड़ रही हैं। पिछले दिनों कए साक्षात्कार में आदर्श नगर जिला कांगे्रस कमेटी की सचिव श्रीमती जयन्ति मिश्रा ने इसी मुद्दे पर जोर देते हुए कहा कि दिल्ली नगर निगम के चुनावों में कांगे्रस की हार का प्रमुख कारण कहीं भाई-भतीजावाद थी या कई जगह लेन-देन। गौरतलब है कि पिछले दिनों हुए राष्ट्रपति चुनावों में भी जयन्ति मिश्रा उ मीदवार थीं।

10/09/2012 मुख्यमंत्री ने एम डी एम अस्पताल में किए उद्घाटन व शिलान्यास
जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने रविवार को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में नरसिंगमल मेहता एक्यूट केयर वार्ड का उद्घाटन व नर्सिंग कॅालेज व छात्रावास तथा जेरियेट्रिक मेडिसन इकाई का शिलान्यास किया।


10/09/2012 15.66 लाख बच्चों को पोलियो की बुन्दे पिलाई गई
चंडीगढ। हरियाणा में 13 जिलों नामतरू अम्बाला, गुड़गांव, फरीदाबाद, झज्जर, करनाल, कुरूक्षेत्र, मेवात, पलवल, पंचकूला, पानीपत, रोहतक, सोनीपत और यमुनानगर में उप राष्टड्ढ्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के पहले दिन पांच वर्ष तक की आयु के लगभग 15.66 लाख बच्चों को पोलियो की बुन्दे पिलाई गई।

10/09/2012 सी 21 को उड़ान भरते देखने के बाद प्रधानमंत्री की टिप्पणी
नई दिल्ली। श्रीहरिकोटा से पोलर सेटेलाइट लांच वेहीकल- सी 21 को उड़ान भरते देखने के बाद प्रधानमंत्री ने जो टिप्पणी की है, उसका आलेख नीचे दिया जा रहा है। च्मैंने आज भारत के ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण वाहन सी-२१ को उड़ान भरते और दो विदेशी उपग्रह ले जाते हुए सहर्ष देखा। अपने सभी भारतीय साथियों की तरफ से मैं अंतरिक्ष विभाग और इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (इसरो) के सभी सदस्यों की बिरादरी को इस सफलता पर हार्दिक बधाई देता हूं।


10/09/2012 केंद्र की लापरवाही से परीक्षा से वंचित रह गई छात्रा
रूपनगर ( पियूष ) कंपार्टमेंट की परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्र पर गई एक छात्रा परीक्षा कर्मचारी की उदासीनता व लापरवाही के चलते दसवीं की कंपार्टमेंट की परीक्षा देने से वंचित रह गई।


09/09/2012 डॉक्टर वर्गीज कुरियन का आज सुबह गुजरात के नडियाद में निधन हो गया।
अहमदाबाद।। देश में श्वेत क्रांति के जनक माने जाने वाले डॉक्टर वर्गीज कुरियन का आज सुबह गुजरात के नडियाद में निधन हो गया। वह 90 साल के थे। वह गुर्दे की बीमारी से पीड़ित थे। केरल में जन्मे कुरियन को गुजरात के आणंद शहर में सहकारी डेयरी विकास के कामयाब मॉडल की स्थापना करने के लिए जाना जाता है। भारत अगर दुनिया के दूध उत्पादक देशों की लिस्ट में शुमार हो सका, तो बहुत हद तक इसका क्रेडिट कुरियन को जाता है।


07/09/2012 बाल ठाकरे ने कांग्रेस, गांधी परिवार पर साधा निशाना
मुंबई।। शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उनके नेतृत्व में देश गर्त में चला गया है। ठाकरे ने एक लंबे इंटरव्यू में यह बात कही। इंटरव्यू का पहला हिस्सा शुक्रवार को पार्टी के मुखपत्र 'सामना' में छपा। ठाकरे ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और दिल्ली व महाराष्ट्र की सरकारों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'अब वह राहुल को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं। क्या उन्हें लगता है कि प्रधानमंत्री का पद भिंडी बाजार इलाके में मिलने वाली किसी कुर्सी की तरह है?'


07/09/2012 अन्ना ने साफ कर दिया कि वह न तो पार्टी बनाएंगे और न ही चुनाव लड़ेंगे।
मुंबई।। अपनी टीम का अस्तित्व खत्म होने के बाद करप्शन के खिलाफ मुहिम चलाने वाले अन्ना हजारे ने गुरुवार को नए ऐक्शन प्लान का ऐलान किया। जंतर-मंतर के मंच से राजनीतिक विकल्प देने का ऐलान करने वाले अन्ना ने साफ कर दिया कि वह न तो पार्टी बनाएंगे और न ही चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने एक टीवी चैनल से बातचीत में यह भी कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल और उनके सहयोगी चुनाव लड़ते हैं तो वे उनका प्रचार भी नहीं करेंगे।


06/09/2012 राजेंद्र दर्डा कल देंगे इस्तीफा
नई दिल्ली। महाराष्ट्र के स्कूली शिक्षा मंत्री और कांग्रेस सांसद विजय दर्डा कल इस्तीफा देंगे। कोल ब्लॉक आवंटन मामले में सीबीआइ ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान द्वारा इस्तीफा मांगने के बाद दर्डा ने यह फैसला किया है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि कोल आवंटन पर विपक्ष के हंगामे के बाद कांग्रेस ने पृथ्वीराज चौहान के माध्यम से दर्डा से इस्तीफा मांगा है।

06/09/2012 ग्रेटर नॉएडा में मिनी बस ने साईकिल और बाईक बाले को कुचला एक की मौत
ग्रेटर नॉएडा सूरजपुर से दादरी रोड पर एक बेकाबू मिनी बस कि टक्कर से एक बाइक सवार कि मोके पर मौत हो गई और साईकिल सवार दो लोग जख्मी हो गए ..मोके पर मोजूद लोगो ने घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहा उनका इलाज़ चल रहा है ..म्रतक के परिजनों ने दादरी नोएडा रोड पर जाम लगाने कि कोशिस करी लेकिन पुलिस के मोके पर पहुचते ही जाम को खुलवा दिया गया


05/09/2012 Go enters the UHT milk category with two variants
Delhi, September 4, 2012: Parag Milk Foods (Pvt.) Ltd, one of the largest private dairy player and manufacturer of leading brands Go (cheese, Yoghurt etc) and Gowardhan (Milk, Ghee, Paneer etc) today launched Go Milk a 100% natural & zero preservative UHT milk. This milk is available in two variants, Go Milk and Go Slim.

05/09/2012 Trinity College Dublin Announces Scholarships for Postgraduate Students in India prembabu sharma
Trinity College Dublin, Irelands leading university has announced the launch of postgraduate scholarships for Indian students. Trinity College is ranked 65th in the world by the QS World University Rankings.


04/09/2012 मुलायम के विरोध के बावजूद प्रमोशन में आरक्षण बिल को मंजूरी
सरकारी नौकरियों में प्रमोशन में आरक्षण बिल को कैबिनेट ने हरी झंडी दे दी है। बसपा, भाजपा ने जहां इस फैसले का स्वागत किया है वहीं सपा इसके विरोध में खुलकर सामने आ गई है। सरकार के इस फैसले से अनुसूचित जाति (एससी) और जनजाति (एसटी) के लोगों को फायदा मिलेगा जबकि सामान्य वर्ग के लोगों को इससे निराशा होगी।


04/09/2012 बीजेपी के गले नहीं उतरा उद्धव ठाकरे का बयान
मुंबई। महाराष्ट्र में रहने के लिए बिहारियों को यहां का परमिट अनिवार्य करने के उद्धव ठाकरे के बयान को बीजेपी ने आड़े हाथों लिया है। जबकि शिवसेना राजग का घटक दल है। बीजेपी के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि पार्टी का गठन करने वाले महान नेता श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपना सारा जीवन परमिट सिस्टम खत्म करने में बिता दिया। वह जम्मू-कश्मीर में रहने के लिए परमिट दिए जाने के खिलाफ थे। शाहनवाज ने कहा कि इसी प्रकार महाराष्ट्र में रहने के लिए किसी को परमिट की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए। बिहार के भागलपुर जिले से सांसद हुसैन ने कहा कि किसी भी भारतीय नागरिक को देश के किसी भी कोने में रहने का पूरा हक है।


04/09/2012 भारत-चीन के रक्षा मंत्रियों की बैठक आज
नई दिल्ली। भारत और चीन के रक्षा मंत्रियों की बीच मंगलवार से शुरू हो रही आधिकारिक वार्ता में दोनों देशों की सेनाओं के बीच अगले वर्ष होने वाले साझा युद्धाभ्यास [हाथ में हाथ] को दोबारा शुरू करने के फैसले पर मुहर लग सकती है। बैठक से पूर्व चीन के रक्षा मंत्री जनरल लियांग गुआंगले ने भारत आगमन और मुंबई व आगरा में अभूतपूर्व इंतजाम करने के लिए भारत सरकार का धन्यवाद किया।


04/09/2012 ग्रेटर नॉएडा एक्सप्रेसवे पर टाटा मेजिक ने खडी बस में टक्कर मारी 12 लोग घायल
ग्रेटर नॉएडा एक्सप्रेसवे पर परी चौक के पास एक टाटा मेजिक ने खडी बस में टक्कर मार दी / ये हादसा तब हुआ जब एक टाटा मेजिक नॉएडा सेक्टर ३७ से ग्रेटर नॉएडा कि तरफ आ रहा था और परी चौक के पास एक खडी बस में टक्कर मार दी / घायलों के मुताबिक ये बताया जा रहा है कि टाटा मेजिक का ड्राईवर नॉएडा सेक्टर ३७ से ही मोबाइल पर बात करता हुआ आ रहा था /और एक्सप्रेसवे जब परी चौक के पास एक खडी बस में टक्कर मार दी /जिसमे १२ लोग घायल हो गये और एक गम्भीर रूप से घायल हो गया है/टाटा मेजिक में कुछ छात्र भी सवार थे / और टाटा मेजिक का ड्राईवर मोके से फरार हो गया/घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है /


04/09/2012 थाने से बाहर निकले केजरीवाल और साथी
नई दिल्ली. पुलिस पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए अरविंद केजरीवाल और उनके साथी पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में गिरफ्तारी देने पहुंचे लेकिन पुलिस ने गिरफ्तार करने से मना कर दिया है। पुलिस ने केवल इनके बयान दर्ज किए। केजरीवाल ने पुलिस की कार्रवाई के बारे में पीएम को आज चिट्ठी भी लिखी है। उनका आरोप है कि बीते दिनों आईएसी के सदस्यों द्वारा राजधानी में विरोध-प्रदर्शन के बाद केस दर्ज करने के अलावा पुलिस उन्हें लगातार प्रताडित कर रही है। लेकिप केजरीवाल की इस चिट्ठी से सवाल उठने लगे हैं। अब तक अन्ना हजारे की तरफ से पीएम को चिट्ठी लिखी जाती रही है। अन्ना से जब केजरीवाल की ओर से पीएम को लिखी गई चिट्ठी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ भी मालूम नहीं है। ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि क्या केजरीवाल खुद को अन्ना हजारे से बड़ा समझने लगे हैं।


03/09/2012 यमुना एक्सप्रेसवे पर बी एम् डब्लू कार पलटी ४ लोग घायल
ग्रेटर नॉएडा के यमुना एक्सप्रेसवे पर हादसे होना एक आम बात हो गई है एक ताजा मामला सामने आया है कि ग्रेटर नॉएडा के 0.पॉइंट से आगरा की तरफ जा रही बी एम् डब्लू कार रबूपुरा थाना chetra के पास devider से टकरा कर पलट गई /चास्मदीद की माने तो ये हादसा तेज रफ़्तार के कारण हुआ है /इसमें चार लोग सवार थे /जिसमे चारो लोग घायल है /कार में दो लड़के और दो लड़किया सवार थे /इसमें एक लड़की की हालत गंभीर है / घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है/