ads

23/11/2012 कोहरे के कहर : राजमार्ग पर 100 वाहनों की टक्कर
टेक्सास में एक राजमार्ग पर घने कोहरे के कारण करीब 100 वाहन टकरा गए जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और करीब दर्जन भर लोग घायल हो गये। इस बड़े हादसे के दौरान कई वाहन एक-दूसरे के उपर चढ़ गए। जेफरसन काउंटी के अधिकारी रोड कैरोल ने कहा कि यह अनर्थकारी है। यहां गाड़ियों के उपर गाड़ियां हैं। छुट्टी के दिन ह्यूस्टन से 128 किलोमीटर की दूरी पर सुबह यह हादसा हुआ। एकेडियन अस्पताल के आधिकारियों ने बताया कि करीब 51 लोगों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और आठ लोग गंभीर रूप से घायल हैं।


23/11/2012 नवंबर में होगा दिसंबर की ठंड का अहसास
नोएडा मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। यदि अभी भी आप गुलाबी ठंड के अहसास को एंजॉय कर रहे हैं और स्वेटर आदि पहनने में ढिलाई कर रहे हैं तो अलर्ट हो जाएं। अगले तीन दिन में आसपास के प्रदेशों में बारिश होने के आसार हैं। ऐसे में मौसम तेजी से करवट लेगा और कड़ाके की सर्दी शुरू होने के आसार हैं। मौसम विभाग का इशारा है कि इस बार 25 नवंबर से ही मिड दिसंबर जैसी ठंड का अहसास हो सकता है। 24 नवंबर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। इसके चलते जम्मू, कश्मीर, हिमाचल, पंजाब आदि क्षेत्रों में बारिश होगी और दिल्ली एनसीआर में भी बूंदाबांदी व आसमान में बादल छाए रहने के आसार हैं। इन इलाकों में बारिश होते ही तापमान में कई डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी। इसके चलते दिल्ली एनसीआर में भी इस बार समय से पहले ही कड़ाके की सर्दी के आसार बन रहे हैं।


22/11/2012 राष्ट्रपति ने गृह मंत्रालय को भेजी अफजल की दया याचिका
नई दिल्ली।। पाकिस्तानी आतंकी अजमल आमिर कसाब के बाद संसद हमले में दोषी ठहराए गए अफजल गुरु को भी फांसी पर लटकाया जा सकता है। इंग्लिश अखबार 'डेली मेल' के मुताबिक राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने अफजल की दया याचिका को रिव्यू के लिए गृह मंत्रालय के पास भेज दिया है। माना जा रहा है कि अफजल का नंबर भी जल्द आ सकता है।


22/11/2012 केंद्र सरकार को लेना है फैसला : सीएम
नई दिल्ली मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा कि अफजल गुरु के मामले पर प्रेजिडेंट और केंद्र सरकार को फैसला लेना है। दिल्ली सरकार के चीफ सेक्रेटरी पी. के. त्रिपाठी ने कहा कि अफजल पर हमारा जो स्टैंड पहले था वहीं आज भी है। हमने फाइल भेज दी है और कहा है कि अफजल को फांसी होनी चाहिए। अब केंद्र सरकार को फैसला लेना है।


22/11/2012 कसाब को फांसी से अबू जिंदाल मायूस
नई दिल्ली।। अजमल कसाब को यरवदा जेल में फांसी दिए जाने से उसका हैंडलर अबू जिंदाल काफी मायूस दिखा। बुधवार को उसे अडिशनल सेशन जज कावेरी बावेजा की कोर्ट में तिहाड़ जेल से पेशी पर लाया गया था। उसके चेहरे पर मायूसी साफ दिखाई दे रही थी। उसने कोर्ट स्टाफ से कहा कि वह जज साहब से कुछ बात करना चाहता है, लेकिन स्टाफ ने उसे ऐसा करने से रोक दिया।


22/11/2012 कसाब को 25 को फंदे पर लटकाने का प्लान था
मुंबई।। महिलाएं भी बातों को सीक्रेट रखना जानती हैं। अजमल कसाब के ऑपरेशन एक्स ने यह बात साबित कर दी है। कसाब को मुंबई से यरवडा जेल शिफ्ट करने और फांसी देने के टॉप सीक्रेट प्लान को अंजाम देने वाली दो महिला अधिकारियों ने साबित कर दिया है कि वे गोपनीय प्लान बनाने और उसे अंजाम देने में पुरुषों से बिल्कुल पीछे नहीं हैं। महाराष्ट्र सरकार की गृह विभाग की प्रधान सचिव (अपील, सुरक्षा, जेल) मेधा गाडगिल और अतिरिक्त डीजी (जेल) मीरा बोरवणकर पहले से आखिरी तक 'ऑपरेशन X' की सूत्रधार रहीं। मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और गृह मंत्री आर. आर. पाटिल के मार्गदर्शन में मेधा और मीरा ने इसे अंजाम दिया।


20/11/2012 कंबोडिया के लिए रवाना होने से पूर्व प्रधानमंत्री का वक्तव्य
नई दिल्ली। कंबोडिया के लिए रवाना होने से पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के वक्तव्य का अनूदित पाठ इस प्रकार है- मैं आज दसवें भारत-आसियान शिखर सम्मेलन और सातवें पूर्वी आसियान शिखर सम्मेलन के लिए कंबोडिया रवाना हो रहा हूं। आसियान के साथ साझेदारी हमारी पूर्वाेन्मुख नीति का महत्वपूर्ण घटक है। यह वर्ष हमारी संवाद साझेदारी का बीसवां वर्ष और आसियान के साथ शिखर स्तरीय साझेदारी का दसवां वर्ष है। इस उपलक्ष्य में हम दिसंबर में एक विशेष शिखर सम्मेलन का आयोजन कर रहे हैं।


17/11/2012 शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे का निधन
मुंबई।। गंभीर रूप से बीमार चल रहे शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे का निधन हो गया है। उनके घर 'मातोश्री' के बार उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने इसकी जानकारी दी। इससे पहले शनिवार शाम अचानक हलचल बढ़ने से उनके स्वास्थ्य के बारे में अटकलें तेज हो गई थीं। मातोश्री के बाहर अचानक सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। उधर, एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे भी मातोश्री पहुंच गए हैं। मातोश्री के बाहर मीडिया का भी भारी जमावड़ा है।


14/11/2012 IAC नाम का इस्तेमाल नहीं करेंगे केजरीवाल
नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल ने साफ कर दिया है कि वो 26 नवंबर के बाद IAC नाम का इस्तेमाल नहीं करेंगे। 26 नवंबर को ही केजरीवाल अपनी पार्टी के नाम का एलान करेंगे। अन्ना की ओर से एतराज किए जाने के बाद केजरीवाल ने ये फैसला लिया है। कल ही अन्ना हजारे ने महाराष्ट्र सदन में प्रेस कांफ्रेंस में IAC पर अपना दावा ठोका था। अन्ना ने कहा था कि आंदोलन अक्टूबर 2010 में शुरू किया गया था और उस वक्त अरविंद सदस्य थे, लेकिन दो महीने पहले उन्होंने अपना रास्ता अलग कर लिया। हजारे ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ इंडिया अगेंस्ट करप्शन आंदोलन मैंने शुरू किया था।


12/11/2012 गुजरात में सबसे ज्यादा मुस्लिम पुलिसवाले
नई दिल्ली।। देश के किस राज्य में थानों में सबसे ज्यादा मुस्लिम पुलिसवाले हैं? इस सवाल का जवाब सुनकर आप चौंक सकते हैं। 10 साल पहले हुए दंगों की वजह से गुजरात की नरेंद्र मोदी सरकार की मुस्लिम विरोधी छवि जगजाहिर है, लेकिन इस मामले में उसका रिकॉर्ड सबसे शानदार है। एक आरटीआई से पता चला है कि वहां के थानों में किसी भी राज्य के मुकाबले ज्यादा मुस्लिम पुलिसवाले हैं।


12/11/2012 क्राइम प्रदेश बनकर रह गया है यूपी : माया
नई दिल्ली।। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने अखिलेश यादव की अगुवाई वाली सरकार पर हमला बोलते हुए रविवार को कहा कि यूपी में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है और यह 'क्राइम प्रदेश' बनकर रह गया है। मायावती ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था की स्थिति कायम करने में पूरी तरह विफल रही है। अब यूपी में 99 प्रतिशत नहीं बल्कि शत-प्रतिशत क्राइम प्रदेश बन गया है।


12/11/2012 मलाला के बहाने बच्चों को स्कूल पहुंचाने की कोशिश
मलाला यूसुफजई को नोबेल शांति पुरस्कार देने की मांग की जा रही है. पाकिस्तान ने घोषणा की है कि देश के 30 लाख गरीब परिवारों के बच्चे यदि स्कूल जाते हैं तो नगद राशि देकर उनकी मदद की जाएगी. पाकिस्तान ये घोषणा तब की है जब संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तान में तालिबान की गोली का निशाना बनीं 15 वर्षीय किशोरी मलाला यूसुफजई के नाम पर 'मलाला दिवस' मनाया है. विश्व बैंक और ब्रिटेन से आर्थिक सहायता प्राप्त इस योजना के तहत कहा गया है कि पाकिस्तान के ऐसे गरीब परिवारों को स्कूल जाने वाले प्रति बच्चे के हिसाब से हर महीने दो डॉलर दिए जाएंगे.


12/11/2012 ग्वाटेमाला में 6.2 तीव्रता के भूकंप के झटके
ग्वाटेमाला में समुद्र तल में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई।


10/11/2012 काग्रेसी संवाद में हावी रहा गैस सिलेंडर
महंगाई पर चौतरफा घिरी सरकार पेट्रोलियम उत्पादों को लेकर कुछ राहत भरा फैसला कर सकती है। काग्रेस के अंदर ही बढ़ते दबाव को देखते हुए केंद्र सरकार न सिर्फ सालाना छह सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर देने के फैसले को बदल सकती है, बल्कि पेट्रोल की कीमत में भी आम जनता को कुछ राहत दे सकती है। काग्रेस नेताओं की शुक्रवार को सूरजकुंड में हुई बैठक में सब्सिडी वाले सिलेंडर का कोटा बढ़ाने की जबरदस्त माग हुई। शुरुआत एक एंटनी ने की। उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, हमारी नीतिया हमेशा से मध्यमार्गी और वामपंथी झुकाव वाली रही हैं।


10/11/2012 बटन दबाया और कार की नंबर प्लेट गायब
नई दिल्ली क्या ऐसा हो सकता है कि कार में बैठकर रिमोट का बटन दबाओ और बाहर नंबर प्लेट दिखनी बंद हो जाए। यह पढ़कर आपको हैरानी हो सकती है, लेकिन दिल्ली के एक युवक ने अपनी कार की पिछली नंबर प्लेट पर ऐसा ही सिस्टम लगवाया था। हालांकि किसी ने कंप्लेन ट्रैफिक पुलिस से शिकायत कर दी, जिसके बाद युवक को ट्रेस करके उसका चालान काट दिया गया।


10/11/2012 छठ को लेकर शुरू हो गई राजनीति
नई दिल्ली दिवाली के बाद पूर्वांचलवासियों के सबसे प्रमुख त्योहार छठ पर राजधानी में राजनीति शुरू हो गई है। दिल्ली सरकार छठ पूजा के लिए सभी घाटों की सफाई और इंतजाम के दावे कर रही है तो बीजेपी भी इसमें पीछे नहीं रहने वाली। कांग्रेस के भीतर भी पूर्वांचल के लोगों का समर्थन जुटाने के लिए गुटबाजी हो रही है।


10/11/2012 'SBI से भी आसान है स्विस बैंक में खाता खोलना'
नई दिल्ली जब से योग गुरु बाबा रामदेव ने काला धन वापस लाने और स्विस बैंक में अकाउंट का मसला उठाया तब से स्विस बैंक चर्चा में रहा है। अब अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि भारत में एसबीआई या किसी दूसरे बैंक में अकाउंट खुलवाने से ज्यादा आसान स्विस बैंक में खाता खुलवाना है। उन्होंने स्विस बैंक में अकाउंट होल्डर तीन लोगों के बयान का हवाला देते हुए कहा कि इंडिया में बैठे-बैठे स्विस बैंक के सारे काम हो जाते हैं। इन लोगों ने यह बयान इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को दिए थे।


10/11/2012 2 जी पर हमारे आदेश से खिलवाड़ न करे सरकार: सुप्रीम कोर्ट
नई दिल्ली।। सुप्रीम कोर्ट ने कैंसल किए गए 2जी स्पेक्ट्रम की पूरी नीलामी न करने के लिए केंद्र सरकार को फटकार लगाई है। कोर्ट ने शुक्रवार को केंद्र सरकार से कहा कि ऐसा लगता है, आप हमारे आदेश के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। कोर्ट ने इस मामले में सरकार से सफाई मांगते हुए सुनवाई की अगली तारीख 19 नवंबर तय की है।


09/11/2012 साल में मिल सकते हैं सब्सिडी वाले 12 सिलेंडर: राहुल
साल में सब्सिडी वाले सिर्फ छह रसोई गैस सिलेंडर देने के फैसले पर चौतरफा विरोध झेल रही काग्रेस इस फजीहत से मुक्ति चाहती है। काग्रेस शासित राज्यों में सब्सिडी वाले नौ सिलेंडरों की व्यवस्था के बाद अब पार्टी देश में उपभोक्ताओं को हर माह एक गैस सिलेंडर देने पर विचार कर रही है, इसके संकेत खुद राहुल गाधी ने अमेठी दौरे के दौरान यह कहते हुए दिए-सरकार साल में 12 सिलेंडर मुहैया कराने पर गंभीरता से सोच रही है। दिल्ली जाकर वह इस पर बात करेंगे। अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के एक दिनी दौरे पर आए राहुल गुरुवार को जगदीशपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं से रूबरू थे।


09/11/2012 मोबाइल कॉल रेट्स होंगे महंगे
नई दिल्ली तय सीमा से ज्यादा स्पेक्ट्रम रखने वाली मोबाइल ऑपरेटर कंपनियों से एकमुश्त फीस लेने के प्रस्ताव को केंद्रीय कैबिनेट ने गुरुवार को मंजूरी दे दी। इस फैसले की वजह से कंपनियों को करीब 25 हजार करोड़ रुपये सरकार को देने होंगे। ऐसे में मोबाइल कंपनियों ने अभी से इस बात के संकेत दिए हैं कि वे कॉल रेट्स बढ़ा सकती हैं।


09/11/2012 प्रियंका ने किया वादा, लगातार आऊंगी अमेठी
लखनऊ फरवरी-मार्च में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में रायबरेली और अमेठी में कांग्रेस की करारी शिकस्त के बाद गुरुवार को पहली बार अपने भाई राहुल गांधी के साथ पार्टी की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी अमेठी पहुंचीं। उन्होंने क्षेत्र की जनता से नियमित रूप से मुलाकात करने और लगातार संपर्क बनाए रखने का वादा भी किया। राहुल के साथ यहां प्रियंका ने जायस स्थित राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट के दफ्तर में करीब 150 महिलाओं से मुलाकात की। इन महिलाओं को हाल में मोमबत्ती बनाने की ट्रेनिंग दी गई थी। बैठक में हिस्सा लेने वाली महिलाओं ने बताया कि प्रियंका ने उन्हें आश्वासन दिया है कि भविष्य में वह नियमित रूप से अमेठी आती रहेंगी।


09/11/2012 यूपी के जूनियर मंत्री ने सीनियर पर लगाया रिश्वत लेने का आरोप
लखनऊ।। अपने मंत्रियों के व्यवहार और तौर-तरीकों को लेकर पहले से मुश्किलों से घिरे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सामने एक नई समस्या पैदा हो गई है। इंग्लिश न्यूज पेपर डेली मेल के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार के एक राज्यमंत्री ने आरोप लगाया है कि उनके विभाग का कैबिनेट मंत्री अपॉइंटमेंट और पोस्टिंग कराने के बदले रिश्वत ले रहा है।


08/11/2012 सोनिया ने की अपनी सास इंदिरा गांधी के फैशन की तारीफ
रायबरेली। राजनीति में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अब फैशन के बारे में भी अपने ज्ञान को जनता के साथ बांटना चाहती हैं। उन्होंने बुधवार को रायबरेली में नेशनल इंस्टिीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नॉलजी (निफ्ट) के समारोह के दौरान फैशन के कई उपयोगी टिप्स दे डाले। उन्होंने कहा कि भारत में फैशन के नाम पर कुछ जरूरत से ज्यादा ही दिखावा किया जाता है। ऐसा होने की वजह से व्यक्ति की प्राकृतिक सुंदरता फैशन की चकाचौंध में गुम हो जाती है।


08/11/2012 एलपीजी डीलरों की हड़ताल से लोग परेशान
एलपीजी डीलरों की ओर से आयोजित एक दिवसीय हड़ताल से उपभोक्ताओं को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। डीलरों का कहना है कि गैस की कोई कमी नहीं है। वह उपभोक्ता, जिनके पास पूरे या सही दस्तावेज नहीं है, को गैस देने में वह असमर्थ हैं। एलपीजी डीलर मोहम्मद इस्माइल के अनुसार वह भारत पेट्रोलियम कंपनी की डीलरशिप का काम करते हैं,


08/11/2012 सरकारी दफ्तरों ने बढ़ाई समस्या
रोड पर खड़ा कर देते हैं वाहन कलेक्ट्रेट और डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पेड पार्किंग की व्यवस्था है। पेड पार्किंग से बचने के लिए लोग रोड पर ही वाहन खड़े कर देते हैं। यहां की ग्रीन बेल्ट पर कब्जा कर लिया गया है। कोर्ट के पास से निकलकर सर्विस रोड होता हुआ कोई व्यक्ति सूरजपुर की तरफ जाना चाहता है तो उसे भी पार्किंग मांगी जा रही है। आए दिन लोगों और पार्किंग वसूलने वालों के बीच नोकझांेक भी होती रहती है। यहां भविष्य मंे दिक्कतें बढ़ सकती हैं। क्या कहते हैं लोग


07/10/2012 केजरीवाल के सपोर्ट में अन्ना
नई दिल्ली।। रॉबर्ट वाड्रा पर करप्शन संबंधी आरोप लगाने वाले अरविंद केजरीवाल अपनी बात पर मजबूती से कायम हैं। उन्होंने शनिवार को कहा कि अगर उनके द्वारा वाड्रा पर लगाए गए आरोप गलत साबित हो जाते हैं तो वह मानहानि के मुकदमे का सामना करने को तैयार हैं। केजरीवाल ने रिपोर्टरों से कहा, कांग्रेस इस मामले में चुप क्यों है। अगर मेरी तरफ से लगाए गए आरोप गलत साबित हो जाते हैं तो मैं मानहानि के मुकदमे का सामना करने को तैयार हूं। लोगों को उचित कीमत पर बिजली-पानी देने की मांग पर सत्याग्रह की शुरुआत करते हुए केजरीवाल ने कहा, हमें साथ मिलकर करप्शन से लड़ना होगा। देश में विपक्ष नाम की चीज नहीं बची है।


07/10/2012 रॉबर्ट वाड्रा को बिना जांच उड़ान भरने की सुविधा क्यों?
इंडिया अंगेस्ट करप्शन और जनराज्य पार्टी ने सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा को बिना जांच के राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने देने के मामले में सवाल खड़े किये हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों को ही बिना जांच उड़ान भरने की सुविधा दी जाती है। रॉबर्ट वाड्रा किस संवैधानिक पद पर हैं, जो उन्हें यह सुविधा दी गई है। उनसे सुविधा वापस लेने की मांग भी की गई ।


06/10/2012 सरकार ने नहीं खर्च किया सोनिया के दौरों पर एक भी पैसा: पीएमओ
नई दिल्ली ।। यूपीए अध्यक्ष और कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी की यात्राओं पर सरकार ने एक पैसा भी खर्च नहीं किया है। यह बात प्रधानमंत्री कार्यालय ने शुक्रवार को एक बयान में साफ की है। पीएमओ के ट्विटर अकाउंट पर पर यह बयान सबसे पहले जारी किया गया।


06/10/2012 बीपीएल लिस्ट ने महिलाओं को भड़काया
फर्रुखनगर बीपीएल सूची से नाम काटने के विरोध में महिलाओं ने शुक्रवार को फर्रुखनगर के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के ऑफिस का घेराव किया। उन्होंने सरकार विरोधी नारेबाजी की और कहा कि उनके नाम बीपीएल सूची से साजिश के तहत हटाए गए हैं। नाराज महिलाएं ऑफिस पर ताला जड़ने के लिए भी तैयार थीं, लेकिन विभाग के इंस्पेक्टर सूबे सिंह यादव ने उन लोगों को शांत किया। सूची में दर्ज नए-पुराने बीपीएल परिवारों को सोमवार से राशन मिलने की जानकारी के बाद लोगों ने अपना-अपना नाम सूची में खोजना शुरू किया।


06/10/2012 मोबाइल नहीं, मुसीबतों का टावर
नोएडा मोबाइल टावर से निकलने वाली इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड के घातक परिणामों के साक्ष्य मौजूद होने के बावजूद शहर में कोई एजेंसी अवैध टावरों की जांच को तैयार नहीं है। 2010 में हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के आदेश के बाद अथॉरिटी की ओर से सील 250 अवैध टावरों को डी सील कर दिया गया था। तब से अब तक अवैध टावरों के खिलाफ न तो कोई अभियान चलाया गया है , और न ही जांच हुई है। इस समय शहर में रेजिडेंस एरिया के साथ - साथ हॉस्पिटल , स्कूल आदि जगहों पर मोबाइल टावर लगे हैं। अप्रूव्ड सेक्टर और कमर्शल एरिया में अथॉरिटी के नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट व महंगी फीस के झंझट से बचने के लिए मोबाइल कंपनियों ने गांवों को सेफ मानकर वहां ज्यादातर टावर लगा दिए हैं। ऐसी जगहों पर अथॉरिटी के सीधे दखल नहीं होने का फायदा मोबाइल कंपनियां और मकान मालिक उठा रहे हैं और लोगों की जिंदगी के साथ समझौता कर रहे हैं।