ads

22/09/2012 फ्लाईओवरों के नीचे पार्किंग स्पेस बनेंगे
नई दिल्ली।। राजधानी के उन फ्लाईओवरों के नीचे दिल्ली सरकार गाडि़यों को पार्क करने की सुविधा देगी, जहां काफी स्पेस है। इसके लिए बाकायदा चार्ज लिया जाएगा। इस बारे में पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट को रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया है। ट्रांसपोर्ट विभाग के अनुसार राजधानी में 72 लाख से अधिक गाडि़यां हैं। एक अनुमान के अनुसार पूरी राजधानी में करीब 500 अधिकृत पार्किंग हैं, लेकिन इससे कई गुना अवैध पार्किंग हैं। गाडि़यों की बढ़ती तादाद को देखते हुए उपलब्ध पार्किंग बहुत कम है।


22/09/2012 गुटखे के खिलाफ लोगों को किया जागरूक
नोएडा : 'उम्मीद' संस्था ने गुटखे के खिलाफ शुक्रवार को सेक्टर-8 की झुग्गियों में 'गुटका जलाओ-जीवन बचाओ' मुहिम छेड़ी। कार्यक्रम में लोगों को गुटखे के इस्तेमाल से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया। संस्था के अध्यक्ष विनीत चौधरी ने कहा कि गुटखा आज मुंह और गले के कैंसर का सबसे बड़ा कारण बन चुका है। इस दौरान राज्य सरकार से अपील की गई की राजस्व का मोह छोड़कर वह जल्द से जल्द पूरे प्रदेश में गुटखे पर बैन लगाए। नोएडा के गांवों में गुटका और तंबाकू के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के अगुआ सुखवीर पहलवान ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि हमें अपने युवा मुख्यमंत्री से उम्मीद है कि वह जल्द ही इसके खिलाफ सख्त फैसला लेंगे। उन्हांेने कहा कि जल्द ही गुटखा-तंबाकू के खिलाफ महापंचायत का आयोजन किया जाएगा।


22/09/2012 यमुना एक्सप्रेसवे पर टायर फटने से कार पलटी एक की मौत दो घायल
ग्रेटर नॉएडा के यमुना एक्सप्रेसवे पर दयेन्तापुर गॉव के पास एक कार का टायर फटने से पलट गई / कार में तीन लोग सवार थे जो की आगरा से दिल्ली जा रहे थे कि अचानक दयेन्तापुर गॉव के पास कार का टायर फटने से कार अन्यन्त्रित हो कर पलट गई /कार में सवार तीनो लोगो घायल हो गये /घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है पर उनमे से भगवन सिंह की अस्पताल में मौत हो गई जो की उनका नोकर था / और राज कुमार और उनका बेटा घायल हो गये /


21/09/2012 7 फीसदी बढ़ सकता है केंद्रीय कर्मचारियों का डीए
केंद्र सरकार के 50 लाख कर्मचारियों और 30 लाख पेंशनरों के लिए अच्छी खबर है। सरकार शुक्रवार को अपने कर्मचारियों के डीए में सात फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है। इसे 65 से बढ़ाकर 72 फीसदी किए जाने की योजना है। सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मूल वेतन पर 7 फीसदी डीए बढ़ाने का प्रस्ताव शुक्रवार को होने वाली केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में विचार के लिए रखा जाएगा। मंजूरी मिलने के बाद इसे 1 जुलाई 2012 से लागू माना जाएगा।


19/09/2012 13 गाड़ियां सीज, 3 के चालान
नोएडा : आरटीओ डिपार्टमेंट ने मंगलवार को चेकिंग अभियान चलाया। जरूरी पेपर्स नहीं मिलने पर अलग-अलग थानों के अंतर्गत 13 गाडि़यों को सीज किया गया, वहीं 3 के चालन काटे गए। सीज किए गए वाहनों में ज्यादातर बड़े ऑटो हैं। एआरटीओ प्रवर्तन राजेश कुमार सिंह ने बताया कि हमारा फोकस ओवरलोडिंग करने वाले ऑटो पर था। चेकिंग में कई बसों और टैक्सी चालकों के पास जरूरी कागजात नहीं पाए गए। इसके अलावा दादरी की परमिट लेकर यहां पर चलने वाले गाडि़यों के चालान काटे गए।


19/09/2012 एक और कंस्ट्रक्शन साइट पर काम रुकवाया
सेक्टर- 45।। धरने के चौथे दिन किसानों ने सेक्टर-97 की एक और बिल्डर साइट का काम रुकवा दिया। आंदोलनकारियों ने पिछले 3 दिनों से 4 बिल्डर साइटों पर काम पहले ही रोक रखा है। मंगलवार को अथॉरिटी अफसरों के 12:30 बजे आने की संभावना जताई जा रही थी। इस कारण सैकड़ों किसान धरनास्थल पर बैठे थे। शाम 4 बजे तक जब अफसर नहीं आए, तो उन्होंने 1 बिल्डर साइट पर काम बंद करा दिया। किसानों के अनुसार, बुधवार को इलाके की अन्य बिल्डर साइटों का काम रुकवाने की तैयारी है। किसानों ने बताया कि एसपी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव फिलहाल दिल्ली में नहीं हैं। उनके दिल्ली आने पर ही आवास पर धरना दिया जाएगा।


19/09/2012 सस्ता होगा दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेस-वे पर सफर
नई दिल्ली।। नैशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) का मंगलवार को दिल्ली-गुड़गांव सुपर कनेक्टिविटी (डीएससी) के साथ कोर्ट के बाहर समझौता हो गया। इस समझौते के मुताबिक, स्थानीय लोगों के लिए टोल का किराया अब 33 पर्सेंट तक कम हो जाएगा। अभी तक लोकल लोगों को 1500 रुपये एक बार अदा करने के बाद एक ई-टैग मिलता था। इस ई-टैग के साथ एक महीने के लिए लोग 60 ट्रिप के पैसे चुकाते थे। अब लोगों को महज 40 ट्रिप का ही पैसा चुकाना होगा। ई-टैग के लिए भी कोई पेमेंट नहीं करना होगा। इसके साथ ही आसपास रहने वालों को पसर्नल वीइकल पर 50 पर्सेंट और कमर्शल वीइकल पर 33 पर्सेंट की छूट मिलेगी। नई स्कीम 15 दिन में लागू हो जाएगी।


19/09/2012 यमुना एक्सप्रेस-वे निर्बाध बिजली सप्लाई की मांग
नोएडा : यमुना एक्सप्रेस-वे पर रात में हो रही दुर्घटनाओं के मद्देनजर अथॉरिटी ने बिजली विभाग को पत्र लिखकर एक्सप्रेस-वे के लिए निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। अथॉरिटी के आग्रह को मंजूर करते हुए बिजली विभाग ने उसे एक प्लान सौंपा है। प्लान के अनुसार पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (पीवीवीएनएल) दनकौर में स्थापित 10 एमवीए क्षमता के सब-स्टेशन से एक नया फीडर निकालेगा। यह फीडर यमुना एक्सप्रेस-वे की स्ट्रीट लाइटों से कनेक्ट होगा और इसमें ग्रिड खराबी के अलावा कभी बिजली न जाने के इंतजाम होंगे। शाम ढलते ही इस फीडर के जरिए यमुना एक्सप्रेस-वे पर स्ट्रीट लाइट जलेंगी और सुबह अपने आप जाएंगी। विभाग के सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर सी. एल. गुप्ता ने बताया कि इस फीडर को बनाने में करीब दस लाख से ज्यादा का खर्च आएगा। अथॉरिटी को इस रकम का भुगतान करने का पत्र भेजा गया है। वहां से धनराशि मिलते ही इस फीडर के निर्माण का काम शुरू कर दिया जाएगा। नया फीडर 26 अक्टूबर से होने वाली एफ-1 रेस से पहले शुरू कर दिया जाएगा।

19/09/2012 ट्राई ने मल्टी ऑपरेटर में इंटेलीजेंट नेटवर्क सेवाओं और मल्टी नेटवर्क सीनेरियो (संशोधन) रेग्यूलेशन, 2012 जारी किया
वर्चुअल कॉलिंग कार्ड (वीसीसी), निशुल्क फोन सेवाओं इत्यादि जैसी इंटेलीजेंट नेटवर्क (आईएन) सेवाओं के लिए समयबद्ध तरीके से सेवा प्रदानकर्ताओं के बीच समझौतों को सुविधाजनक बनाने के लिए भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने आज मल्टी ऑपरेटर में इंटेलीजेंट नेटवर्क सेवाओं और मल्टी नेटवर्क सीनेरियो (संशोधन) रेग्यूलेशन, 2012 जारी किया।

19/09/2012 दिल्ली महाबंद को पूर्ण सफल बनायेगे राजधानी के लोग , स्कूल, व्यापारी संगठन -- विजेंदर गुप्ता
दिल्लीभर के व्यापारी संगठनो के पदाधिकारियों के साथ अब तक हुई 50 से अधिक धुआधार बैठको में व्यापर संगठनो ने भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विजेंदर गुप्ता को 20 सितम्बर के " दिल्ली बंद " को पूर्ण सहयोग और समर्थन देने का संकल्प किया है ...

19/09/2012 लोकायुक्त दिल्ली ने दिल्ली की मुख्यमत्री के खिलाफ जाच के आदेश दिए
चुनावी फायदे के लिए दिल्ली सरकार द्वारा मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और मंत्री राजकुमार चौहान के रंगीन चित्र लगे 100 रुपए के मूल्य वाले ऋण आवेदन पत्र बाटने को भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने कदाचार बताते हुए इसके विरुद्ध लोकायुक्त दिल्ली जस्टिस मनमोहन सरीन की अदालत के शिकायत दर्ज कराइ है , इस पर गंभीर संज्ञान लेते हुए लोकायुक्त ने जाच कर अपनी रिपोर्ट देने के आदेश आज जारी किये , मामले की अगली सुनवाई 7 नवम्बर , 2012 को होगी ..... पहले यह फॉर्म नि:शुल्क वितरित किये गए थे , अब इन्ही फोर्मो को 100 रुपए मूल्य लेकर गरीब जनता के बीच बेचा जा रहा है , इस योजना के प्रचार-प्रसार पर गैर क़ानूनी ढग से दिल्ली सरकार ने दिल्ली भर में होल्डिंग लगाये ....इसकी भी जाच करने के आदेश लोकायुक्त ने दिए है ...

19/09/2012 दिल्ली स्टील टूल्स & हार्डवेयर ट्रेडर्स असोसिएशन का भी 20 सितम्बर को बंद का आह्ववान
दिल्ली स्टील टूल्स & हार्डवेयर ट्रेडर्स असोसिएशन के महामंत्री राजिंदर गुप्ता ने कहा की केंद्र सरकार ने देश के व्यापारियों पर F.D.I. का कठोर प्रहार कर एवं डीजल के दाम बढाकर देश की जनता को आन्दोलन करने पर मजबूर कर दिया , दिल्ली का व्यापारी दिल्ली की वैट कानून में , आये दिन नए नोटिफिकेशन से दिल्ली सरकार व्यापार बंद करने को मजबूर कर दिया ......


18/09/2012 'ईस्ट दिल्ली में विदेशी कंपनियों को नहीं देंगे लाइसेंस'
नई दिल्ली : मेयर डॉ . अन्नपूर्णा मिश्रा ने मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के नाम लिखे खुले पत्र के जरिए दिल्ली में विदेशी किराना दुकानों को खोलने के फैसले का विरोध किया। मेयर ने कहा कि ईस्ट दिल्ली में विदेशी कंपनियों को लाइसेंस नहीं दिया जाएगा। इन कंपनियों को लाइसेंस दिए जाने के संबंध में एक प्रस्ताव भी लाया जाएगा।


18/09/2012 महिला की मौत, ESI हॉस्पिटल में हंगामा
नोएडा ईएसआई हॉस्पिटल में सोमवार सुबह एक महिला की मौत के बाद उसके परिजनों ने हंगामा किया। उनका आरोप था कि इलाज में लापरवाही के कारण उसकी जान गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझाकर शांत किया। अस्पताल के निदेशक ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है। सूरजपुर के रहने वाले राजेंद्र कुमार ने पत्नी लीलावती को बेचैनी की शिकायत के बाद शनिवार रात सेक्टर-24 के ईएसआई हॉस्पिटल में एडमिट करवाया था। आरोप है कि लीलावती को भर्ती करने के बाद सिर्फ ग्लूकोज दिया गया। न तो किसी डॉक्टर ने उसे चेक किया न ही कोई दवा दी गई। इसके चलते उसकी तबीयत बिगड़ती चली गई।


18/09/2012 एमटीयू कैंपस के बाहर छात्रों ने किया हंगामा
सेक्टर-62 स्पेशल कैरीओवर एग्जाम की मांग को लेकर सोमवार को छात्रों ने एमटीयू कैंपस के सामने जमकर हंगामा किया। इस वजह से कुछ समय के लिए इस एरिया के आसपास का ट्रैफिक सिस्टम गड़बड़ा गया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्टूडेंट्स को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन छात्रों ने पुलिस की बात नहीं मानी और हंगामा जारी रखा। इसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। 4 बार कर चुके हैं हंगामा


18/09/2012 एक्सिडेंट में युवक की मौत
नोएडा : महामाया फ्लाईओवर के पास सड़क दुर्घटना में रविवार रात एक युवक की मौत हो गई। सड़क किनारे घायल पड़ा होने की किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना दी। पीसीआर ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सेक्टर-49 पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मृतक की पहचान मूल रूप से गोरखपुर के रहने वाले अनुरुद्ध भंडारी के रूप में हुई है। अनुरुद्ध यहां पर अकेला ही सेक्टर-44 छलेरा में किराए पर रहता था। वह पेंटर का काम करता था।


18/09/2012 भाजपा कार्यकर्ता 100 स्थानों पर सरकार के पुतले फूंकेंगे, एफडीआई, रसोई गैस, डीजल, बिजली के मुद्दों को लेकर 20 सितम्बर को दिल्ली महाबंद
नई दिल्ली, 17 सितम्बर। मल्टीब्रांड रिटेल में 51 प्रतिषत विदेषी निवेष (एफडीआई) की छूट देने, रसोई गैस, डीजल के दाम बढ़ाने, दिल्ली में बिजली के दामों में अप्रत्याषित वृद्धि के जानलेवा फैसलों के विरोध में भाजपा ने 20 सितम्बर को भारत बंद का निर्णय किया है। इस दिन दिल्ली के सभी औद्योगिक-व्यापारिक प्रतिश्ठान बंद रहेंगे। यह जानकारी देते हुए भाजपा दिल्ली प्रदेष अध्यक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रो. विजय कुमार मल्होत्रा ने बताया कि इन खतरनाक फैसलांे से कांग्रेस सरकार के खतरनाक इरादों की झलक मिलती है। 20 सितम्बर को भाजपा के राश्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी, एनडीए संयोजक षरद यादव, मुख्तार अब्बास नकवी, विजेन्द्र गुप्ता और प्रो. विजय कुमार मल्होत्रा करोल बाग में व्यापारियों की सभा को सम्बोधित करेंगे।

18/09/2012 बेरोजगार बीएड अध्यापकों ने दी संघर्ष की चेतावनी
रूपनगर ( पियूष ) महाराजा रणजीत सिंह बाग में सोमवार को जिले के बेरोजगार बीएड अध्यापकों की अहम बैठक हुई। इस मौके पर बेरोजगार अध्यापकों से जुड़े मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।

18/09/2012 भारी वाहनों के गुजरने पर लगा ब्रेक
रूपनगर ( पियूष ) सोलखियां टोल टैक्स बचाने के चक्कर में मोरिंडा-रूपनगर वाया काईनौर मार्ग से गुजरने वाले भारी वाहनों पर अब टोल टैक्स का बोझ पड़ने वाला है। क्योंकि गांव बहरामपुर जिमीदारी के पास से गुजरती भाखड़ा नहर के पुल पर भारी वाहनों के गुजरने पर अकुंश लगाने के लिए बेरीकेड लगा दिए गए हैं। जिसकी वजह से जल्द ही यहां से गाड़ियों के आवागम पर प्रतिबंध लग जाएगा। जिला मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार अग्रवाल पहले ही पुल की क्षमता के मद्देनजर भारी वाहनों के गुजरने पर पाबंदी के आदेश जारी कर चुके हैं। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के बावजूद भारी वाहनों का गुजरना बदस्तूर जारी है।


18/09/2012 protest against FDI by workers of Swadeshi Jagaran Manch, Delhi at Seelam pur Metro Station...
protest against FDI by workers of Swadeshi Jagaran Manch, Delhi at Seelam pur Metro Station...


17/09/2012 सिलिंडर बदलने पर नहीं मिलेगी गैस
हापुड़ : गैस की बढ़ती कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए भारत पैट्रोलियम ने साफ किया है कि सिलिंडर बदलने पर उपभोक्ता को गैस नहीं दी जाएगी। अब गैस सप्लाई करने वाले हॉकर सिलिंडर देते समय उसका नंबर भी गैस बुक में अंकित करेंेगे। इसके बाद सिलिंडर देने से पहले हॉकर उसका नंबर मिलाएगा। नंबर नहीं मिलने पर उपभोक्ता को गैस नहीं दी जाएगी।


17/09/2012 किसानों के लिए टोल फ्री करने की मांग
जेवर : यमुना एक्सप्रेस-वे पर जेवर इंटरचेंज के पास रविवार की सुबह राष्ट्रीय किसान यूनियन और आरएलडी ने मिलकर धरना-प्रदर्शन किया। किसानों ने यमुना एक्सप्रेस-वे को किसानों के लिए टोल फ्री करने की मांग की। एसडीएम और सीओ ने मामले में 19 तारीख को प्राधिकरण से बात करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ। इस बीच प्रदर्शनकारियों ने जेवर में बस अड्डे का निर्माण कराने की मांग भी की। धरने में राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश अध्यक्ष बाबा हरदेव, जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी व राष्ट्रीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष इकपाल सिंह सिवाच, किशन पाल, विजय पाल, समय सिंह आदि शामिल थे। मौके पर पहुंचे एसडीएम बच्चू सिंह व सीओ राजकुमार मिश्र ने किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगे प्राधिकरण के सामने रखी जाएगी।


17/09/2012 डीजल के बढ़े दाम से रेलवे भी होगा बेहाल
नई दिल्ली डीजल की कीमत में पांच रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी का बड़ा असर रेलवे पर पड़ना वाला है। रेलवे को अब हर साल 1250 करोड़ रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे। इससे आम आदमी की जेब कटेगी। ट्रांसपोर्टरों द्वारा भाड़ा बढ़ाने के फैसले के साथ ही रेलवे की तरफ से मालभाड़ा बढ़ाने की अटकलें शुरू हो गई हैं। अगर रेलवे मालभाड़ा बढ़ाता है तो खाद, लोहा और सीमेंट के दाम बढ़ना भी तय है। रेलवे बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक, रेलवे में हर साल करीब ढाई सौ करोड़ लीटर डीजल की खपत होती है। सीधे तौर पर बात करें तो रेलवे को अब हर साल 1250 करोड़ रुपये अधिक खर्च करने होंगे। मोटे तौर पर करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये रोज का खर्च बढ़ेगा। पहले से ही आर्थिक तंगी झेल रहे रेलवे के लिए यह बड़ा झटका होगा।


17/09/2012 हजारे ने केजरीवाल से बनाई दूरी!
नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाले समूह की राजनीतिक महात्वाकांक्षा से खुद को दूर करने का संकेत देते अन्ना हजारे ने रविवार को कहा, राजनीति लोगों को बेहतर भविष्य नहीं देगी। उनके साथ भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम से जुड़ने की योजना बना रहे लोगों को रालेगण सिद्धि में संपर्क करने को कहा है।


17/09/2012 विधान परिषद गठन अगली सरकार में!
जयपुर। प्रदेश में विधान परिषद के गठन का सेहरा अगली सरकार के माथे ही बंधता नजर आ रहा है। संसद का मानसून सत्र समाप्त हो चुका है, लेकिन अभी तक विधान परिषद के गठन को केन्द्रीय केबिनेट की मंजूरी नहीं मिल पाई है। संसद का शीतकालीन सत्र दिसम्बर-जनवरी में आएगा और उस समय यह प्रस्ताव पारित हो भी गया तो गठन की प्रक्रिया इतनी लम्बी है कि पूरी होते-होते प्रदेश में विधानसभा चुनाव का समय आ जाएगा। प्रदेश में विधान परिषद के गठन का शगूफा पिछली सरकार ने अंतिम समय में छेड़ा था। मौजूदा सरकार ने काम आगे बढ़ाते हुए विधानसभा से प्रस्ताव पारित करा दिल्ली भिजवा दिया।


17/09/2012 अब मनोरोगी भी बन पाएंगे सांसद
लंदन। अब मनोरोगी सांसद, जूरी और कंपनी के निदेशक बन सकते हैं। ब्रिटेन में हाउस ऑफ कॉमंस ने अनोखा कदम उठाते हुए सरकारी विधेयक में से गंभीर मानसिक बीमारी से ग्रस्त रहे लोगों को जूरी या कंपनी निदेशक पद पर काम करने से प्रतिबंधित किए जाने की व्यवस्था समाप्त कर दी है।


17/09/2012 ज़िन्दगीकापहलासाल
किसीनेसचहीकहाहै - बच्चेमाँकेपेटसेसीखकरहीपैदालेतेहैं. बच्चेजन्मलेनेकेपहलेनाभिरज्जूकेसहारेसांसलेतेहैंऔरसाथमेंयहभीसचहैकीउसदौरानमाँ-बापकेरहनसहनकाअसरबादमेंबच्चेपर दीखताहै. बच्चोकाशुरुआतीजीवन३सालोंतकएककुम्हारकीमिटटीकीतरहहोताहैजिसकाविकासमाँ-बापऔरघरकेबड़ोंकरतेहैं. हरघरकीपरिस्थितिऔरवातावरणअलगहोतेहैंपरयहहमारेऊपरहोताहैकीहमउन्हेंक्यासिखानाचाहतेहैंऔरउसीहिसाबसेहमेंअपनीरोज़मर्राकीजिंदगीकोबितानाचाहिए.


15/09/2012 अथॉरिटी के नोटिसों का दिखा असर
नोएडा बिल्डरों से बकाया वसूली के लिए अथॉरिटी की तरफ से चलाए गए अभियान का असर दिखने लगा है। फाइनैंस डिपार्टमेंट के सूत्रों की मानें तो 55 बिल्डरों को भेजे गए नोटिसों की एवज में अथॉरिटी को पिछले 3 महीने में लगभग 1 हजार करोड़ रुपये रेवन्यू के रूप में प्राप्त हुए हैं। अब अथॉरिटी जल्द ही ऐसे बिल्डरों की सूची तैयार करेगी , जिन्होंने नोटिस मिलने के बावजूद भी कोई पेमेंट नहीं किया है।


15/09/2012 ममता का विरोध ठेंगे पर, डीजल कीमतों पर PM बोले-ठीक कदम
नई दिल्ली। तमाम आलोचनाओं और टीएमसी के अल्टीमेटरम के बावजूद पीएम मनमोहन सिंह ने सरकार की नीतियों का जमकर बचाव करने की ठान ली है। पीएम ने डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी और एफडीआई के ऐलान के दो महत्वपूर्ण मुद्दों पर सरकार का बचाव किया। योजना आयोग की बैठक में बोलते हुए पीएम ने डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को सही दिशा में उठाया हुआ कदम बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि एफडीआई से देश के आर्थिक हालात सुधरेंगे। पीएम ने कहा कि देश भर में आर्थिक मंदी का दौर है। ऐसे में भारत की इकॉनमी पर भी असर पड़ा है।


15/09/2012 नए रूट पर दौड़ीं ऑरेंज बसें
नई दिल्ली ।। राजधानी में शुक्रवार से क्लस्टर बसों का एक और नया रूट शुरू हो गया है। रूट -2 के तहत 16 बसें चलेंगी , जिसमें रूट नंबर 405 के तहत बदरपुर बॉर्डर से मोरी गेट के लिए आठ बसें और रूट नंबर 405- ए के तहत आठ बसें बदरपुर बॉर्डर से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के बीच चलेंगी। अगले महीने क्लस्टर ( ऑरेंज कलर ) की 20 बसें और चलाया जाना प्रस्तावित है। फिलहाल राजधानी में 316 कलस्टर बसें चल रही हैं।