ads

02/08/2012 अनशन का नौवां दिन: अन्ना समर्थकों ने जागते हुए काटी पूरी रात
नई दिल्ली. टीम अन्ना के अनशन का आज नौवां दिन है। अन्ना समर्थकों को पुलिस कार्रवाई का डर था इसलिए उन्होंने जागते हुए पूरी रात काटी। पुणे में बुधवार शाम हुए बम धमाकों के बाद अनशन स्थल जंतर-मंतर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अन्ना हजारे ने कहा है कि जब तक मजबूत लोकपाल नहीं तब तक अनशन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अब सरकार से कोई बात नहीं होगी। चाहे प्रधानमंत्री ही क्यों न बुलाएं।


02/08/2012 अखिलेश ने यूपी को दी 61 अरब की योजनाओं की सौगात
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश को 61 अरब रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी है। बुधवार को अखिलेश ने अपने सरकारी आवास से गांवों के विकास के लिए 250 करोड़ रुपए से जनेश्वर मिश्र ग्राम विकास योजना की शुरूआत की। साथ ही आठ सरकारी महकमों की 26 सेवाओं की ई-डिलीवरी प्राप्त कराने के लिए स्टेट पोर्टल की भी शुरुआत की। इसके अलावा पब्लिक-प्राईवेट पार्टनरशिप के आधार पर चार अहम स्थानों पर राज्यमार्ग निर्माण, लखनऊ में तीन रेल उपरिगामी पुल, तीन विशिष्ट मंडियों, 111 अवस्थापना केंद्रों तथा नौ एग्रीकल्चरल मार्केटिंग हब बनाने की योजनाएं शुरू होंगी।

01/08/2012 पुणे के जे.एम. रोड इलाके में एक घंटे के अंदर कम तीव्रता के 5 ब्लास्ट हुए।
मुंबई।। पुणे बुधवार शाम को एक के बाद एक पांच धमाकों से दहल गया। पुणे के जे.एम. रोड इलाके में एक घंटे के अंदर कम तीव्रता के 5 ब्लास्ट हुए। इसमें एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है। तीन ब्लास्ट साइकल और एक कूड़ेदान पर हुआ। बम निरोधक दस्ते ने छठा बम डिफ्यूज कर दिया। ब्लास्ट के बाद महाराष्ट्र में हाई अलर्ट घोषित किय गया है। दिल्ली और मुंबई से एनआईए की टीम घटनास्थल की ओर रवाना हो गई हैं।


01/08/2012 सरकार इस बार टीम अन्ना से बात नहीं करेगी
नई दिल्ली।। जंतर-मंतर पर टीम अन्ना का अनशन आठवें दिन में प्रवेश कर चुका है और इसके जल्द खत्म होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। सरकार ने साफ कर दिया है कि वह इस बार टीम अन्ना से बात नहीं करेगी, वहीं अन्ना हजारे ने भी कहा कि वह किसी भ्रष्ट मंत्री से बात नहीं करेंगे और मरते दम तक अनशन जारी रखेंगे। इस गतिरोध के बीच अरविंद केजरीवाल, गोपाल राय और मनीष सिसौदिया की तबीयत ज्यादा बिगड़ने से अब सरकार और टीम अन्ना के बीच टकराव की नौबत आती दिख रही है। डॉक्टरों ने तीनों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी है, लेकिन टीम अन्ना अनशन पर अड़ी हुई है।


31/07/2012 चिदंबरम होंगे नए वित्त मंत्री, शिंदे गृह मंत्री
नई दिल्ली।। प्रेजिडेंट चुनाव के बाद केंद्रीय कैबिनेट में बड़ा फेरबदल किया जा सकता है। प्रणव के जाने से खाली हुई वित्त मंत्री की कुर्सी पी. चिदंबरम को सौंपी जा सकती है। वहीं ऊर्जा मंत्री सुशील कुमार शिंदे नए गृह मंत्री होंगे। कॉरपोरेट मामलों के मंत्री वीरप्पा मोइली को ऊर्जा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा जाएगा।


31/07/2012 मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे नॉर्दन, नॉर्दन-ईस्टर्न और ईस्टर्न ग्रिड में एक साथ खराबी आ गईं
नई दिल्ली।। नॉर्दर्न ग्रिड फेल होने के बाद इसे दुरुस्त हुए 24 घंटे भी नहीं गुजरे थे कि देश में फिर एक बार बिजली की अभूतपूर्व समस्या पैदा हो गई। मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे नॉर्दन, नॉर्दन-ईस्टर्न और ईस्टर्न ग्रिड में एक साथ खराबी आ गईं। तीन ग्रिडों में खराबी से उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, बिहार, असम, झारखंड और पूर्वोत्तर समेत 24 राज्यों में ब्लैक आउट हो गया।


31/07/2012 सुशील शिंदे संभालेंगे गृह मंत्रालय,चिदंबरम बनेंगे वित्त मंत्री ?
(प्रदीप महाजन ) सूत्रों ने ऐसी जानकारी दी। इसी हफ्ते के अंत में कैबिनेट फेरबदल की संभावना जताई जा रही है,ऊर्जा मंत्री सुशील कुमार शिंदे को नया गृह मंत्री और पी चिदंबरम को वित्त मंत्री और बनाया जा सकता है।इसके बाद कैबिनेट में भारी फेरबदल मानसून सत्र के बाद सितंबर में किया जा सकता है। गृह मंत्री बनाए जा जाने के बाद शिंदे को लोक सभा में यूपीए का नेता भी चुना जा सकता है। मालूम हो कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर प्रणब मुखर्जी के इस्तीफे के बाद से ही वित्त मंत्री की कुर्सी खाली है।


31/07/2012 बदसलूकी के लिए टीम अन्ना ने मांफी मांगी है
नई दिल्ली।। जंतर-मंतर पर अनशन के दौरान मीडिया के साथ सोमवार को हुई बदसलूकी के लिए टीम अन्ना ने मांफी मांगी है। अन्ना हजारे और अरविंद केजरीवाल ने अपने कार्यकर्ताओं व समर्थकों से अपील की कि वे किसी के साथ भी बदसलूकी न करें। अन्ना ने कहा कि अगर आगे किसी के साथ बदसलूकी हुई तो वह अपना आंदोलन रोक देंगे। उन्होंने कहा कि मीडिया अपना कान कर रहा है और हमें अपना काम करना चाहिए।


31/07/2012 जन लोकपाल बिल के लिए आनदोलन कर रहे अन्ना हजारे समर्थको की भारी भिड़ से टिम्म अन्ना के होसले बुलन्द।
जन लोकपाल बिल के लिए आनदोलन कर रहे अन्ना हजारे समर्थको की भारी भिड़ से टिम्म अन्ना के होसले बुलन्द।


30/07/2012 तमिलनाडु एक्सप्रेस में आग लगी, 25 की मौत
चेन्नै।। दिल्ली से चेन्नै जा रही तमिलनाडु एक्सप्रेस आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में एक बड़े हादसे का शिकार हो गई। ट्रेन के एस-11 डिब्बे में तड़के आग लग गई, जिसकी वजह से 25 लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है।


30/07/2012 नॉर्दन ग्रिड के फेल होने से पूरे उत्तर भारत में बिजली की सप्लाई ठप हो गई
नई दिल्ली।। नॉर्दन ग्रिड के फेल होने से पूरे उत्तर भारत में बिजली की सप्लाई ठप हो गई है। दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में बिजली की सप्लाई बिल्कुल बंद होने की खबर है। सोमवार की रात दो बजकर तीस मिनट से ही उत्तर भारत अंधरे में डूब गया।


30/07/2012 नॉर्दन ग्रिड के कल आधी रात से फेल हो जाने के कारण आज मेट्रो की सभी लाईनें बन्द रहेंगी
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बिजली आपूर्ति करने वाली नॉर्दन ग्रिड के कल आधी रात से फेल हो जाने के कारण आज मेट्रो की सभी लाईनें बन्द रहेंगी। मेट्रो प्रवक्ता ने बताया कि नॉर्दन ग्रिड से बिजली आपूर्ति शुरू होने के बाद ही मेट्रो सेवा चालू हो पाएगी। उन्होंने कहा कि बिजली आपूर्ति शुरू होने के बाद ही सभी लाईनों पर मेंट्रो उपलब्ध हो सकेगी। लेकिन इस बीच डीएमआरसी की तरफ से आई खबर के मुताबिक मेट्रो की 25 पीसदी सेवा को बहाल कर लिया गया है।


28/07/2012 कोल्ड्रिंक से भरा ट्रक पलटा तीन लोग घयाल
ग्रेटर नॉएडा में नही रुक रहा है तेज रफ़्तार का सिलसिला / मामला थाना सूरजपुर का है जहाँ तेज रफ़्तार की वजह से पेप्सी की ब्त्लों से भरा ट्रक पलट गया/ जिसमे ड्राइवर सहित तीन लोग मामूली रूप से घायल है /और लाखों रूपये का नुकसान हुआ है / माना जा रहा है के ये ट्रक बहुत तेज रफ़्तार से आरहा था गोल चक्कर से मोड़ते हुए ट्रक पलट गया /ट्रक को उठाने का प्रयास घंटो तक चला /


28/07/2012 आज नोएडा के सिटी सेंटर मेट्रो स्टेसन में मोउक ड्रील का आयोजन किया गया
आज नोएडा के सिटी सेंटर मेट्रो स्टेसन में मोउक ड्रील का आयोजन किया गया जिसमे नोएडा पुलिस फायर विभाग जिला अस्प्ताला समेत मेट्रो के सुरछा कर्मी भी मौजूद रहे हैं इस मौके पर आपातकालीन मौके पर केसे काम किया जाता हैं ये सिखाया गया अचानक ही मेट्रो स्टेसन में आपतकाल घोषित उसके बाद आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंच गयी और फिर दम्काल के कर्मी और अस्पताल कर्मी मौके पर पहुंचे और स्टेसन में घायल लोगो को एक एक कर बाहर निकाल ये सब एक मोउक ड्रील थी जिसका मक्सद ये था की किसी भी घटना के बाद केसे तयार रहना चाहिये हैं


27/07/2012 ट्रक खाई में गिरा, 16 अमरनाथ श्रद्धालुओं की मौत
जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में गुरुवार रात अमरनाथ श्रद्धालुओं को लेकर जा रहे एक ट्रक के गहरी खाई में गिरने से 16 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए।

27/07/2012 कंटेनर डिपो के पास एक एल पी जी के टेंकर में आग लगने से आस पास खड़े और ट्रको में लगी आग कई लोग जले
ग्रेटर नोएडा के दादरी रोड पर बने कंटेनर डिपो के पास एक एल पी जी के टेंकर में आग लगने से आस पास खड़े और ट्रको को भी आग की चपेट में ले लिया ..इस अग्नि काण्ड में कई ट्रक जलकर ख़ाक हो हो गए तो कई लोगो के जलने की सूचना है फिलहाल २लोगो की इस अग्निकांड में मौत हो गई है और 8 लोग गंभीर रूप से जले है ..आग की सूचना पर कई दमकल की गाड़िया मोके पर पहुची .


27/07/2012 घंटों रही ठप गूगल टॉक
गूगल की लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस गूगल टॉक बृहस्पतिवार को भारत समेत दुनियाभर में घंटों ठप रही। हालांकि शाम को इसे आंशिक तौर पर बहाल कर लिया गया।


27/07/2012 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ सकती है टीम अन्ना
समाजसेवी अन्ना हजारे ने इस बात से इंकार नहीं किया है कि वह 2014 के लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी भी बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें कुछ गलत नहीं है कि लोग अपने उम्मीदवारों को चुनें और उन्हें किसी एक पार्टी के बैनर तले लाया जाए।


27/07/2012 आजम के दबाव में झुकी पार्टी
लखनऊ। मंत्री पद से इस्तीफे की पेशकश करके समाजवादी पार्टी और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मुश्किलें बढ़ाने वाले कैबिनेट मंत्री आजम खान के दबाव में आकर उन्हें एक बार फिर से मेरठ का प्रभारी मंत्री बना दिया गया है।


27/07/2012 केजरीवाल, मनीष की तबीयत बिगड़ी
नई दिल्ली।। क्या अन्ना और उनकी टीम का जादू लोगों के सिर से उतर रहा है? जन लोकपाल और पॉलिटिकल सिस्टम के शुद्धिकरण को लेकर बुधवार से शुरू हुए टीम अन्ना के अनशन का गुरुवार को दूसरा दिन है और भीड़ नदारद है। अनशन के पहले दिन उम्मीद से कम भीड़ जुटी, तो गुरुवार को दोपहर तक अनशन स्थल पर गिने-चुने लोग ही नजर आए।


26/07/2012 टीम अन्ना के अनशन का दूसरा दिन, भीड़ गायब
नई दिल्ली।। क्या टीम अन्ना का जंतर-मंतर पर चल रहा अनशन मुंबई की तर्ज पर फ्लॉप होने जा रहा है? जन लोकपाल और पॉलिटिकल सिस्टम के शुद्धिकरण को लेकर बुधवार से शुरू हुए टीम अन्ना के अनशन का आज दूसरा दिन है और भीड़ नदारद है।


25/07/2012 महामहिम प्रणब दा देश के 13वें राष्ट्रपति बने( PARDEEP MAHAJAN)
महामहिम प्रणब दा देश के 13वें राष्ट्रपति बने उन्होंने कहा की भारत की जनता का में शुक्रगुजार हु और मुझे जो सम्मान मिला उसका शुक्रिया, मेरा काम संविधान की रक्षा करना है और में अपना दायित्व निभाऊंगा( PARDEEP MAHAJAN) प्रणव दा को INS MEDIA OR ALL INDIA JOURNALIST FRONT की और से शुभकामनाये


25/07/2012 डंपर और टेंपो की टक्कर, 2 घायल
नोएडा : सेक्टर-71 चौराहे की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर और टेंपो की सोमवार शाम सर्फाबाद के तिराहे के पास टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही डंपर चालक और हेल्पर फरार हो गए जबकि टेंपो चालक और हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गए। सेक्टर-49 पुलिस ने दोनों को पास के हॉस्पिटल में एडमिट करा दिया है। सोमवार शाम सेक्टर-71 चौराहे की तरफ से डंपर सेक्टर-78 की तरफ जा रहा था। इस बीच सर्फाबाद तिराहे के पास डंपर की टक्कर सेक्टर-76 से आ रहे टेंपो से हो गई। इसमें टेंपो चालक नेपाल और साथी हेल्पर घायल हो गए। टेंपो चालक नेपाल की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस डंपर को जब्त कर चालक और हेल्पर के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।


25/07/2012 नॉएडा में लोगो ने बिजली कटोती पर किया बिबाद
नोएडा में लागातार हो रही बिजली कटौती के चलते आज नोएडा से बीजेपी के विधायक ने अपने समर्थको के साथ बिजली विभाग के अधिसाशी अभियंता का घेराव किया | नोएडा नो पवार काट जोन घोषित होने के बाबजूद यहाँ चार से पांच घंटे रिहासी इलाको में कटोती है और उद्योगों में यह काफी बिजली कटोती चल रही है | जिसके चलते इस बिजली कटोती के पीछे प्रदर्सन कर रहे बी जे पी विधायक इस प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया रहे है |


25/07/2012 प्रणब देश के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के बाद पदभार ग्रहण कर लेंगे
नई दिल्ली। प्रणब मुखर्जी के लिए आखिरकार वो पल आ ही गया जिसका वो बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे। बुधवार को प्रणब देश के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के बाद पदभार ग्रहण कर लेंगे। प्रणब मुखर्जी, सुबह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि राजघाट के साथ-साथ इंदिरा गांधी की समाधि शक्तिस्थल और राजीव गांधी की समाधि वीरभूमि जाएंगे।


24/07/2012 सूफीयाना पेटिंग
चंदन शर्मा कैनवस पर तुलिका के माध्यम से अपनी कला के जौहर दिखाने वाली वाली कलाकार फरखन्दा खान इस बार अपनी कला चि़त्रों के साथ दिल्ली में लौट रही है। इनकी विविधतापूर्ण कलाकृतियों की प्रदर्शनी आईफैक्स आर्ट गैलरी में 8 अगस्त तक चलेगी। कलाकार फरखन्दा खान ने बताया की मैेनेे अलीगढ़ यूनीवर्सिटी से पेटिंग में मास्टर डिग्री प्राप्त की है, मेरा


24/07/2012 कालोनी वासियों ने की रेलवे प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी
हापुड़-रेलवे प्रशासन द्वारा मेरठरोड स्थित दिल्ली व मेरठ रेलवे फाटक दीवार खड़ी कर रास्ता बंद करने के विरोध में मोदी नगर रोड स्थित कालोनीवासियोंने एकत्र होकर रेलवे प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन व नारेबाजी की। मौके पर पहुंची नगर पालिकाध्यक्ष ने लोगों को आश्वासन दिया कि वह इस सम्बंध में सम्बंधित अधिकारियों से वार्ता कर समस्या का समाधान करायेंगी।


24/07/2012 डॉ वालिया दिल्ली के मुख्यमंत्री और शीला दीक्षित देश की अगली गृह मंत्री
डॉ वालिया दिल्ली के मुख्यमंत्री और दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित देश की अगली गृह मंत्री बन सकती हैं. उच्च पदस्थ सूत्रों की अगर मानें तो कैबिनेट के आगामी फेरबदल में शीला दीक्षित को गृह मंत्रालय का कार्यभार सौंपा जा सकता है.और डॉ वालिया को दिल्ली की कमान दी जा सकती है


24/07/2012 जूनियर हाई स्कूल की शेष किताबें पहुंची नगर शिक्षा अधिकारी कार्यालय -आज से किया जायेगा स्कूलों में किताबों का वितरण
नगर में संचालित जूनियर हाई स्कूलों में पढऩे को दी जाने वाली शेष पुस्तकें भी नगर शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंच गयी है। मंगलवार से इन किताबों का स्कूलों में वितरण किया जायेगा। जिससे बच्चों की पढ़ाई भी ठीक प्रकार से हो सकेगी।


24/07/2012 प्राचीन सबलीमंदिर सहित अन्य मंदिरों में लगी श्रद्घालुओंकी भीड़ - आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए मंदिर में लगे है सीसीटीवीकैमरे
हापुड़,गढ़मुक्तेश्वर श्रावण मास के तीसरे सोमवार को भगवान शिव की पूजा अर्चना करने के लिए तड़के ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने पूजा अर्चना कर जयकारे लगाये। जिससे वातावरण शिवमयहो गया। लोगों ने विभिन्न स्थानों पर भंडारे का आयोजन किया,जहां सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।